Sunday, 9 November 2014

महापौर स्नेहल आंबेकर के.ई.एम अस्पताल का दौरा कर डेंगु पिडित व अन्य मरीजो से मुलाकात की


महापौर स्नेहल आंबेकर के.ई.एम अस्पताल का दौरा कर डेंगु पिडित व अन्य मरीजो से मुलाकात की
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/ मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर ने परेल स्थित के.ई.एम अस्ताल का रविवार को दौरा कर डेंगु पिडित के शाथ-शाथ अन्य मरीजो से मुलाकात कर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी लेने के बाद अस्पताल प्रशासन से किये गये उपाय योजना की जानकारी प्राफ्त करने के बाद  अतिदक्षता कक्ष व बाल मरीजो के वॉड में भी गयी और मरीज व उनके रिश्तेदारो से पुछ-ताछ कर महापौर स्नेहल आंबेकर ने कहा की अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले दवाईया और पुर्ण उपचार ले और डॉक्टरो के मार्गदर्शन में स्वास्थ का ध्यान रखे उक्त अवसर पर अस्ताल की अधिष्ठत्री डॉ. शुभांगी पारकर सहीत अन्य वैधकिय अधिकारी उपस्थित थे

पंखेशाह बाबा का संदल निकाला गया

पंखेशाह बाबा का संदल निकाला गया
(मोहम्मद मुकीम शेख)
मुंबई/ घाटकोपर पश्चिम स्तिथ पंखेशाह बाबा का सालाना गुस्ल नमाजे ईशा बाद कल हुवा और सलातो सलाम के बाद देश के तरक्की और अमन के लिए
दुवाए मांगी गयी और आज हर साल की तरह बाबा का संदल पंखेशाह दरगाह से शुरु होकर बाबा के चाहने वाले नात-सलाम पडते हुवे एल.बी.एस मार्ग, एम.जी.रोड से होते हुए राजावाडी होस्पीटल के पास हजरत मुकीम शाह बाबा के मजार पर फुलो की चादर चडाकर सलाम पडा गया और वापस उसी रास्ते से होते हुवे संदल पंखेशाह बाबा के मजार पर पहुचा वहा पर बाबा के मजार पर संदल लगाया गया और फुलो की चादर चडाकर सभी भारतीय नागरीकों के लिए दुवाए मांगी गयी संदल में पंखेशाह बाबा दरगाह के ट्रस्टी अब्दुल लतीफ खान, शादाब चाऊस, शहजाद चाऊश, व इरफान शेख, अबू शेख, असरफ अंसारी सहीत भारी संख्या मे जनसमुदाय उपस्तिथ था ( फाईल फोटो )

मुंबई/धारावी जय गणेश लेबर वैâम्प में डॉ.साएमा राशीद खान द्वारा संचालीत शिफा किल्नििग का मुख्यअतिथी महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा ) जेनेट डिसुजा के कर कमलो द्वारा फिता काटकर किया गया उक्त अवसर पर शाथ में अतिथी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( अल्पसंख्यक विभाग ) सचिव व पत्रकार मोहम्मद मुकीम शेख, दक्षिण-मध्य मुंबई कांग्रेस अ.वि.के जिला अध्यक्ष मिर्जा अबू उबैद, डॉ.साएमा राशिद खान, डॉ. शबाना खान, राशिद खान, हारुन खान सहीत अनेक डॉ.व समाजसेवी संगनठन के अनेक मान्यवर उपस्थित थे

मुंबई/धारावी जय गणेश लेबर वैâम्प में डॉ.साएमा राशीद खान द्वारा संचालीत शिफा किल्नििग का मुख्यअतिथी महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा ) जेनेट डिसुजा के कर कमलो द्वारा फिता काटकर किया गया उक्त अवसर पर शाथ में अतिथी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( अल्पसंख्यक विभाग ) सचिव व पत्रकार मोहम्मद मुकीम शेख, दक्षिण-मध्य मुंबई कांग्रेस अ.वि.के जिला अध्यक्ष मिर्जा अबू उबैद, डॉ.साएमा राशिद खान, डॉ. शबाना खान, राशिद खान, हारुन खान सहीत अनेक डॉ.व समाजसेवी संगनठन के अनेक मान्यवर उपस्थित थे