मुंबई / छत्रपती शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), अध्यछ -एम.एम शेख, प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), ने हज यात्रीओ को मुबारकबाद दी और हजयात्रियों को सम्बोधित करते हुवे कहा की अल्लाह के यहाँ हज के समय हम सभी लोगो के लिए दुवाए मांगे की देश में अमन और सुकून बना रहे खासकर कश्मीर में जो परेशानी आई है वह जल्द दूर हो उकत अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान, मुंबई प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), अध्यछ निजामुद्दीन राईन, ने भी हज यात्रियों को सम्बोधित किया सभी को हज के समय पड़ने वाली किताबे और जानमाज दिया गया उकत अवसर पर महाराष्ट्र हज कमिटी के मेम्बर सहित मुस्लिम समाज के अनेक मौलाना और पदाधिकारी उपस्तिथ थे सभी मान्यवरों को महाराष्ट्र स्टेट हज कमिटी के सदस्य और कार्यकर्म के सह. आयोजक हाजी इब्राहिम शेख "भाई जान " टोपी पहनाकर और पुष्पगुछ देकर ने स्वागत किया
Sunday, 14 September 2014
देश में अमन और सुकून बना रहे- एम. एम.शेख
मुंबई / छत्रपती शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), अध्यछ -एम.एम शेख, प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), ने हज यात्रीओ को मुबारकबाद दी और हजयात्रियों को सम्बोधित करते हुवे कहा की अल्लाह के यहाँ हज के समय हम सभी लोगो के लिए दुवाए मांगे की देश में अमन और सुकून बना रहे खासकर कश्मीर में जो परेशानी आई है वह जल्द दूर हो उकत अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान, मुंबई प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), अध्यछ निजामुद्दीन राईन, ने भी हज यात्रियों को सम्बोधित किया सभी को हज के समय पड़ने वाली किताबे और जानमाज दिया गया उकत अवसर पर महाराष्ट्र हज कमिटी के मेम्बर सहित मुस्लिम समाज के अनेक मौलाना और पदाधिकारी उपस्तिथ थे सभी मान्यवरों को महाराष्ट्र स्टेट हज कमिटी के सदस्य और कार्यकर्म के सह. आयोजक हाजी इब्राहिम शेख "भाई जान " टोपी पहनाकर और पुष्पगुछ देकर ने स्वागत किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment