मुंबई से हज यात्रियों की पहली जहाज रवाना
मुंबई / छत्रपती शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हज यात्रीओ को मुबारकबाद दी गयी और हज के समय पड़ने वाली किताबे और जानमाज दिया गया अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), अध्यछ -एम.एम शेख, प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक ), अध्यछ निजामुद्दीन राईन,व हज कमिटी के मेम्बर मुस्लिम समाज के अनेक मौलाना और पदाधिकारी उपस्तिथ थे सभी मान्यवरों को महाराष्ट्र स्टेट हज कमिटी के सदस्य और कार्यकर्म के सह. आयोजक हाजी इब्राहिम शेख "भाई जान " टोपी पहनाकर और पुष्पगुछ देकर ने स्वागत किया
No comments:
Post a Comment