Friday, 12 June 2015

पानीपूर्ति को लेकर नागरीको को परेशान होने की जरुरत नहीं

पानीपूर्ति को लेकर नागरीको को परेशान होने की जरुरत नहीं
संवाददाता
मुंबई । मुंबई को पानीपूर्ति करने वाले तालाबों में पिछले साल की तुलना में अधिक पानी जमा है  इसलिए मुंबई के नागरीको को चिंता करने की जरुरत नहीं है । लेकीन एक महीना बरसात न होने पर मुंबई के नागरीको को पानी कटौती का सामना करना पड़ सकता है । यह जानकारी मनपा अतिरिक्त आयुक्त श्रीनिवास ने स्थायी समिति की बैठक में दी है ।
         गौरतलब है कि मुंबई महानगर को तानसा , मोडक, तुलसी, विहार, भातसा, अपर वैतरणा व मध्य वैतरणा इन सात झीलो से पानी की आपूर्ति की जाती है । इन सात झीलों द्वारा रोज लगभग ३७५० एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है । पानीपूर्ति करने वाले झीलों में ५३ दिन का पानी शेष बचा है । वर्तमान में इन झीलो में कुल २ लाख १ हजार १०६ एमएलडी पानी शेष बचा है । जबकि पिछले साल इस कालावधि में लगभग  १ लाख ९७ हजार ८४ एमएलडी पानी शेष बचा था । इससे पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पानी अधिक जमा है । प्राप्त संख्या के अनुसार मोडक सागर में ५३१७७ एमएलडी पानी जमा है साथ ही तानसा में ११७७० एमएलडी , विहार तालाब में ५८७ एमएलडी , तुलसी तालाब में २०४३ एमएलडी , भातसा में ३०९४४ एमएलडी व मध्य वैतरणा में १०२५८५ एमएलडी पानी जमा है । बता दें की कल स्थायी समिति की बैठक में भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने इस वर्ष कम  बरसात होने पर मनपा द्वारा क्या तैयारी की गई  है इसका खुलासा किये जाने की मांग की । जिसपर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त श्रीनिवास ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक पानी जमा है । मुंबई के नागरीको  को पानी को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है । यदि एक महीना बरसात नहीं होगी तो इस संदर्भ में एक बैठक ली जायेगी । ३० जून तक पानी की स्थिति का सर्वेक्षण कर पानी कटौती व कृत्रिम बारिश करने के पर्याय पर विचार किये जाने का स्पष्ट किया है ।

No comments:

Post a Comment