मुंबई / घाटकोपर के लिटिल फ्लावर इंग्लिश हाई स्कूल द्वारा आयोजित खेल महोस्तव के विधाथियों ने रंगा -रंग सांस्कृतिक व् दॆश भक्ति का नृत्य पेश कर उपस्तिथ मुख्य अतिथि मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशर खालिद का मनमोह लिया और हजारो उपस्तिथ जनसमुदाय ने तालिया बजाकर विधाथियों का उत्साह बढ़ाया फ्लावर इंग्लिश हाई स्कूल कि प्रिंसपल व् राजमंत्री (उपाध्यक्ष ) राज्य अल्पसंख्यक आयोग जेनेट डिसूजा के मार्गदर्शन में स्कूल के टीचरो ने खेल महोस्तव को सफल बनाये जाने के लिए अथक पर्यास किया था
No comments:
Post a Comment