Thursday, 21 May 2015

नाले सफाई में ठेकेदारो की अनियमिता भाजपा स्थायी समिती में उठाएगी- अ‍ॅड आशिष शेलार

नाले सफाई में ठेकेदारो की अनियमिता भाजपा स्थायी समिती में उठाएगी- अ‍ॅड आशिष शेलार
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/ मुंबई के नाले सफाई का काम करते हुए ठेकेदार जो संख्या दे रहे है उसमे सच्चाई नही दिखाई पड रही है. नाले से निकाले गए किचड का वजन काटे की रसीद अनेक  ठेकेदार दिखाते नही है. जिसके चलते इसमे पारदर्शकीता नही है. अब इस प्रकरण में भाजप के नगरसेवक और पदाधिकारी स्थायी समितीके बैठकमें महापालिका प्रशासनाको जवाब पुछेगी यह जानकारी मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक अ‍ॅड आशिष शेलार ने दिया.
गौरतलब है की मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक अ‍ॅड आशिष शेलार और उपमहापौर अलका केरकर ने पूर्व और पश्चिम उपनगर के नालेसफाई की लगातार दो दिन  निरीक्षण किया. पालिका अधिकारीयो की उपस्थिती में कल २० मई को मिठी नदी, कामगार नगर,  माहूल खाडी, घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड स्थित देवनार नाला,  सोमय्या नाला,  लक्ष्मीबाग नाला,  नाहूर नाला,  नानेपाडा नाला इन  नालो का मुआयना किया. व गुरुवार को पश्चिम उपनगरके गझदर बांध स्थित एसएनडीटी नाला  से दोपहर दो बजे  से निरीक्षण दौरे की सुरूवात हुयी इसके बाद  अंधेरी स्थित इरला नाला, मोगरा नाला, गोरगाव स्थित पिरॅमल नाला, मालाड लिंक रोड स्थित रामचंद्र नाला,  बोरीवली स्थित म्हात्रे नाला सहीत दहिसर और पोयसर नदी का निरीक्षण किया गया. इस दौरे में विधी समिती अध्यक्ष महेश पारकर,  सुधार समिती अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे,  आरोग्य समिती अध्यक्ष सुनिता यादव, नगरसेवक ज्ञानमुर्ती शर्मा, दिलीप पटेल, राम बारोट, राजश्री शिरवाडकर,  समिता कांबळे और विधायक मनिषा चौधरी आदी नगरसेवक शामिल हुए थे.
न्नाले से निकाले गए किचड का किस वजन  काटेपर किया जाता है ? उसकी रसीद दिखाए?  जिस वजन काटेपर यह किचड वजन किया जाता है उस काटे पर फोन कर तहकीकात कर विधायक शेलार ने जो संख्या ठेकेदार बतारहे उसकी सच्चाई जाच कर देखने का प्रयत्न इस समय किया. अनेक ठेकेदारो ने रसीद दिखाने में असमर्थता  दिखाई. व  कुछ  वजन काटेपर फोन  न लगने के चलते इस संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शकीता  न होने का विधायक आशिष शेलार के ध्यान में आने पर समाधान व्यक्त  किया जाए इस तरह का काम हुवा ही नही. अब इस प्रकरण का भाजपाके नगरसेवक और पदाधिकारी स्थायी समितीके बैठक में महापालिका प्रशासन से जवाब पुछेगी.इन संपूर्ण कामोका नियोजन महापालिका अधिकारीयों ने अच्छी पद्धतीसे किया होता तो  ठेकेदार जिस पद्धतीसे काम कर रहे है उसमे शंका करने की बात है. स्वभाविक रुप से  मुंबईकरो के तरफ से भाजपा नगरसेवक और पदाधिकारी प्रशासन से जवाब मांगेगे और उसका  उत्तर महापालिका प्रशासन देगी यह अपेक्षा इस समय विधायक शेलार ने व्यक्त किया. बरसात शुरु होने तक ठेकेदार काम नियमित कर रहा है कि नही इसपर प्रशासन के अधिकारीयो के साथ भाजपा नगरसेवको को भी ध्यान देने का निर्देश उन्होने दिया..  

No comments:

Post a Comment