बोगदा चाल को लेकर मनपा व सत्ताधारी ने किया वायदा खिलाफी
बिल्डर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नही
संवाददाता
मुंबई । परेल के बोगदा चाल के निवासीयो ने बुधवार को मुंबई महानगर पालिका मुख्यालय में आंदोलन किया था । उस समय प्रशासन व सत्ताधारी शिवसेना के नेताओं ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने का वायदा किया था उसके बावजुद किसी तरह की कार्रवाई न कर बिल्डर के साथ बैठकर उसी की तरफ से बात कर अपने बयान से पलटने का आरोप वाघिनी संघटना की अध्यक्षा ज्योति बडेकर ने मनपा प्रशासन व सत्ताधारियों पर लगाया है ।
गौरतलब है कि बोगदा चाल के निवासी बिल्डर की मनमानी रवैये व मनपा की अनदेखी किए जाने से परेशान होकर ३० अप्रैल से आंदोलन व भूख हड़ताल कर रहे है । इसके बावजुद मनपा द्वारा ध्यान न दिए जाने से बुधवार को मनपा मुख्यालय में तीव्र आंदोलन किया था जिसके बाद सत्ताधारी शिवसेना के नेताओं व मनपा अतिरिक्त आयुक्त श्रीनिवास द्वारा बैठक की गयी थी । जिसमे बिल्डर के अवैध निर्माणकार्य को रोकने, इमारत के बंद किये गेट को खोलने, बिल्डर के अवैध रूप से बने कार्यालय को तोड़ने का वादा किया था । जिसके बाद कल चाल का मुआयना करने पहुंची मनपा सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव सहित मालमत्ता विभाग के केवल एक अधिकारी उपस्थित था । मनपा अतिरिक्त आयुक्त व सभागृह नेता ने अपने दिए गए वायदे से पलटते हुए बिल्डर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की । जिसको लेकर निवासियों में क्रोध की भावना निर्माण हुई है । मनपा प्रशासन व शिवसेना नेताओ के पलटने से मनपा बिल्डरों के अवैध निर्माणकार्य पर मेहरबान होने की बात बडेकर ने कही है ।
No comments:
Post a Comment