घाटकोपर में पानी के पाईप लाईन को नुकसान पहुचाने पर एअरटेल कंपनी पर मनपा ने लगाया ४१ लाख दंड
संवाददाता
मुंबई/ एअरटेल कंपनी द्वारा मशिन से जमीन के निचे खुदाई करते समय पानी के पाईप लाईन तोडे जाने से पिछले चार दिनो से घाटकोपर में पानी सेवा वाधित था मनपा ने नुकशान भरपाई के लिए ४१ लाख का दंड एअरटेल कंपनी पे लगाया है।
गौरतलब है की एअरटेल कंपनी ४जी की लाईन बिछाने के लिए घाटकोपर में जमीन के निचे मशीन से खुदाई करते समय लगभग ७० मिटर १२ इंच की पानी की पाईप लाईन तोडे जाने से पिछले चार दिनो से घाटकोपर के निवासी पानी को लेकर परेशान थे इसके लिए काँग्रेस के तेज तरार नगरसेवक प्रविण छेडा ने शुक्रवार को स्थायी समिती में मामला पेश किया और एअरटेल कंपनी पर दंड लगाने और एफ आई आर किए जाने की मांग की छेडा की मांग पर मनपा प्रशासन ने एअरटेल कंपनी पर ४१ लाख का दंड लगाया गया और पानी विभाग के सहाय्यक अभीयंता प्रभु ने पंतनगर पुलिस चौकी जाकर नियमानुसार एअरटेल कंपनी पर एफ आई आर करवाया उक्त अवसर पर नगरसेवक प्रविण छेणा उपस्थित थे।
संवाददाता
मुंबई/ एअरटेल कंपनी द्वारा मशिन से जमीन के निचे खुदाई करते समय पानी के पाईप लाईन तोडे जाने से पिछले चार दिनो से घाटकोपर में पानी सेवा वाधित था मनपा ने नुकशान भरपाई के लिए ४१ लाख का दंड एअरटेल कंपनी पे लगाया है।
गौरतलब है की एअरटेल कंपनी ४जी की लाईन बिछाने के लिए घाटकोपर में जमीन के निचे मशीन से खुदाई करते समय लगभग ७० मिटर १२ इंच की पानी की पाईप लाईन तोडे जाने से पिछले चार दिनो से घाटकोपर के निवासी पानी को लेकर परेशान थे इसके लिए काँग्रेस के तेज तरार नगरसेवक प्रविण छेडा ने शुक्रवार को स्थायी समिती में मामला पेश किया और एअरटेल कंपनी पर दंड लगाने और एफ आई आर किए जाने की मांग की छेडा की मांग पर मनपा प्रशासन ने एअरटेल कंपनी पर ४१ लाख का दंड लगाया गया और पानी विभाग के सहाय्यक अभीयंता प्रभु ने पंतनगर पुलिस चौकी जाकर नियमानुसार एअरटेल कंपनी पर एफ आई आर करवाया उक्त अवसर पर नगरसेवक प्रविण छेणा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment