रिपब्लिकन पाट्री उल्हासनगर जिला अध्यक्ष पद पर भगवान भालेराव की निुयक्ती
संवाददाता
मुंबई/रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अे) के उल्हासनगर जिला अध्यक्ष पद पर नगरसेवक भगवान भालेराव कि आज अधिकृत नियुक्ती की घोष़णा की गयी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भगवान भालेराव ने आरपीआय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रामदास आठवले के बांद्रा स्थित संविधान में जाकर मुलाकात कर आशिर्वाद लिया उक्त अवसर पर रिपाई के ठाणे जिला निरीक्षक सुरेश बारसिंगे, उल्हासनगर के निरीक्षक डी.एम.चव्हाण आदि मान्यवर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment