मुंबई के डंपिंग ग्राउंड के संदर्भ में श्वेतपत्रिका तैयार कर मनपा सभागृह में पेश करने की मांग
संवाददाता
मुंबई । देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगातार आग लगाने की घटना हो रही है । इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए देवनार सहित अन्य डंपिंग ग्राउंड के संदर्भ में आगामी सभागृह की बैठक में श्वेत पत्रिका पेश करने की मांग शिवसेना नगरसेवक अवकाश जाधव ने की है ।
गौरतलब है कि मुंबई में डम्पिंग ग्राउंड की समस्या गंभीर होती जा रही है । वहीँ देवनार डम्पिंग ग्राउंड में लगातार लग रही आग ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है । मनपा द्वारा घनकचरा व्यवस्थापन विभाग को वर्ष 2012-13 में 1413 करोड़ रुपये, वर्ष 2013-14 में 1604 करोड़ रुपये, वर्ष 2014-15 में 1761 करोड़ रुपये, वर्ष 2015-16 में 2078 करोड़ रुपये व वर्ष 2016-17 के लिए 2852 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । पिछले पांच वर्षों में इस विभाग को दी जाने वाली राशि में दोगुना बढ़ोत्तरी किये जाने के बावजूद भी कचरों को नष्ट करने व प्रक्रिया में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है । 4 फरवरी 2016 को मनपा सभागृह की बैठक में देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के सन्दर्भ में चर्चा की गयी थी इस चर्चा के दौरान मनपा आयुक्त द्वारा कई सूचनाएं की गयी । किन्तु अब तक इन सूचनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का जाधव ने कहा है । मनपा ने स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2016-17 के बजट में 3693 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है । इसके अंतर्गत मुंबईकरों का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसलिए प्रदूषण कम करने व कचरों को शास्त्रोक्त पद्धति से किस तरह नष्ट किया जाए इस संदर्भ में विचार करने की मांग अवकाश जाधव ने की है । साथ ही आपात्कालीन व्यवस्थापन विभाग द्वारा जिस तरह नियम तय किया जाता है उसी के अनुसार डंपिंग के भी आपातकालीन नियम तय कर उस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए । प्रदुषण का स्तर कितना है यह दर्शाने वाले इलेक्ट्रॉनिक फलक डम्पिंग परिसर में लगाए जाने का जाधव ने कहा है । उच्च न्यायालय ने डंपिंग के संदर्भ में मनपा को जो फटकार लगाई है उसकी श्वेतपत्रिका आयुक्त द्वारा मनपा सभागृह में पेश करने के साथ ही उसकी प्रति उच्च न्यायालय व राज्य सरकार को भेजा जाए । लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए व डंपिंग मामले की पूरी जांच कर अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर कड़क कार्रवाई की जाए । श्वेतपत्रिका तैयार करने में व उपाययोजना में कितने दिनों का समय लगेगा इसकी तारीख जाहिर करने की मांग अवकाश जाधव ने की है ।
No comments:
Post a Comment