महापौर के विरोध में विरोधी पक्षों ने किया असहकार्य आंदोलन
संवाददाता
मुंबई । गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग में आग लगाने का सिलसिला नहीं थम रहा है । डंपिंग ग्राउंड में हो रही इस घटना के संदर्भ में मनपा विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने मनपा सभागृह में निवेदन करने देने की मांग की । जिसकी महापौर द्वारा अनदेखी की गयी । जिसका विरोध कर विरोधी पक्षों द्वारा घोषणाबाजी कर हंगामा किया गया । इस दौरान महापौर द्वारा बजट के अतिरिक्त खर्च को मंजूरी दे दी । जिसके बाद नाराज विरोधी पक्षों द्वारा सभी प्रस्तावों के संदर्भ में असहकार्य करते हुए मतदान करने की मांग की गयी ।
गौरतलब है कि गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगातार आग लगाने की घटना हो रही है । जिसके संदर्भ में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने निवेदन करने के लिए सभागृह की बैठक में मंजूरी मांगी जिसकी अनदेखी कर महापौर स्नेहल आंबेकर ने 4 फरवरी, 22 मार्च के साथ ही स्थायी समिति में इस विषय पर चर्चा किये जाने का स्पष्ट कर निवेदन करने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया । जिसे देखते हुए सभागृह में महापौर के विरोध में घोषणाबाजी कर सभी विरोधी पक्षों द्वारा हंगामा किया गया । इस हंगामे में महापौर द्वारा कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी । जिसके बाद विरोधी पक्षों द्वारा पतयेक प्रस्ताव पर मतदान करने की मांग कर कामकाज में असहकार्य आंदोलन करने का प्रयत्न किया गया । जिससे परेशान होकर महापौर द्वारा सभागृह कामकाज बंद करने का निर्णय लिया । सभागृह की बैठक के बाद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने महापौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया । साथ ही कहा कि तीन प्रतिशत कमीशन ना देने पर कांग्रेस को कम विकास निधि देने की बात कही ।
Wednesday, 30 March 2016
महापौर के विरोध में विरोधी पक्षों ने किया असहकार्य आंदोलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment