विकास निधि वितरण में कोई हस्तक्षेप ना करें- भाजपा
भाजपा ने शिवसेना पर साधा निशाना
संवाददाता
मुंबई । विकास निधि वितरण के संदर्भ में मुम्बई महापौर स्नेहल आंबेरकर द्वारा विवादास्पद बयान दिया गया है । जिसपर विरोधी पक्षों द्वारा महापौर के विरोध में घोषणाबाजी की गयी । जिसे देखते हुए महापौर पद यह शहर का संवैधानिक व सर्वोच्च पद होने व उसका सम्मान किये जाने का स्पष्ट कर शिवसेना व उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए विकास निधि के वितरण में पारदर्शकता लाये जाने का मनपा में भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने कहा है ।
गौरतलब है कि मुंबई महापौर स्नेहल आंबेकर ने विकास निधि का वितरण पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार किये जाने का विवादस्पद बयान दिया गया था । महापौर के इस वक्तव्य पर कल विरोधी पक्षों द्वारा स्थायी समिति की बैठक में जोरदार हंगामा किया गया । इस दौरान विरोधी पक्षों द्वारा विकास निधि का आसमान वितरण किये जाने का आरोप लगाया गया साथ ही महापौर द्वारा इस सन्दर्भ में माफ़ी माँगने की बात कही गयी । इस हंगामे के बाद सदस्यों द्वारा महापौर कार्यालय के बाहर विरोध में घोषणाबाजी की गयी । जिसपर भाजपा द्वारा अपनी भूमिका स्पष्ट की गयी । भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने कहा कि पक्षप्रमुख के आदेश या निर्देश पर असमान वितरण किये जाना गलत है । विकास निधि का वितरण का अधिकार सभागृह के नगरसेवकों व महापौर का है । इस अधिकार में किसी का भी हस्तक्षेप न किया जाए साथ ही इस तरह का कोई भी हस्तक्षेप भाजपा को मंजूर नहीं होने का स्पष्ट कर शिवसेना पर निशाना साधा है ।
भाजपा ने शिवसेना पर साधा निशाना
संवाददाता
मुंबई । विकास निधि वितरण के संदर्भ में मुम्बई महापौर स्नेहल आंबेरकर द्वारा विवादास्पद बयान दिया गया है । जिसपर विरोधी पक्षों द्वारा महापौर के विरोध में घोषणाबाजी की गयी । जिसे देखते हुए महापौर पद यह शहर का संवैधानिक व सर्वोच्च पद होने व उसका सम्मान किये जाने का स्पष्ट कर शिवसेना व उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए विकास निधि के वितरण में पारदर्शकता लाये जाने का मनपा में भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने कहा है ।
गौरतलब है कि मुंबई महापौर स्नेहल आंबेकर ने विकास निधि का वितरण पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार किये जाने का विवादस्पद बयान दिया गया था । महापौर के इस वक्तव्य पर कल विरोधी पक्षों द्वारा स्थायी समिति की बैठक में जोरदार हंगामा किया गया । इस दौरान विरोधी पक्षों द्वारा विकास निधि का आसमान वितरण किये जाने का आरोप लगाया गया साथ ही महापौर द्वारा इस सन्दर्भ में माफ़ी माँगने की बात कही गयी । इस हंगामे के बाद सदस्यों द्वारा महापौर कार्यालय के बाहर विरोध में घोषणाबाजी की गयी । जिसपर भाजपा द्वारा अपनी भूमिका स्पष्ट की गयी । भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने कहा कि पक्षप्रमुख के आदेश या निर्देश पर असमान वितरण किये जाना गलत है । विकास निधि का वितरण का अधिकार सभागृह के नगरसेवकों व महापौर का है । इस अधिकार में किसी का भी हस्तक्षेप न किया जाए साथ ही इस तरह का कोई भी हस्तक्षेप भाजपा को मंजूर नहीं होने का स्पष्ट कर शिवसेना पर निशाना साधा है ।
डंपिंग की समस्या से निपटने के लिए सरकार की ली जायेगी मदद
देवनार डंपिंग के सन्दर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को रिपोर्ट पेश किया गया है । डंपिंग की समस्या से निपटने मनपा द्वारा जो प्रयत्न किये जा रहे है उसपर केंद्रीय मंत्री असंतुष्ट है । वर्ष 2000 से घन कचरा व्यवस्थापन के संदर्भ में नियमावली बनाई गयी है । इस नियमावली का पालन न किये जाने से 1 लाख 20 हजार टन कचरा जमा हुआ है । कचरों को शास्त्रोक्त पद्धति से नष्ट करना मनपा के लिए संभव नहीं हो पाया है। जिसे देखते हुए अब डंपिंग की समस्या से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की मदद लिए जाने का कोटक ने कहा ।
देवनार डंपिंग के सन्दर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को रिपोर्ट पेश किया गया है । डंपिंग की समस्या से निपटने मनपा द्वारा जो प्रयत्न किये जा रहे है उसपर केंद्रीय मंत्री असंतुष्ट है । वर्ष 2000 से घन कचरा व्यवस्थापन के संदर्भ में नियमावली बनाई गयी है । इस नियमावली का पालन न किये जाने से 1 लाख 20 हजार टन कचरा जमा हुआ है । कचरों को शास्त्रोक्त पद्धति से नष्ट करना मनपा के लिए संभव नहीं हो पाया है। जिसे देखते हुए अब डंपिंग की समस्या से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की मदद लिए जाने का कोटक ने कहा ।
No comments:
Post a Comment