लैक्मे फैशन वीक के एक्सक्लूसिव अपडेट्स अब रोपोसो पर
~ रोपोसो बना लैक्मे फैशन वीक 2016 का अधिकृत सोशल मीडिया चैनल ~
मुंबई, 28 मार्च 2016: भारत का एकमात्र फैशन सोशल नेटवर्क को हाल ही में लैक्मे फैशन वीक समर / रिजॉर्ट 2016 (30 मार्च से 3 अप्रैल) का आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल तय किया गया है। इस मशहूर फैशन वीक का बेसब्री से इंतज़ार किया जाता है। देश के सोशल कैलेंडर का यह बेहद ख़ास आयोजन है जहां फैशन जगत के जानेमाने लोग और फैशन के कद्रदान एकजुट होते हैं और जहां अनुभवी व उभरते फैशन डिजाइनर एक मंच पर दिखाई देते हैं। फैशन जगत में रोपोसो की लोकप्रियता की वजह से इसे लाइव कवरेज, ट्रेंड अपडेट, कैम्पेन एक्सक्लूसिव वीडियोज आदि के लिए चुना गया है।
इस गठजोड़ पर रोपोसो के सह-संस्थापक अविनाश सक्सेना ने कहा, 'इस गठबंधन से हम बहुत रोमांचित है। यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि लैक्मे फैशन वीक ने फेसबुक, ट्विटर या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बजाय हमें अपना आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल चुना है। नए इन्नोवेशन और आगामी फीचर्स अपडेट के साथ हम अपने यूजर्स को लैक्मे फैशन वीक के दौरान बहुत ही व्यस्त रखेंगे। फैशन डिजाइनरों के साथ-साथ फैशन प्रेमी भी इस साल सिर्फ रोपोसो पर लैक्मे फैशन वीक की दिलचस्प, सम्पूर्ण और लाइव कवरेज देख पाएंगे।
नए ट्रेंड की तलाश करने वालों के लिए तो रोपोसो पर लॉगऑन करने की और भी ज्यादा वजह हैं। रोपोसो पर फैशन वीक के रियल टाइम और पर्दे के पीछे के सारे ऐक्शन दर्शाए जाएंगे। इसके लिए रोपोसो लैक्मे फैशन वीक के एक्सक्लूसिव वीडियोज पोस्ट किए जाएंगे, देश के प्रतिष्ठित डिजाइनर क्या प्रदर्शित कर रहें हैं इस बारे में नियमित रूप से पोस्ट किए जाएंगे तथा पुरे आयोजन की इर्द-गिर्द विशेष कैम्पेन चलाई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment