Monday, 27 April 2015

पत्रकारिता कोश" के 15वें अंक का विमोचन 4 मई को

पत्रकारिता कोश" के 15वें अंक का विमोचन मई को
मुंबई : आफताब आलम द्वारा संपादित भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के 15वें अंक का विमोचन आशीर्वाद संस्था द्वारा अजंता पार्टी हॉलगोरेगांव (पश्चिम) में सोमवारदिनांक मई, 2015 को सायं बजे होगा। संस्था के चेअरमैन बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्जइस अखिल भारतीय कोश के विमोचन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में कुंदन व्यास (संपादकजन्मभूमि)विश्वनाथ सचदेव (संपादकनवनीत)अश्विनी कुमार मिश्र (संपादकनिर्भय पथिक)बृजमोहन पांडेय (शहर संपादकनवभारत)श्रीनारायण तिवारी (संपादकदबंग दुनिया)संदीप शुक्ला(संपादक-महाराष्ट्रन्यूज एक्सप्रेस चैनल) तथा अभिजीत राणे (समूह संपादकमुंबई मित्र/वृत्त मित्र) उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक प्रेम शुक्ल करेंगे।
समारोह में सम्माननीय अतिथि के रूप में मोहिनी भड़कमकर (संयुक्त निदेशकमध्य प्रदेश सूचना केंद्र)अरुण श्रीवास्तव (उप महाप्रबंधकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया)शरद सावंत (चेअरमैनग्लोबल इंस्टीटय़ाझट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)सैयद सलमान (मुख्य कार्यकारी संपादकलेमन न्यूज चैनल)डॉ. हनीफ अंसारी (संपादककौमी पैगाम)शकील रशीद (फीचर संपादकउर्दू टाइम्स)देवेंद्र (बाला) आंबेरकर (विरोधी पक्ष नेतामुंबई महानगरपालिका)ए.के. सिंह (जनसंपर्क अधिकारीमध्य रेलवे)सुरेशचंद्र जैन (साहित्यकार व पूर्व राजभाषा अधिकारीनीटी)चंद्रशेखर शुक्ला (अध्यक्षलोकाधिकार सेवा समिति)आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पत्रकारिता कोश की सूचनाओं को एकत्र करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हिमांशु विश्वकर्मा तथा सलाम शेख को श्रेष्ठ सूचना ब्यूरो का सम्मान प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम की प्रस्तावना और स्वागत भाषण आशीर्वाद के निदेशक डॉ. उमाकांत बाजपेयी देंगे जबकि संचालन संस्था के सचिव डॉ. अनंत श्रीमाली करेंगे। आभार ज्ञापन कोश के सहायक संपादक राजेश विक्रांत करेंगे। कोश के सहायक संपादक अखिलेश मिश्र के अनुसार पत्रकारिता कोश का यह अंक मैगजीन आकार में प्रकाशित किया गया है जो 608 पृष्ठों पर आधारित है। इसमें देशभर के लेखकपत्रकारोंसंपादकों और मीडिया व साहित्य से जुड़ी विविध सूचनाओं को सम्मिलित किया गया है। यह कोश मीडिया व साहित्य से जुड़े लोगों के साथ-साथ सरकारी व निजी संस्थानोंउपक्रमोंसंगठनों के लिए बेहद उपयोगी है।

No comments:

Post a Comment