Friday, 24 April 2015

एसएचआरएम इंडिया ने एचआर टैक कॉन्फ्रेंस २०१५ का सफलतापूर्वक सम्पन्न

एसएचआरएम इंडिया ने एचआर टैक कॉन्फ्रेंस  २०१५ का सफलतापूर्वक  सम्पन्न

संवाददाता
मुंबई/ मानव संसाधन प्रबंधन के लिए समर्पित दुनिया की सबसे बड़ी संस्था सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएमन्) ने अपनी किस्म की पहली एसएचआरएम इंडिया एचआर टैक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस  एंड ऐक्सपोज़िशन’ का समापन किया। आज, मुंबई के पैलेडियम होटल में आयोजित यह एक दिवसीय सम्मेलन में ४५० प्रतिनिधि, १२० संगठनों से मध्यम व वरिष्ठ स्तर के एचआर प्रोफेशनल एवं कॉर्पोरेट लीडर तथा दुनिया भर के विख्यात अग्रणी विचारक एकत्र हुए। इस आयोजन में भाग लेने वालों को टैक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ तथा खास ढंग से तैयार किए गए । एसएचआरएम इंडिया की सीईओ अचल खन्ना ने कहा, ’’इस सम्मेलन में जानकारीपूर्ण और लाभकारी चर्चाएं हुईं जिनमें तीव्रता से विकसित होते व टैक्नोलॉजी से बढ़ते कॉर्पोरेट जगत में एचआर की अहम भूमिका पर विमर्श हुआ। मुझे विश्वास है कि सम्मेलन के दौरान वक्तव्यों एवं चर्चाओं के सत्रों तथा प्रदर्शनी में इंट्रैक्टिव डैमो व सिमुलेशन के द्वारा हम में से हर एक ने काफी कुछ सीखा ऐसा पहली बार हो रहा है कि टैक्नोलॉजी के असर के सूक्ष्म मूल्यांकन व विचार-विमर्श हेतु इस प्रकार का मंच बनाया गया जिससे एक जीवंत, प्रतिस्पर्धी एवं उत्पादक कार्यस्थल सुनिश्चित किया जा सके।’’ सम्मेलन के दौरान तीन बड़ी घोषणाएं भी हुईंः एसएचआरएम ने एक्सएल्आरएल, जमशेदपुर एवं टैलेंटऐज के सहयोग से एक इंटीग्रेटिड एचआर ऐक्ज़ीक्यूटिव सर्टिफिकेट प्रोग्राम लांच किया गया एसएचआरएम द्वारा ’सोशल मीडिया पर शीर्ष २५ भारतीय मानव संसाधन प्रभावक’ रिपोर्ट का लांच; तथा ग्रोन आउट द्वारा नेक्स्ट-जेन रैफरल हायरिंग टैक्नोलॉजी सॉल्यूशन का लांच। एचआर ऐक्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट प्रोग्राम मानव संसाधन प्रबंधन की विस्तृत समझ प्रदान करेगा और पेशेवरों को भविष्य में एचआर लीडरशिप की भूमिकाओं के लिए तैयार करेगा। शीर्ष २५ एचआर प्रभावक रिपोर्ट में अग्रणी एचआर पेशेवरों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर योगदान के बारे में जानकारी दी गई है तथा ग्रोन आउट द्वारा नया सॉफ्टवेयर टूल एचआर पेशेवरों को यह क्षमता प्रदान करेगा कि वे सभी पहलुओं पर ऑनलाइन स्पेस का इस्तेमाल करते हुए टैलेंट ऐक्विज़िशन को आसानी से मैनेज कर सकेंगे।



No comments:

Post a Comment