छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-पटना के बीच 16 सुपरफास्ट प्रीमियम विशेष गाड़ियॉं
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए मध्य रेल, मुंबई एवं पटना के बीच 16 प्रीमियम विशेष गाडियॉं चलाएगी। पूरा विवरण निम्नलिखित है।
गाडी संख्या 02053 प्रति मंगलवार दिनांक 5.5.2015 से 23.6.2015 तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से 0055 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 0800 बजे पटना पहुंचेगी।
गाडी संख्या 02054 प्रति बुधवार दिनांक 6.5.2015 से 24.6.2015 तक पटना से 1250 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1605 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, जबलपुर, छियोंकी और मुगलसराय।
संरचना: एक प्रथम वातानुकूलित सहित द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, दो तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, एक भोजनयान।
आरक्षण: दिनांक 5.5.2015 को मुंबई से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 02053 के लिए आरक्षण दिनांक 1.5.2015 से प्रारंभ होगा। शेष दिन प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 02053 के लिए आरक्षण 10 दिन एडवान्स रिजर्वेशन अवधि में (प्रस्थान करने वाले दिन को छोडकर) प्रारंभ होगा।
----------------------------------
No comments:
Post a Comment