Thursday, 31 March 2016
सोनी लिव दे रहा है कपिल शर्मा से मिलने का मौका
मथुरेतील ‘त्या’ हॉटेलचे सीसीटीव्ही फुटेज ताब्यात घ्या! विधानसभेतील विरोधी पक्षनेते राधाकृष्ण विखे पाटील यांची सरकारकडे मागणी
विकास निधि वितरण में कोई हस्तक्षेप ना करें- भाजपा भाजपा ने शिवसेना पर साधा निशाना
भाजपा ने शिवसेना पर साधा निशाना
संवाददाता
मुंबई । विकास निधि वितरण के संदर्भ में मुम्बई महापौर स्नेहल आंबेरकर द्वारा विवादास्पद बयान दिया गया है । जिसपर विरोधी पक्षों द्वारा महापौर के विरोध में घोषणाबाजी की गयी । जिसे देखते हुए महापौर पद यह शहर का संवैधानिक व सर्वोच्च पद होने व उसका सम्मान किये जाने का स्पष्ट कर शिवसेना व उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए विकास निधि के वितरण में पारदर्शकता लाये जाने का मनपा में भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने कहा है ।
गौरतलब है कि मुंबई महापौर स्नेहल आंबेकर ने विकास निधि का वितरण पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार किये जाने का विवादस्पद बयान दिया गया था । महापौर के इस वक्तव्य पर कल विरोधी पक्षों द्वारा स्थायी समिति की बैठक में जोरदार हंगामा किया गया । इस दौरान विरोधी पक्षों द्वारा विकास निधि का आसमान वितरण किये जाने का आरोप लगाया गया साथ ही महापौर द्वारा इस सन्दर्भ में माफ़ी माँगने की बात कही गयी । इस हंगामे के बाद सदस्यों द्वारा महापौर कार्यालय के बाहर विरोध में घोषणाबाजी की गयी । जिसपर भाजपा द्वारा अपनी भूमिका स्पष्ट की गयी । भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने कहा कि पक्षप्रमुख के आदेश या निर्देश पर असमान वितरण किये जाना गलत है । विकास निधि का वितरण का अधिकार सभागृह के नगरसेवकों व महापौर का है । इस अधिकार में किसी का भी हस्तक्षेप न किया जाए साथ ही इस तरह का कोई भी हस्तक्षेप भाजपा को मंजूर नहीं होने का स्पष्ट कर शिवसेना पर निशाना साधा है ।
देवनार डंपिंग के सन्दर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को रिपोर्ट पेश किया गया है । डंपिंग की समस्या से निपटने मनपा द्वारा जो प्रयत्न किये जा रहे है उसपर केंद्रीय मंत्री असंतुष्ट है । वर्ष 2000 से घन कचरा व्यवस्थापन के संदर्भ में नियमावली बनाई गयी है । इस नियमावली का पालन न किये जाने से 1 लाख 20 हजार टन कचरा जमा हुआ है । कचरों को शास्त्रोक्त पद्धति से नष्ट करना मनपा के लिए संभव नहीं हो पाया है। जिसे देखते हुए अब डंपिंग की समस्या से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की मदद लिए जाने का कोटक ने कहा ।
Wednesday, 30 March 2016
महापौर के विरोध में विरोधी पक्षों ने किया असहकार्य आंदोलन
महापौर के विरोध में विरोधी पक्षों ने किया असहकार्य आंदोलन
संवाददाता
मुंबई । गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग में आग लगाने का सिलसिला नहीं थम रहा है । डंपिंग ग्राउंड में हो रही इस घटना के संदर्भ में मनपा विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने मनपा सभागृह में निवेदन करने देने की मांग की । जिसकी महापौर द्वारा अनदेखी की गयी । जिसका विरोध कर विरोधी पक्षों द्वारा घोषणाबाजी कर हंगामा किया गया । इस दौरान महापौर द्वारा बजट के अतिरिक्त खर्च को मंजूरी दे दी । जिसके बाद नाराज विरोधी पक्षों द्वारा सभी प्रस्तावों के संदर्भ में असहकार्य करते हुए मतदान करने की मांग की गयी ।
गौरतलब है कि गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगातार आग लगाने की घटना हो रही है । जिसके संदर्भ में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने निवेदन करने के लिए सभागृह की बैठक में मंजूरी मांगी जिसकी अनदेखी कर महापौर स्नेहल आंबेकर ने 4 फरवरी, 22 मार्च के साथ ही स्थायी समिति में इस विषय पर चर्चा किये जाने का स्पष्ट कर निवेदन करने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया । जिसे देखते हुए सभागृह में महापौर के विरोध में घोषणाबाजी कर सभी विरोधी पक्षों द्वारा हंगामा किया गया । इस हंगामे में महापौर द्वारा कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी । जिसके बाद विरोधी पक्षों द्वारा पतयेक प्रस्ताव पर मतदान करने की मांग कर कामकाज में असहकार्य आंदोलन करने का प्रयत्न किया गया । जिससे परेशान होकर महापौर द्वारा सभागृह कामकाज बंद करने का निर्णय लिया । सभागृह की बैठक के बाद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने महापौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया । साथ ही कहा कि तीन प्रतिशत कमीशन ना देने पर कांग्रेस को कम विकास निधि देने की बात कही ।
Monday, 28 March 2016
उत्तराखंडमध्ये लोकशाहीचा गळा घोटण्याचा प्रयत्न- खा. अशोक चव्हाण
पानी लिकेज व चोरी रोकने के लिए मनपा ने विशेष दस्ता बनाया
संवाददाता
मुंबई / मुंबई के भितर पानी के पाईप लाईन से होने वाले लिकेज व चोरी रोके जाने के लिए विशेष दस्ता बनाया जा रहा है.
इस दस्ते को बनाये जाने के लिए प्रशासकीय मान्यता प्राफ्त हुयी है इस दस्ते में कर्मचारीयो को नियुक्त करने के बाद इस विशेष दस्ते का कार्य सुरू होगा. भविष्य में नागरिको कि शिकायत समय पर नोटीस देकर उसपर जल्द किया जा सके उसके लिए मनपा कॉलसेंटर बनायेगी जिसमें मुंबईकर अपने पानी के विषय में शिकायत कर सकते है.
गौरतलब है कि बरसात कम होने के चलते मुंबई को पानी वितरण करने वाले तलाव-झील में पानी कम जमा हुवा है. जिसमें पानी लिकेज के वजह से लाखो लिटर पानी बरबाद होता है.इसके लिए लिकेज होने वाले पानी के पाईप लाईन की जल्द मरम्मत किया जान जरुरी है.
पानी के पाईप लाईन से होने वाले लिकेज व चोरी का पैमाना
विभागस्तर पर कम करने के लिए एक हेल्प लाईन नंबर उपलब्ध करवाकर दिया जाए , यह मांग काँग्रेस के नगरसेवक रामआशिष गुप्ता ने चार महिने पहले किया था. इस मांग पर गंभीरता से विचार मनपा प्रशासन ने नही किया . जलअभियंता विभाग के पानी वितरण के विषय के सभी प्रकार के शिकायत पर गंभीरता से विचार करने के लिए व उसके बारे में अगली कार्यवाही व उसके लिए लगने वाला समय इस पर विशेष ध्यान रखा जाये, इसके लिए जलवितरण सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत २४ घंटे ७ दिन कॉल सेंटर बनाये जाने के लिए टेंडर बनाए जाने का कार्य आखरी टप्पे पर है यह जाकारी जलअभियंता अशोक तवाडिया ने दिया. आने वाले आर्थिक वर्ष में यह कॉल सेंटर कार्यान्वित किया जाने वाला है. पानी चोरी को ध्यान में रखकर वार्ड वाईज
अनधिकृत पानी की लाईन खोजकर कारवाई किया जाता है. २२ से २७ फरवरी इस समय चलाये गए विशेष मुहीम में लगभग १४०० अनधिकृत पानी की लाईन काटा गया है. जिसमे शहर के २९८, पूर्व उपनगर के ५६३ और पश्चिम उपनगर के ६०२ अनधिकृत पानी के कनेक्शन का समावेश है.पानी के पाईप लाईन का निरीक्षण करके और मिले शिकायत पर लिकेज मरम्मत किया जाता है. जिसके अनुसार पिछले महिनें में लगभग साडेतीन हजार लिकेज दुरुस्त किया गया है.इसमें शहर के ९२९, पूर्व उपनगर में १३८६ और पश्चिम उपनगर में १४५७ इतने लिकेज मरम्मत कर दुरुस्त किया गया है.