Thursday, 4 February 2016

कारदेखो एकोलेड्स 2015 अवार्ड्स घोषित

कारदेखो एकोलेड्स 2015 अवार्ड्स घोषित

~ टॉप कारों में रेनॉल्ट क्विड, मारुती सुज़ुकी बलेनो, हुन्दै क्रेटा ~

मुंबई, 4  फरवरी 2016: भारत के अग्रणी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल पोर्टल कारदेखो डॉट कॉम ने हाल ही में कारदेखा एकोलेड 2015 के सफल परिणामों की घोषणा की है। यह उपयोगकर्ता द्वारा प्रेरित वार्षिक पुरस्कार हैं। इसकी श्रेणियों में 2015 में लॉन्च हुए नए वाहन अथवा फेसलिफट्स सभी को पेश किया जा रहा है तथा शीर्ष नामांकित वाहनों को कारदेखो पोर्टल पर मिली व्यूवरशिप के आधार पर चुना गया। 

कारों के बीच रेनॉल्ट क्विड साल की बजट हैचबैक कारों में अग्रणी थी, उसे इस श्रेणी में 70% वोट मिले। जबकि मारूति सुजुकी की बलेनो ने साल का प्रीमियम हैचबैक कार का खिताब 49% वोटों के साथ अपने नाम किया। मारूति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर नए सफल चेहरे के रूप में उभरी, वहीं सेडान ऑफ़ द ईयर 34% वोटों के साथ रही, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी की फास्ट ग्रोइंग श्रेणी का खिताब हुन्दै क्रेटा ने जीता, उसे 63% वोट मिले। 

अर्तिगा के साथ मारुती सुजुकी ने एमयूवी ऑफ़ इयर का खिताब भी अपने नाम किया। इसे इस श्रेणी में 67% वोट मिले। वहीँ दूसरी और महिंद्रा XUV 500 ने एसयूवी ऑफ़ दा इयर श्रेणी में सभी प्रतियोगिता के खिताब अपने नाम किये। सबसे ज्यादा देखी गई लग्जरी सेडान ऑफ़ दा इयर ऑडी A6 रही, जिसे 48% वोट मिले। जो इस श्रेणी की अन्य कारों से ज्यादा थे। 

लग्जरी एसयूवी ऑफ़ दा इयर पुरस्कार लैंडरोवर डिस्कवरी स्पोर्ट को 33% वोट मिलने पर दिया गया। जबकि स्पोर्ट व परफोर्मेंस श्रेणी में BMW i8 ने 36% वोटों के साथ बाजी मारी। मिनी कूपर एस और मर्सिडीज-बेंज ए क्लास के बीच लग्जरी हैच ऑफ़ द इयर के लिए कांटे की टक्कर रही, लेकिन खिताब पर मिनी कूपर एस ने 30% वोटों के साथ कब्ज़ा किया।

दोपहिया वाहन श्रेणी में हीरो पेशन प्रो को एंट्री लेवल बाइक ऑफ़ दा इयर चुना गया जिसे 39% वोट मिले। वहीँ होंडा एक्टिव 3G  52% वोटों के साथ स्कूटर ऑफ़ द इयर बना। एग्जीक्यूटिव बाइक ऑफ़ द इयर के स्थान पर बजाज पल्सर AS 200 ने 35% वोटों के साथ कब्ज़ा किया। वहीँ, बजाज पल्सर RS200 को प्रीमियम बाइक ऑफ़ थे इयर के लिए वोट मिले। जबकि कावासाकी निंजा H2 यूजर्स चॉइस सुपर बाइक ऑफ़ दा इयर बनी।

No comments:

Post a Comment