मनपा बजट के संदर्भ में लोगों से सूचना भेजे जाने का आवाहन
संवाददाता
मुंबई । मनपा के स्थायी समिति व शिक्षण समिति का वर्ष 2016-17 का बजट प्रशासन द्वारा पेश किया गया है । बजट को अंतिम मंजूरी देने के पूर्व इसके संदर्भ में नागरिकों की अपेक्षा व सूचना का समावेश किया जाना है । जिसे 10 फरवरी तक भेजे जाने का आवाहन मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष यशोधर फणसे ने किया है ।
गौरतलब है कि मनपा प्रशासन द्वारा वर्ष 2016-17 का स्थायी समिति व शिक्षण समिति का बजट पेश किया गया है । बजट को मंजूरी देने के पूर्व इसके संदर्भ में नागरिकों की अपेक्षा व सूचना का समावेश किया जाएगा । जिसके अनुसार नागरिक सूचनाएं व अपेक्षा को मनपा की वेबसाइट bmcstandingchairman. budget1617@gmail.com पर 10 फरवरी के पूर्व भेज सकते है । नागरिकों की अपेक्षा व सूचनाओं को योग्य रूप से शामिल किये जाने पर बजट अधिक लोकाभिमुख होने का मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष यशोधर फणसे ने कहा है । जिसे देखते हुए नागरिकों द्वारा इसमें सहभाग किये जाने का आवाहन फणसे ने किया है ।
संवाददाता
मुंबई । मनपा के स्थायी समिति व शिक्षण समिति का वर्ष 2016-17 का बजट प्रशासन द्वारा पेश किया गया है । बजट को अंतिम मंजूरी देने के पूर्व इसके संदर्भ में नागरिकों की अपेक्षा व सूचना का समावेश किया जाना है । जिसे 10 फरवरी तक भेजे जाने का आवाहन मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष यशोधर फणसे ने किया है ।
गौरतलब है कि मनपा प्रशासन द्वारा वर्ष 2016-17 का स्थायी समिति व शिक्षण समिति का बजट पेश किया गया है । बजट को मंजूरी देने के पूर्व इसके संदर्भ में नागरिकों की अपेक्षा व सूचना का समावेश किया जाएगा । जिसके अनुसार नागरिक सूचनाएं व अपेक्षा को मनपा की वेबसाइट bmcstandingchairman.
No comments:
Post a Comment