देवनार डंपिंग ग्राउंड मामला
कांग्रेस नगरसेवकों ने आयुक्त कार्यालय के बाहर किया आंदोलन
जांच समिति गठित कर एक महीने में रिपोर्ट पेश किये जाने का आयुक्त ने दिया आदेश
संवाददाता
मुंबई । गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग अब तक सुलग रही है । इससे उठने वाले धुंए से स्थानिक लोगों व आस पास के परिसर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । विपरीत इसके मनपा द्वारा कोई विशेष प्रयत्न न किये जाने व कचरों को नष्ट करने के संबंध में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए मनपा आयुक्त कार्यालय के बाहर कांग्रेस नगरसेवकों द्वारा आंदोलन किया गया ।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गोवंडी स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगी थी । जिसमे से अब तक धुंए उठ रहे है । जिसका परिणाम वहां के रहिवासियों व आस पास के परिसर के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है । डंपिंग ग्राउंड के की समस्या सुलझाने में मनपा प्रशासन व सत्ताधारी नाकाम होने का आरोप कांग्रेस द्वारा लगाया गया है । डंपिंग ग्राउंड के संदर्भ में कांग्रेस ने कई मांगे की है जिसमे डंपिंग ग्राउंड बंद कर मुम्बई के बाहर स्थानांतरित करने, आग लगाने वालों पर कार्रवाई करने व प्रदुषण से मुम्बई को मुक्त करने आदि का समावेश है । इन मांगों के साथ सत्ताधारी शिवसेना भाजपा व प्रशासन के विरोध में घोषणा करते हुए कांग्रेस नगरसेवकों द्वारा मनपा मुख्यालय में मनपा आयुक्त के कार्यालय के बाहर आंदोलन किया । इस दौरान मनपा आयुक्त एसी कमरे से बाहर आये व निवेदन स्वीकार कर खुलासा करने की मांग की । कांग्रेस द्वारा इसपर अडिग रहने से आखिरकार मनपा आयुक्त ने नगरसेवकों से मुलाक़ात की । कांग्रेस नगरसेवकों द्वारा मनपा प्रशासन पर नाकाम होने का आरोप कर स्थानिक रहिवासियों को इन धुओं के कारण सिर दर्द, आखों में जलन, सांस की बीमारी होने का स्पष्ट किया । जिसे गंभीरता से लेते हुए मनपा द्वारा ठोस कार्रवाई करने की मांग की गयी । जिसपर मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने डंपिंग ग्राउंड में आग लगाए जाने की संभावना व्यक्त की साथ ही आग लगाने के सम्बन्ध में मामला दर्ज किये जाने का स्पष्ट किया । पुलिस आयुक्त की अगुवाई में मामले की जांच शुरू होने का आयुक्त ने कहा । डंपिंग की आग बुझाने का काम अग्निशमन दल द्वारा अच्छी तरह से किया गया है । डॉ. राजेशकुमार इस विषय में माहिर है उनकी सलाह के अनुसार आग पर केमिकल डाला जा रहा है । चार दिनों में उसकी रिपोर्ट पेश की जायेगी । स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाने का आयुक्त ने स्पष्ट किया । सर्वे कर दवाएं व डॉक्टर की संख्या बढ़ाये जाने का कहा गया है । डंपिंग ग्राउंड में कोई भी प्रवेश न कर सके इसलिए पहचान पत्र दिया जाएगा । उप आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित कर जांच करने के लिए कहा गया है । आगे इस तरह की आग ना लगे इसलिए ठोस कदम उठाये जाने का मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने स्पष्ट किया ।
Wednesday, 3 February 2016
देवनार डंपिंग ग्राउंड मामला कांग्रेस नगरसेवकों ने आयुक्त कार्यालय के बाहर किया आंदोलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment