Thursday, 31 December 2015

88वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए हिंदी फिल्म 'सॉल्ट ब्रिज' के सात गीतों का चयन

88वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए हिंदी फिल्म 'सॉल्ट ब्रिज' के सात गीतों का चयन

मुंबई, 31 दिसंबर 2015: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय निर्देशक अभिजीत देवनाथ द्वारा निर्देशित फिल्म 'सॉल्ट ब्रिज' के सात गीतों को 88वें अकादमी पुरस्कारों की मूल गीत श्रेणी के लिए चयन किया गया है।  इस फिल्म से चयन किये गए गीतों की संख्या इस साल किसी भी फिल्म से चयनित गीतों की संख्या में सबसे अधिक है। इस फिल्म में एक भारतीय पुरुष और ऑस्ट्रेलियाई महिला के रिश्ते कहानी को दर्शाया गया है, जिन्हें सांस्कृतिक भेदभाव के कारण लगातार बाधाओं का सामना करना पड़ता है।  इस फिल्म के महत्वपूर्ण कलाकारों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेती भारतीय अभिनेत्री उषा जाधव, बॉलीवुड स्टार राजीव खंडेलवाल और न्यूझीलैंड की अभिनेत्री चेल्सी प्रेस्टन क्रेफोर्ड शामिल हैं। जिन गानों को 88 वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए चयन किया गया है वह हैं - क्या बताउं तुझे, आंखों में समाए दिल, कांपने लगे तुम, सुखा ही रंग डालो, ले जाए जो दूर तुमसे, ना जाने कितनी दूर, बचपना था।  इन सभी गानों को निर्देशक अभिजीत देवनाथ द्वारा लिखा एवं तैयार किया गया है। सॉल्ट ब्रिज को माउन्ट रिवर फिल्म्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा रहा है। 

इस शानदार उपलब्धि के बारे में, निदेशक अभिजीत देवनाथ ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और ऑस्कर नामांकन के लिए फिल्म सॉल्ट ब्रिज के सात गीतों के चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।  मुझे लगता है कि हम अधिक प्रतिस्पर्धा वाली श्रेणी में हैं क्योंकि इस प्रतियोगिता में अधिक बजट वाली हॉलीवुड की फिल्मों से कई गाने शामिल हैं।  इसलिए यह प्रतिस्पर्धा काफी मुश्किल होगी, लेकिन इस फिल्म के गीत बहुत ही उत्कृष्ट हैं इसलिए हम आशान्वित हैं।'


No comments:

Post a Comment