Wednesday, 30 December 2015

दिसंबर २०१६ तक १ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखो

दिसंबर २०१६ तक १ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखो
गोराई डम्पिंग ग्राउंडका बेहतर इस्तेमाल करो
मुंबई महानगर पालिकाको केंद्रका आदेश
मुंबई / संवाददाता
मुंबई महानगरपालिकाके गोराई डम्पिंग ग्राउंडका प्रकल्प बंद पडा है. इस प्रकल्पपर पुरी दुनिया ध्यान लगा था. आज यह जगह पर किसी भी तरह का ईस्तेमाल न होनेसे पडी हुयी है. मुंबई महानगरपालिका को जगह का बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह देते  स्वच्छ भारत अभियानके सह संचालक प्रवीण प्रकाश  ने मुंबई महानगरपालिका को  लताडा. इस समय मुंबईमें १ लाख १५ हजार शौचालय बनाये जाने की आवश्कता है  मुंबई महानगरपालिका को   दिसंबर २०१६ तक१ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखे यह प्रकाश नें  निर्देश दिया. मुंबई महानगरपालिका को प्रवीण प्रकाश ने बुधवारको  भेट दिया इस भेट के बाद     संवाददाता सम्मेलनमे  प्रकाश बोल रहे थे.
बता दे  कि  स्वच्छ भारत अभियाना के अनुसार मुंबइमें  घर-घरमें शौचालय  बनाये जाने कि आवश्यकता है   घर-घरमें शौचालय बनाने के लिए   केंद्र सरकार के पाससे     प्रत्येकको  ६५०० रुपये दिया  जानेवाल है. जिस  घर-घरमें  शौचालय निर्माण किया जायेगा उस जगह मलनिस्सारण नालिया डालने के लिये मुंबई महानगरपालिका २० हजार रुपये खर्च करगी मुंबईमें  स्वच्छ भारत अभियान चलाने के लिये ४०० करोड रुपये केंद्र सरकार देने वाली है. इस ४०० करोड रुपयेमे  २०० करोड रुपये घन कचरा व्यवस्थापन और ५० कराड़ रुपये जन जागृती व अन्य कामो के लिए  खर्च  किया जाने वाला है. इस ४०० करोड रुपयेमे का ८.५ करोड  रुपये मुंबई महानगरपालिकाको अभी तक दिया गया है. मुंबई स्वच्छ रखना यह  महानगरपालिका और   मुंबईकर नागरिकोकी जिम्मेदारी है. मुंबई स्वच्छ रखने के लिये नागरिको भी अपनी आदत  बदललना चाहिये यह प्रकाश ने कहा. केंद्र सरकारके  धर्तीपर मुंबई महानगर पालिका को भी    स्वच्छतादूत ( ब्राड़ अबेस्डर ) नियुक्त करे यह सलाह प्रकाश ने दिया.

No comments:

Post a Comment