नववर्ष का स्वागत करने वालों के लिए बेस्ट चलाएगी अधिक बसें
संवाददाता
मुंबई । नववर्ष का स्वागत करने व मौज मस्ती करने के लिए बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे जाते है । चौपाटी व समुद्र किनारे जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर की रात से अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार रात 10 बजे से 17 अधिक बसें विविध बसमार्गों पर चलाई जायेगी ।
गौरतलब है कि मुंबईकरों द्वारा बड़े ही धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया जाता है । इस दौरान बड़ी संख्या में मुंबईकर गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू चौपाटी, गोराई बीच व अन्य जगह स्थित समुद्र किनारों व चौपाटियों पर जाते है । जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात 10 बजे से कुल 17 बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार 1 मर्या. , 7 मर्या., 111, 112, 203, 231, 247, 272, 295 इन बस क्रमांक की बसें चलाई जायेगी । साथ ही यात्रियों की मदद के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक, जुहू चौपाटी, गोराई बिच, चर्चगेट स्टेशन (पूर्व) व सीएसटी स्टेशन आदि जगहों पर परिवहन अधिकारी और बस निरीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी ।
संवाददाता
मुंबई । नववर्ष का स्वागत करने व मौज मस्ती करने के लिए बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे जाते है । चौपाटी व समुद्र किनारे जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर की रात से अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार रात 10 बजे से 17 अधिक बसें विविध बसमार्गों पर चलाई जायेगी ।
गौरतलब है कि मुंबईकरों द्वारा बड़े ही धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया जाता है । इस दौरान बड़ी संख्या में मुंबईकर गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू चौपाटी, गोराई बीच व अन्य जगह स्थित समुद्र किनारों व चौपाटियों पर जाते है । जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात 10 बजे से कुल 17 बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार 1 मर्या. , 7 मर्या., 111, 112, 203, 231, 247, 272, 295 इन बस क्रमांक की बसें चलाई जायेगी । साथ ही यात्रियों की मदद के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक, जुहू चौपाटी, गोराई बिच, चर्चगेट स्टेशन (पूर्व) व सीएसटी स्टेशन आदि जगहों पर परिवहन अधिकारी और बस निरीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment