Tuesday, 29 December 2015

गोआईबिबो को मिला 'बेस्ट टेक ट्रेवल' का पुरस्कार

गोआईबिबो को मिला 'बेस्ट टेक ट्रेवल' का पुरस्कार

मुंबई,
दिसंबर 2015: भारत की विशाल होटल व आवास समूहक गोआईबिबो.कॉम को 'ईटी बेस्ट टेक ट्रेवल ब्रांड 2015' से नवाजा गया है। 'द इकोनॉमिक टाइम्स' की इस पहल द्वारा गोआईबिबो की ऑनलाइन यात्रा व तकनीक क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण उद्योग नवप्रवर्तन व तकनीक सूझबूझ को मान्यता दी गयी। यह पुरस्कार बेहतरीन सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की पहचान करने के उद्देश्य से एमआरएसएस और द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा 268 टेक ब्रांड पर संचालित सर्वे में आठ चुनिंदा शहरों के 2500 लोगों के फीडबैक पर आधारित है। 

आशिष कश्यप, संस्थापक व सीईओ, आईबिबो ग्रुप ने कहा कि, 'गोआईबिबो का मुख्य फोकस पुख्ता नेटवर्क प्रभाव से सुसज्जित दु-तरफा मंच निर्माण से समर्थित तीव्र व सर्वाधिक विश्वसनीय यात्रा बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। हम मोबाइल फर्स्ट विशेषताएं विकसित कर रहे हैं। इसके जरिए हम विशाल होटल मंच का निर्माण कर सकते हैं और इसी के साथ-साथ अपने संवर्ग में नंबर वन मोबाइल ऐप का भी निर्माण कर सकते हैं।    
      
गोआईबिबो एंड्रॉइड स्टोर पर यात्रा संवर्ग के अंतर्गत प्रथम श्रेणी का मोबाइल ऐप है। इस ब्रांड द्वारा अपने मोबाइल ऐप पर कई तकनीकी प्रवर्तन किए जा रहे हैं जैसे 'गो टाइम्स': फास्टेस्ट बुकिंग टाइम, 'गोकैश': गोआईबिबो वॉलेट, 'गो रिव्यूज़': यात्रियों द्वारा प्रयोक्ता उत्पन्न फोटो समीक्षा, 'गोस्टेज': सस्ते आवास सहित विशाल होटलों का चयन, 'मोबाइल पर फ्लाइट्स एवं होटल्स लांच':  ऐसी कौशलता जिससे प्रयोक्ता एंड्रॉइड व आईओएस मंच के सिंगल कोर्ट में 'फ्लाइट्स एवं होटल्स' बुक कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment