दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पनवेल में इस हफ्ते 'जॉय ऑफ़ गिविंग' थीम से क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया जिसके तहत स्कूल परिसर को शानदार क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। इस अवसर पर छात्रों ने क्रिसमस कैरोल, रॉक बैंड, एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। अत्यंत उत्साही एवं जल्लोषपूर्ण वातावरण में मनाया गया यह त्यौहार छात्र, अभिभावक और शिक्षकों के लिए निश्चित रूप से एक अविस्मरणीय समारोह था।
No comments:
Post a Comment