गिरनार सॉफ्ट ने किया 'दृश्य360s सॉफ्टवेयर' का अधिग्रहण
मुंबई, 28 दिसंबर 2015: कारदेखो कॉम, जिगव्हील्स कॉम और गाडी कॉम की मूल कंपनी गिरनार सॉफ्ट द्वारा हाल ही में नगद व स्टॉक समझौते से 'दृश्य 360s सॉफ्टवेयर' का अधिग्रहण किया गया। इस इकरारनामें के तहत दृश्य360s के सभी कर्मचारी गिरनार सॉफ्ट में शामिल होंगे। शशांक एडिगा द्वारा सन 2010 में स्थापित दृश्य360s एक प्रीमियर फोटोग्राफी, वीडियो उत्पादन, संवर्धित रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और वेब डिजाइनिंग तथा होस्टिंग फर्म है।
इस अधिग्रहण के तहत गिरनार सॉफ्ट द्वारा अन्य कंपनियों के साथ-साथ कारदेखो, गाडी, बाइकदेखो के लिए इंटरेक्टिव वर्चुअल रियलिटी तकनीक व संवर्धित रियलिटी मंच का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गिरनार सॉफ्ट द्वारा ऑनलाइन व ऑफ़लाइन विज्ञापन निराकरण विकास हेतु एडिगा व उनकी टीम के अनुभवों का लाभ उठाया जाएगा।
इस अधिग्रहण पर बात करते हुए गिरनार सॉफ्ट के निदेशक - रणनीतिकार राहुल यादव ने कहा, 'हमारे मंच पर अत्यधिक विकल्प व नवप्रवर्तित विशेषताएं उपलब्ध कराते हुए हम अपने अगले विकास चरण पर काम कर रहे हैं। हमारी दीर्घकालीन विकास रणनीति का एक कदम दृश्य 360s का अधिग्रहण है जिससे हम अपने पोर्टल के लिए इंटरेक्टिव वर्चुअल रियलिटी निराकरण का विकास कर सकते हैं। दृश्य360s की मौजूद तकनीक इंटरफेस का प्रयोग व उन्नयन करने से हमें पूरा विश्वास है कि हम उच्चतम स्तर पर प्रयोक्ता अनुभव प्रदान करेंगे।'
No comments:
Post a Comment