शिवसेनाके युटर्न केबाद स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पालिकामें मंजूर
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबईको स्मार्ट सिटी बनाएजाने के केंद्र सरकारके प्रस्तावको मुंबई महाराष्ट्र से अलग किएजाने की साजीस किए जाने का आरोप लगाकर शिवसेनेका विरोध था. लेकिन मुंबई महानगरपालिकाके आखरी क्षणमें पालिका प्रशासनने स्मार्ट सिटीकेबारेमें आये हुए प्रस्तावको शिवसेनाने कुछ उपसूचना पेशकर प्रस्ताव मंजूर किया है . यह प्रस्ताव मंजूर करते समय शिवसेनाने , मनसेने कुछ उपसूचना पेश किया है. शिवसेनाने पेश किये गए उपसूचना राज्य और केंद्र सरकारको मंजुर न होनेपर मुंबई महानगरपालिका स्मार्ट सिटी से बाहेर रहने की चेतावनी दिया गया है.
गौरतलब है की मुंबई महानगरपालीका के पास १० अगस्त को स्मार्ट सिटी के बारेमें प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्तावापर पालिकाके स्थायी समिती के भितर सदस्यांयो को उनका विचार रखने नहि दिया गया था. पालिका सभागृहमें सविस्तार चर्चा होगी सभीको बोलने दिया जायेगा यह कहने के बावजुद १५ दिसंबर को प्रस्ताव मंजूर किएजाने के दिन पालिका सभागृह के सामने लाये जाने पर यह प्रस्ताव रिकाड करे यह उपसूचना पालिकाके विरोधी दल नेता देवेंद्र आंबेरकर के करने पर यह उपसूचना नामंजुर कि गयी.
्न
्न इस प्रस्तापर बोलतेहुए स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे नें १३ उपसूचन पेश किया. पालिकाके अधिकार कम न करे इसलिये स्पेशल पर्पज व्हिआयकल कंपनी बनाते समय पालिका का अधिकार अबाधित रखा जाए . यह कंपनीमें महापौर अध्यक्ष हो , कंपनीमें सभागृह नेता स्थायी समिती अध्यक्ष, विरोधी दल नेता, गटनेता व पालिकाके अधिक नगरसेवक रहेगे ऐसे दलो के नगरसेवक व राज्य सरकारके प्रतिनिधीयो को शामिल करे. महापौरको वेटोका अधिकार हो, प्रकल्पकी कार्यावन्तीत करते समय आर्थिक व्यवहार आयुक्त के बजाये महापौरको अधिकार मिले. मुंबई के भूमिपुत्रोको ८५ प्रतिशत नोकरी मिले इस तरह कि १३ उपसुचना पेश किया.मनसेके संदीप देशपांडे नें फेरीवाले, २४ घंटे पानी, शून्य कचरा मुहीम इत्यादी में पालिका पहले से असफल रहने पर पालिका स्मार्ट सिटी वैâसे बनाईगी, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहले अधिकारियोकी मानसिकता बदललेका आवाहन किया. स्मार्ट सिटी करनेपर रास्तो के बाजूमें डक्टींग हो, मुंबई शहरमें ५०० स्थानो पर वाय फाय केंद्र निर्माण किया जाये यह उपसूचना पेश किया. यह उपसूचना सहित पालिका सभागृहमें जल्द बाजीमें प्रस्ताव मंजूर किया.
्न स्मार्ट सिटीके प्रस्तावपर बोलते हुए प्रवीण छेडा ने ४ महिना प्रस्ताव धूळ खाते क्यो रखा था. अब आखरी दिन प्रस्ताव मंजूर करने कि जल्द बाजी क्यो? यह प्रश्न उपस्थित किया. यह प्रस्ताव मंजुरी के बाद स्थायी समिती अध्यक्ष याशोधर फणसे सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव पुर्व महापौर और विधायक सुनील प्रभु ने हमारे पेश किए गए उपसूचना केंद्र सरकार मंजुर किया और मुख्यमंत्रीने विधानसभामें पालिका का अधिकार अबाधित रखने का आश्वासन मानने पर स्मार्ट सिटी प्रकल्पमें सहभागी होगे अन्यथा बाहेर निकलने का इशारा दिला.
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबईको स्मार्ट सिटी बनाएजाने के केंद्र सरकारके प्रस्तावको मुंबई महाराष्ट्र से अलग किएजाने की साजीस किए जाने का आरोप लगाकर शिवसेनेका विरोध था. लेकिन मुंबई महानगरपालिकाके आखरी क्षणमें पालिका प्रशासनने स्मार्ट सिटीकेबारेमें आये हुए प्रस्तावको शिवसेनाने कुछ उपसूचना पेशकर प्रस्ताव मंजूर किया है . यह प्रस्ताव मंजूर करते समय शिवसेनाने , मनसेने कुछ उपसूचना पेश किया है. शिवसेनाने पेश किये गए उपसूचना राज्य और केंद्र सरकारको मंजुर न होनेपर मुंबई महानगरपालिका स्मार्ट सिटी से बाहेर रहने की चेतावनी दिया गया है.
गौरतलब है की मुंबई महानगरपालीका के पास १० अगस्त को स्मार्ट सिटी के बारेमें प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्तावापर पालिकाके स्थायी समिती के भितर सदस्यांयो को उनका विचार रखने नहि दिया गया था. पालिका सभागृहमें सविस्तार चर्चा होगी सभीको बोलने दिया जायेगा यह कहने के बावजुद १५ दिसंबर को प्रस्ताव मंजूर किएजाने के दिन पालिका सभागृह के सामने लाये जाने पर यह प्रस्ताव रिकाड करे यह उपसूचना पालिकाके विरोधी दल नेता देवेंद्र आंबेरकर के करने पर यह उपसूचना नामंजुर कि गयी.
्न
्न इस प्रस्तापर बोलतेहुए स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे नें १३ उपसूचन पेश किया. पालिकाके अधिकार कम न करे इसलिये स्पेशल पर्पज व्हिआयकल कंपनी बनाते समय पालिका का अधिकार अबाधित रखा जाए . यह कंपनीमें महापौर अध्यक्ष हो , कंपनीमें सभागृह नेता स्थायी समिती अध्यक्ष, विरोधी दल नेता, गटनेता व पालिकाके अधिक नगरसेवक रहेगे ऐसे दलो के नगरसेवक व राज्य सरकारके प्रतिनिधीयो को शामिल करे. महापौरको वेटोका अधिकार हो, प्रकल्पकी कार्यावन्तीत करते समय आर्थिक व्यवहार आयुक्त के बजाये महापौरको अधिकार मिले. मुंबई के भूमिपुत्रोको ८५ प्रतिशत नोकरी मिले इस तरह कि १३ उपसुचना पेश किया.मनसेके संदीप देशपांडे नें फेरीवाले, २४ घंटे पानी, शून्य कचरा मुहीम इत्यादी में पालिका पहले से असफल रहने पर पालिका स्मार्ट सिटी वैâसे बनाईगी, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहले अधिकारियोकी मानसिकता बदललेका आवाहन किया. स्मार्ट सिटी करनेपर रास्तो के बाजूमें डक्टींग हो, मुंबई शहरमें ५०० स्थानो पर वाय फाय केंद्र निर्माण किया जाये यह उपसूचना पेश किया. यह उपसूचना सहित पालिका सभागृहमें जल्द बाजीमें प्रस्ताव मंजूर किया.
्न स्मार्ट सिटीके प्रस्तावपर बोलते हुए प्रवीण छेडा ने ४ महिना प्रस्ताव धूळ खाते क्यो रखा था. अब आखरी दिन प्रस्ताव मंजूर करने कि जल्द बाजी क्यो? यह प्रश्न उपस्थित किया. यह प्रस्ताव मंजुरी के बाद स्थायी समिती अध्यक्ष याशोधर फणसे सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव पुर्व महापौर और विधायक सुनील प्रभु ने हमारे पेश किए गए उपसूचना केंद्र सरकार मंजुर किया और मुख्यमंत्रीने विधानसभामें पालिका का अधिकार अबाधित रखने का आश्वासन मानने पर स्मार्ट सिटी प्रकल्पमें सहभागी होगे अन्यथा बाहेर निकलने का इशारा दिला.
No comments:
Post a Comment