Thursday, 31 December 2015

पुणे-जबलपुर विशेष गाड़ियों का विस्तार

पुणे-जबलपुर विशेष गाड़ियों का विस्तार
मध्य रेल ने पुणे-जबलपुर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ियों को दिनांक 29.3.2016 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्‍नानुसार है:-
01655 साप्‍ताहिक विशेष गाडी दिनांक 29.3.2016 तक प्रत्‍येक मंगलवार को पुणे से 1045 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 0615 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
01656 साप्‍ताहिक विशेष गाडी दिनांक 28.3.2016 तक प्रत्‍येक सोमवार को जबलपुर से 0900 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 0405 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव : दौंड, अहमदनगर, कोपरगावं, मनमाड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंगपुर एवं मदनमहस
संरचना:- एक वातानुकूलित 2-टीयर, तीन वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान श्रेणी,
आरक्षण: दिनांक 12.1.2016 से पुणे से प्रस्थान करने वाली गाडी क्रमांक 01655 का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ दिनांक 31.12.2015 से आरंभ होगा। 

No comments:

Post a Comment