Thursday, 31 December 2015
88वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए हिंदी फिल्म 'सॉल्ट ब्रिज' के सात गीतों का चयन
88वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए हिंदी फिल्म 'सॉल्ट ब्रिज' के सात गीतों का चयन
मुंबई, 31 दिसंबर 2015: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय निर्देशक अभिजीत देवनाथ द्वारा निर्देशित फिल्म 'सॉल्ट ब्रिज' के सात गीतों को 88वें अकादमी पुरस्कारों की मूल गीत श्रेणी के लिए चयन किया गया है। इस फिल्म से चयन किये गए गीतों की संख्या इस साल किसी भी फिल्म से चयनित गीतों की संख्या में सबसे अधिक है। इस फिल्म में एक भारतीय पुरुष और ऑस्ट्रेलियाई महिला के रिश्ते कहानी को दर्शाया गया है, जिन्हें सांस्कृतिक भेदभाव के कारण लगातार बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म के महत्वपूर्ण कलाकारों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेती भारतीय अभिनेत्री उषा जाधव, बॉलीवुड स्टार राजीव खंडेलवाल और न्यूझीलैंड की अभिनेत्री चेल्सी प्रेस्टन क्रेफोर्ड शामिल हैं। जिन गानों को 88 वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए चयन किया गया है वह हैं - क्या बताउं तुझे, आंखों में समाए दिल, कांपने लगे तुम, सुखा ही रंग डालो, ले जाए जो दूर तुमसे, ना जाने कितनी दूर, बचपना था। इन सभी गानों को निर्देशक अभिजीत देवनाथ द्वारा लिखा एवं तैयार किया गया है। सॉल्ट ब्रिज को माउन्ट रिवर फिल्म्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
इस शानदार उपलब्धि के बारे में, निदेशक अभिजीत देवनाथ ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और ऑस्कर नामांकन के लिए फिल्म सॉल्ट ब्रिज के सात गीतों के चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हम अधिक प्रतिस्पर्धा वाली श्रेणी में हैं क्योंकि इस प्रतियोगिता में अधिक बजट वाली हॉलीवुड की फिल्मों से कई गाने शामिल हैं। इसलिए यह प्रतिस्पर्धा काफी मुश्किल होगी, लेकिन इस फिल्म के गीत बहुत ही उत्कृष्ट हैं इसलिए हम आशान्वित हैं।'
राष्ट्रवादीके गट नेता धनंजय पिसाळ को पद मुक्त किया जायेगा
विधान परिषद चुनावमे बागी उम्मीदवार को मदत
राष्ट्रवादीके गट नेता धनंजय पिसाळ को पद मुक्त किया जायेगा
हारुन खान या सईदा खान बन सकती है राकापा की गट नेता
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
विधान परिषद चुनावमें राष्ट्रवादी पार्टीके अध्यक्ष शरद पवार ने कोंग्रेस गठबंधन करने का निर्णय घोषीत किया पार्टी अध्यक्ष शरद पवार नें गठबंधन करने के निर्णय लेने के बवजुद मुंबई महानगरपालिका में
राष्ट्रवादीके नगरसेवकोने भाजपाके के शाथ के बागी उमेदवारको मदत करनेसे पालिकाके राष्ट्रवादाके गटनेता धनंजय पिसाळ को पदसे मुक्त किये जाने का समाचार है.
गौरतलब है कि विधान परिषदमें मुंबई महानगर पालिका मेसे दो उम्मीदवार चुना जाता है. इन दो स्थानो के लिए शिवसनाके रामदास कदम और काँग्रेसके भाई जगताप का स्थान रिक्त होने वाला था.
रामदास कदम और भाई जगताप को उनके दलोने अधिकृत उम्मीदवारी दि थी. शिवसेनाको भाजपा व काँग्रेसको राष्ट्रवादी ने साथ दिला था. परंतू इस चुनावमें राष्ट्रवादीके प्रसाद लाड नें बगावत करने से चुनाव चर्चीत हुवा. आर्थिक लेन देन होने की चर्चा बना हुवा है. चुनावका परिणाम आनेपर शिवसेनाको भाजपाने और काँग्रेसको राष्ट्रवादीने धोका (दगा ) देने का खुलासा हुवा.
राष्ट्रवादीके पार्टी अध्यक्ष
शरद पवार ने गठबंधन करनेका संकेत होने के बावजुद मुंबई महानगरपालिकाके राष्ट्रवादीके नगरसेवकोने भाजपाका साथ देकर बागी उम्मीदवार प्रसाद लाड को मदत किया. इससे राष्ट्रवादी पार्टीमें मुंबई महानगरपालिकाके नगरसेवकोपर राष्ट्रवादीके वरिष्ठ नेता नाराज हुवे है. नगरसेवकोने पार्टी अध्यक्ष का निर्देश न माननेसे पालिकाके गटनेता धनंजय पिसाळ को इस प्रकरणका दोषी ठहराये जाने कि जानकारी उपलब्ध हुयी है.
अपने पार्टीके नगरसेवको को बागी उम्मीदवार को मत देने से रोकपाने में गटनेता धनंजय पिसाळ असफल हुये है. इसलिए जल्द हि धनंजय पिसाळ को पदपरसे पदमुक्त किया जानेवाला है. धनंजय पिसाळ के स्थान पर नये गटनेता कि नियुक्ती २०१५ के सुरुवातमें हि होने वाली थी. लेकिन पिसाळ का पार्टीके वरिष्ठ नेताओ से करीबी संबंध होनेसे पिसाळ का गटनेता पद बचा था. परंतू इस समय धनंजय पिसाळ को पद मुक्त करने का पार्टीने नक्की किया है. पिसाळ के स्थान पर राकापा के वरिष्ट नगरसेविका सईदा खान या नगरसेवक हारुन खान को गटनेता पदपर बैठाये जाने का निर्णय राकापा के नेताओ द्वारा लिया गया है एैसी जानकारी मिली है.
राष्ट्रवादीके गट नेता धनंजय पिसाळ को पद मुक्त किया जायेगा
हारुन खान या सईदा खान बन सकती है राकापा की गट नेता
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
विधान परिषद चुनावमें राष्ट्रवादी पार्टीके अध्यक्ष शरद पवार ने कोंग्रेस गठबंधन करने का निर्णय घोषीत किया पार्टी अध्यक्ष शरद पवार नें गठबंधन करने के निर्णय लेने के बवजुद मुंबई महानगरपालिका में
राष्ट्रवादीके नगरसेवकोने भाजपाके के शाथ के बागी उमेदवारको मदत करनेसे पालिकाके राष्ट्रवादाके गटनेता धनंजय पिसाळ को पदसे मुक्त किये जाने का समाचार है.
गौरतलब है कि विधान परिषदमें मुंबई महानगर पालिका मेसे दो उम्मीदवार चुना जाता है. इन दो स्थानो के लिए शिवसनाके रामदास कदम और काँग्रेसके भाई जगताप का स्थान रिक्त होने वाला था.
रामदास कदम और भाई जगताप को उनके दलोने अधिकृत उम्मीदवारी दि थी. शिवसेनाको भाजपा व काँग्रेसको राष्ट्रवादी ने साथ दिला था. परंतू इस चुनावमें राष्ट्रवादीके प्रसाद लाड नें बगावत करने से चुनाव चर्चीत हुवा. आर्थिक लेन देन होने की चर्चा बना हुवा है. चुनावका परिणाम आनेपर शिवसेनाको भाजपाने और काँग्रेसको राष्ट्रवादीने धोका (दगा ) देने का खुलासा हुवा.
राष्ट्रवादीके पार्टी अध्यक्ष
शरद पवार ने गठबंधन करनेका संकेत होने के बावजुद मुंबई महानगरपालिकाके राष्ट्रवादीके नगरसेवकोने भाजपाका साथ देकर बागी उम्मीदवार प्रसाद लाड को मदत किया. इससे राष्ट्रवादी पार्टीमें मुंबई महानगरपालिकाके नगरसेवकोपर राष्ट्रवादीके वरिष्ठ नेता नाराज हुवे है. नगरसेवकोने पार्टी अध्यक्ष का निर्देश न माननेसे पालिकाके गटनेता धनंजय पिसाळ को इस प्रकरणका दोषी ठहराये जाने कि जानकारी उपलब्ध हुयी है.
अपने पार्टीके नगरसेवको को बागी उम्मीदवार को मत देने से रोकपाने में गटनेता धनंजय पिसाळ असफल हुये है. इसलिए जल्द हि धनंजय पिसाळ को पदपरसे पदमुक्त किया जानेवाला है. धनंजय पिसाळ के स्थान पर नये गटनेता कि नियुक्ती २०१५ के सुरुवातमें हि होने वाली थी. लेकिन पिसाळ का पार्टीके वरिष्ठ नेताओ से करीबी संबंध होनेसे पिसाळ का गटनेता पद बचा था. परंतू इस समय धनंजय पिसाळ को पद मुक्त करने का पार्टीने नक्की किया है. पिसाळ के स्थान पर राकापा के वरिष्ट नगरसेविका सईदा खान या नगरसेवक हारुन खान को गटनेता पदपर बैठाये जाने का निर्णय राकापा के नेताओ द्वारा लिया गया है एैसी जानकारी मिली है.
पुणे-जबलपुर विशेष गाड़ियों का विस्तार
पुणे-जबलपुर विशेष गाड़ियों का विस्तार
मध्य रेल ने पुणे-जबलपुर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ियों को दिनांक 29.3.2016 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
01655 साप्ताहिक विशेष गाडी दिनांक 29.3.2016 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 1045 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 0615 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
01656 साप्ताहिक विशेष गाडी दिनांक 28.3.2016 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से 0900 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 0405 बजे पुणे पहुंचेगी।
01656 साप्ताहिक विशेष गाडी दिनांक 28.3.2016 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से 0900 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 0405 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव : दौंड, अहमदनगर, कोपरगावं, मनमाड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंगपुर एवं मदनमहस
संरचना:- एक वातानुकूलित 2-टीयर, तीन वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान श्रेणी,
आरक्षण: दिनांक 12.1.2016 से पुणे से प्रस्थान करने वाली गाडी क्रमांक 01655 का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ दिनांक 31.12.2015 से आरंभ होगा।
मनपा को दिसंबर 2016 तक 1 लाख शौचालय बनाने का केंद्र ने दिया आदेश
मनपा को दिसंबर 2016 तक 1 लाख शौचालय बनाने का केंद्र ने दिया आदेश
संवाददाता
मुंबई । मनपा द्वारा गोराई डंपिंग ग्राउंड में शुरू की गयी परियोजना आज बंद अवस्था में है । वहीँ इस जगह का कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है । जिसे देखते हुए यहां की जगह का इस्तेमाल करने की सलाह स्वच्छ भारत अभियान के सह संचालक प्रवीण प्रकाश ने दी । साथ ही मुंबई में 1 लाख 15 हजार शौचालय की जरुरत होने पर दिसंबर 2016 तक 1 लाख शौचालय बनाने व स्वच्छ रखने का आदेश मनपा को दिया ।
गौरतलब है केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 से की गयी है । जिसके अंतर्गत घर घर में शौचालय बनाये जाने पर जोर दिया गया है । मुंबई में घर घर में शौचालय बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रति शौचालय 6500 रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया है । साथ ही जिन घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है वहां सीवरेज लाइन डालने के लिए मनपा द्वारा 20 हजार रुपये खर्च किये जाने प्रवीण प्रकाश ने स्पष्ट किया । स्वच्छ भारत अभियान मुंबई में कार्यान्वित करने के लिए केंद्र सरकार सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये मनपा को दिए जाएंगे । जिसमे से 200 करोड़ रुपये घन कचरा व्यवस्थापन, 50 करोड़ रुपये जनजागृति और शेष राशि अन्य कामों के लिए खर्च किया जाएगा । मनपा को अब तक साढ़े आठ करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने का प्रवीण प्रकाश ने कहा है । मुंबई को स्वच्छ रखना मनपा व नागरिकों की जिम्मेदारी है । मुंबई को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को भी अपनी आदतों को बदलने की जरुरत होने का प्रवीण प्रकाश ने कहा । साथ ही मनपा द्वारा इस अभियान की जनजागृति के लिए ब्रैंड एम्बेसडर की नियुक्ति करने का स्पष्ट किया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रति 15 दिनों के लिए सभी मनपा को कार्यक्रम दिया गया है । जिसके अनुसार 1 से 15 जनवरी के दौरान रास्तों के किनारे लगे कचरा पेटी को व्यवस्थित किया जाएगा । शौचालय की मरम्मत, फुटपाथ पर रंग करना आदि कार्य किये जाने की बात कही । देश के जिन मनपा द्वारा कचरों से खाद बनाया जाएगा उन मनपा को केंद्र सरकार द्वारा प्रति मेट्रिक टन 1500 रुपये दिया जाएगा । साथ ही जो मनपा कचरों से बिजली निर्मित करेगी उन महानगरपालिका के हद में आनेवाली बिजली मुहैया करने वाली कंपनी को उनसे राज्य बिजली नियामक आयोग द्वारा निश्चित कीमत में बिजली खरीदना बंधनकारक होने का नियम बनाये जाने की जानकारी प्रवीण प्रकाश ने दी । स्वच्छ भारत अभियान में मुंबई मनपा से बहुत आशा होने की का स्पष्ट कर इसे सफल करने का आवाहन किया ।
कचरा जमा करने के लिए लगाए नया कर
मुंबई में दुकान दूकान जाकर कचरा जमा करने की योजना नहीं है । जिसे देखते हुए मनपा द्वारा दुकानों में जाकर कचरा जमा करने के लिए अग्रसर होने का आवाहन किया है । दुकानों में जाकर कचरा जमा करने के काम के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए । यदि यह संभव नहीं होने पर इस योजना के लिए अलग कर का बोझा मुंबईकरों पर डालने की सलाह प्रवीण प्रकाश ने दी ।
तीन चरणों में किया जाएगा सर्वे
देश के 75 शहरों में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत तिन चरणों में सर्वे किया जाएगा । यह सर्वे 1 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत नागरिकों की राय लेने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ परिवारों को फोन किया जाएगा । जिसमे स्वच्छता के संदर्भ में सवाल किये जाएंगे । केंद्रीय स्वच्छ भारत अभियान के प्रतिनिधि द्वारा यह सर्वे किया जाएगा । जिसके अनुसार भारत के स्वच्छ शहर का चयन किये जाने का प्रवीण प्रकाश ने कहा । साथ ही सबसे स्वच्छ रहने वाले शहर को आर्थिक मदद दी जायेगी । वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत अभियान मिशन को पूरा किया जाएगा ।
वहीँ मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे ने मनपा द्वारा पिछले 1 साल में इस अभियान के तहत किये काम का ब्यौरा दिया । जिसके अनुसार मुंबई में बहुत सी जगहों में खुले में शौच किया जाता है । जिसके संदर्भ में सर्वे कर उन जगहों की लिस्ट बनाई गयी जिसमे लगभग 117 जगह पाये गए । जहाँ शौचालयों की व्यवस्था किये जाने का स्पष्ट किया । मनपा के बी और सी वॉर्ड को पूरी तरह खुलेें में शौच मुक्त घोषित होने की जानकारी दी ।
मुंबई । मनपा द्वारा गोराई डंपिंग ग्राउंड में शुरू की गयी परियोजना आज बंद अवस्था में है । वहीँ इस जगह का कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है । जिसे देखते हुए यहां की जगह का इस्तेमाल करने की सलाह स्वच्छ भारत अभियान के सह संचालक प्रवीण प्रकाश ने दी । साथ ही मुंबई में 1 लाख 15 हजार शौचालय की जरुरत होने पर दिसंबर 2016 तक 1 लाख शौचालय बनाने व स्वच्छ रखने का आदेश मनपा को दिया ।
गौरतलब है केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 से की गयी है । जिसके अंतर्गत घर घर में शौचालय बनाये जाने पर जोर दिया गया है । मुंबई में घर घर में शौचालय बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रति शौचालय 6500 रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया है । साथ ही जिन घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है वहां सीवरेज लाइन डालने के लिए मनपा द्वारा 20 हजार रुपये खर्च किये जाने प्रवीण प्रकाश ने स्पष्ट किया । स्वच्छ भारत अभियान मुंबई में कार्यान्वित करने के लिए केंद्र सरकार सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये मनपा को दिए जाएंगे । जिसमे से 200 करोड़ रुपये घन कचरा व्यवस्थापन, 50 करोड़ रुपये जनजागृति और शेष राशि अन्य कामों के लिए खर्च किया जाएगा । मनपा को अब तक साढ़े आठ करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने का प्रवीण प्रकाश ने कहा है । मुंबई को स्वच्छ रखना मनपा व नागरिकों की जिम्मेदारी है । मुंबई को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को भी अपनी आदतों को बदलने की जरुरत होने का प्रवीण प्रकाश ने कहा । साथ ही मनपा द्वारा इस अभियान की जनजागृति के लिए ब्रैंड एम्बेसडर की नियुक्ति करने का स्पष्ट किया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रति 15 दिनों के लिए सभी मनपा को कार्यक्रम दिया गया है । जिसके अनुसार 1 से 15 जनवरी के दौरान रास्तों के किनारे लगे कचरा पेटी को व्यवस्थित किया जाएगा । शौचालय की मरम्मत, फुटपाथ पर रंग करना आदि कार्य किये जाने की बात कही । देश के जिन मनपा द्वारा कचरों से खाद बनाया जाएगा उन मनपा को केंद्र सरकार द्वारा प्रति मेट्रिक टन 1500 रुपये दिया जाएगा । साथ ही जो मनपा कचरों से बिजली निर्मित करेगी उन महानगरपालिका के हद में आनेवाली बिजली मुहैया करने वाली कंपनी को उनसे राज्य बिजली नियामक आयोग द्वारा निश्चित कीमत में बिजली खरीदना बंधनकारक होने का नियम बनाये जाने की जानकारी प्रवीण प्रकाश ने दी । स्वच्छ भारत अभियान में मुंबई मनपा से बहुत आशा होने की का स्पष्ट कर इसे सफल करने का आवाहन किया ।
कचरा जमा करने के लिए लगाए नया कर
मुंबई में दुकान दूकान जाकर कचरा जमा करने की योजना नहीं है । जिसे देखते हुए मनपा द्वारा दुकानों में जाकर कचरा जमा करने के लिए अग्रसर होने का आवाहन किया है । दुकानों में जाकर कचरा जमा करने के काम के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए । यदि यह संभव नहीं होने पर इस योजना के लिए अलग कर का बोझा मुंबईकरों पर डालने की सलाह प्रवीण प्रकाश ने दी ।
तीन चरणों में किया जाएगा सर्वे
देश के 75 शहरों में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत तिन चरणों में सर्वे किया जाएगा । यह सर्वे 1 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत नागरिकों की राय लेने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ परिवारों को फोन किया जाएगा । जिसमे स्वच्छता के संदर्भ में सवाल किये जाएंगे । केंद्रीय स्वच्छ भारत अभियान के प्रतिनिधि द्वारा यह सर्वे किया जाएगा । जिसके अनुसार भारत के स्वच्छ शहर का चयन किये जाने का प्रवीण प्रकाश ने कहा । साथ ही सबसे स्वच्छ रहने वाले शहर को आर्थिक मदद दी जायेगी । वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत अभियान मिशन को पूरा किया जाएगा ।
वहीँ मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे ने मनपा द्वारा पिछले 1 साल में इस अभियान के तहत किये काम का ब्यौरा दिया । जिसके अनुसार मुंबई में बहुत सी जगहों में खुले में शौच किया जाता है । जिसके संदर्भ में सर्वे कर उन जगहों की लिस्ट बनाई गयी जिसमे लगभग 117 जगह पाये गए । जहाँ शौचालयों की व्यवस्था किये जाने का स्पष्ट किया । मनपा के बी और सी वॉर्ड को पूरी तरह खुलेें में शौच मुक्त घोषित होने की जानकारी दी ।
पर्यावरण विभाग से कोस्टल रोड बनाने को मिली मंजूरी
पर्यावरण विभाग से कोस्टल रोड बनाने को मिली मंजूरी
संवाददाता
मुंबई । मनपा द्वारा नरीमन पॉइंट से कांदिवली चारकोप तक कोस्टल रोड बनाया जाना है । इस परियोजना को केंद्रीय पर्यावरण विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है । जिससे अब इस कार्य में तेजी आएगी ।
गौरतलब है कि कोस्टल रोड शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का सपना है । नरीमन पॉइंट से कांदिवली स्थित चारकोप तक समुद्र किनारे कोस्टल रोड बनाया जाना है । इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा । मनपा द्वारा इसे बनाया जाएगा । इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में केंद्र सरकार ने 60 दिनों में लोगों से सुझाव व शिकायत मांगी थी । जिसके अनुसार लोगों द्वारा इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया गया । जिसे देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है । जिससे कोस्टल रोड को बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया का काम मनपा प्रशासन कर सकेगी । साथ ही इससे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के काम को गति मिलेगी ।
संवाददाता
मुंबई । मनपा द्वारा नरीमन पॉइंट से कांदिवली चारकोप तक कोस्टल रोड बनाया जाना है । इस परियोजना को केंद्रीय पर्यावरण विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है । जिससे अब इस कार्य में तेजी आएगी ।
गौरतलब है कि कोस्टल रोड शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का सपना है । नरीमन पॉइंट से कांदिवली स्थित चारकोप तक समुद्र किनारे कोस्टल रोड बनाया जाना है । इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा । मनपा द्वारा इसे बनाया जाएगा । इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में केंद्र सरकार ने 60 दिनों में लोगों से सुझाव व शिकायत मांगी थी । जिसके अनुसार लोगों द्वारा इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया गया । जिसे देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है । जिससे कोस्टल रोड को बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया का काम मनपा प्रशासन कर सकेगी । साथ ही इससे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के काम को गति मिलेगी ।
Wednesday, 30 December 2015
दिसंबर २०१६ तक १ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखो
दिसंबर २०१६ तक १ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखो
गोराई डम्पिंग ग्राउंडका बेहतर इस्तेमाल करो
मुंबई महानगर पालिकाको केंद्रका आदेश
मुंबई / संवाददाता
मुंबई महानगरपालिकाके गोराई डम्पिंग ग्राउंडका प्रकल्प बंद पडा है. इस प्रकल्पपर पुरी दुनिया ध्यान लगा था. आज यह जगह पर किसी भी तरह का ईस्तेमाल न होनेसे पडी हुयी है. मुंबई महानगरपालिका को जगह का बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह देते स्वच्छ भारत अभियानके सह संचालक प्रवीण प्रकाश ने मुंबई महानगरपालिका को लताडा. इस समय मुंबईमें १ लाख १५ हजार शौचालय बनाये जाने की आवश्कता है मुंबई महानगरपालिका को दिसंबर २०१६ तक१ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखे यह प्रकाश नें निर्देश दिया. मुंबई महानगरपालिका को प्रवीण प्रकाश ने बुधवारको भेट दिया इस भेट के बाद संवाददाता सम्मेलनमे प्रकाश बोल रहे थे.
बता दे कि स्वच्छ भारत अभियाना के अनुसार मुंबइमें घर-घरमें शौचालय बनाये जाने कि आवश्यकता है घर-घरमें शौचालय बनाने के लिए केंद्र सरकार के पाससे प्रत्येकको ६५०० रुपये दिया जानेवाल है. जिस घर-घरमें शौचालय निर्माण किया जायेगा उस जगह मलनिस्सारण नालिया डालने के लिये मुंबई महानगरपालिका २० हजार रुपये खर्च करगी मुंबईमें स्वच्छ भारत अभियान चलाने के लिये ४०० करोड रुपये केंद्र सरकार देने वाली है. इस ४०० करोड रुपयेमे २०० करोड रुपये घन कचरा व्यवस्थापन और ५० कराड़ रुपये जन जागृती व अन्य कामो के लिए खर्च किया जाने वाला है. इस ४०० करोड रुपयेमे का ८.५ करोड रुपये मुंबई महानगरपालिकाको अभी तक दिया गया है. मुंबई स्वच्छ रखना यह महानगरपालिका और मुंबईकर नागरिकोकी जिम्मेदारी है. मुंबई स्वच्छ रखने के लिये नागरिको भी अपनी आदत बदललना चाहिये यह प्रकाश ने कहा. केंद्र सरकारके धर्तीपर मुंबई महानगर पालिका को भी स्वच्छतादूत ( ब्राड़ अबेस्डर ) नियुक्त करे यह सलाह प्रकाश ने दिया.
गोराई डम्पिंग ग्राउंडका बेहतर इस्तेमाल करो
मुंबई महानगर पालिकाको केंद्रका आदेश
मुंबई / संवाददाता
मुंबई महानगरपालिकाके गोराई डम्पिंग ग्राउंडका प्रकल्प बंद पडा है. इस प्रकल्पपर पुरी दुनिया ध्यान लगा था. आज यह जगह पर किसी भी तरह का ईस्तेमाल न होनेसे पडी हुयी है. मुंबई महानगरपालिका को जगह का बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह देते स्वच्छ भारत अभियानके सह संचालक प्रवीण प्रकाश ने मुंबई महानगरपालिका को लताडा. इस समय मुंबईमें १ लाख १५ हजार शौचालय बनाये जाने की आवश्कता है मुंबई महानगरपालिका को दिसंबर २०१६ तक१ लाख शौचालय बनाकर मुंबई स्वच्छ रखे यह प्रकाश नें निर्देश दिया. मुंबई महानगरपालिका को प्रवीण प्रकाश ने बुधवारको भेट दिया इस भेट के बाद संवाददाता सम्मेलनमे प्रकाश बोल रहे थे.
बता दे कि स्वच्छ भारत अभियाना के अनुसार मुंबइमें घर-घरमें शौचालय बनाये जाने कि आवश्यकता है घर-घरमें शौचालय बनाने के लिए केंद्र सरकार के पाससे प्रत्येकको ६५०० रुपये दिया जानेवाल है. जिस घर-घरमें शौचालय निर्माण किया जायेगा उस जगह मलनिस्सारण नालिया डालने के लिये मुंबई महानगरपालिका २० हजार रुपये खर्च करगी मुंबईमें स्वच्छ भारत अभियान चलाने के लिये ४०० करोड रुपये केंद्र सरकार देने वाली है. इस ४०० करोड रुपयेमे २०० करोड रुपये घन कचरा व्यवस्थापन और ५० कराड़ रुपये जन जागृती व अन्य कामो के लिए खर्च किया जाने वाला है. इस ४०० करोड रुपयेमे का ८.५ करोड रुपये मुंबई महानगरपालिकाको अभी तक दिया गया है. मुंबई स्वच्छ रखना यह महानगरपालिका और मुंबईकर नागरिकोकी जिम्मेदारी है. मुंबई स्वच्छ रखने के लिये नागरिको भी अपनी आदत बदललना चाहिये यह प्रकाश ने कहा. केंद्र सरकारके धर्तीपर मुंबई महानगर पालिका को भी स्वच्छतादूत ( ब्राड़ अबेस्डर ) नियुक्त करे यह सलाह प्रकाश ने दिया.
मेट्रो-3 परियोजना के लिए मनपा का भूखंड देने के प्रस्ताव को रोका गया सुधार समिति की बैठक में विशेष बैठक लेने का निर्णय
मेट्रो-3 परियोजना के लिए मनपा का भूखंड देने के प्रस्ताव को रोका गया
सुधार समिति की बैठक में विशेष बैठक लेने का निर्णय
संवाददाता
मुंबई । मुंबई मेट्रो-3 परियोजना कुलाबा-बांद्रा-सिप्झ लाइन तक शुरू किया जाना है । जिसके अंतर्गत मनपा का भूखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बजारभाव की कीमत पर लीज पर देने का प्रस्ताव कल सुधार समिति की बैठक में पेश किया गया । इस संदर्भ में व्यापक चर्चा करने व सदस्यों के प्रश्नों का आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त व मेट्रो के अधिकारियों द्वारा सविस्तार जानकारी दिए जाने का सदस्यों द्वारा कहा गया । साथ ही प्रस्ताव को रोकने की मांग की गयी । जिसके बाद प्रस्ताव को रोकने के साथ ही विशेष बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने बैठक में लिया ।
गौरतलब है कि मेट्रो 3 परियोजना में मनपा के 17 भूखंड बाधित होंगे । जिन्हें मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 30 वर्षों के लिए नाममात्र किराए पर लिया जाएगा । जिसका प्रस्ताव कल सुधार समिति की बैठक में पेश किया गया । इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान सर्वपक्षीय सदस्यों ने विशेष सभा आयोजित करने की मांग की । इस प्रस्ताव के अंतर्गत मनपा के अनेक अच्छी जगहों को माँगा गया है । जिसमे से कुछ भूखंड नियमित रूप से व कुछ जगह अस्थायी रूप से होने और उनपर निर्माण कार्य किये जाने के बारे में स्पष्ट जानकारी मुहैया नहीं की गयी है । मेट्रो यह किन लोगों के लिए है व उसका अधिकार मनपा को दिया जाए नहीं तो नुकसान में चल रही बेस्ट बस को भी लिए जाने की मांग कांग्रेस ने की । कांग्रेस व शिवसेना द्वारा यह विषय महत्वपूर्ण होने का स्पष्ट कर इस संदर्भ में सविस्तार चर्चा करने के लिए आयुक्त की उपस्थिति में विशेष सभा आयोजित करने की मांग की गयी । इस प्रस्ताव में कई गलतियां होने और इसके तहत बाधितों का पुनर्वसन कैसे किया जाएगा आदि की जानकारी नहीं दी गयी है । जिसे स्पष्ट करने की मांग की गयी । भाजपा के मोहन मिठबांवकर ने मेट्रो शहर के लिए आवश्यक होने से इस संदर्भ में जल्द निर्णय लेने की विनंती की । वहीँ मनसे नगरसेवक दिलीप लांडे ने कहा कि मेट्रो 3 परियोजना के तहत मनपा के 17 भूखंड स्थायी रूप से जाएंगे जिसमे मनपा के 7 उद्यान व खेल के मैदान है जिसमे प्रकाश पेठे मार्ग स्थित कुलाबा वुड्स गार्डन, डॉ डी एन रोड पर का भाटिया बाग़, विधान भवन के पास दमकल केंद्र के पास का बगीचा, जे आर डी टाटा मार्ग पर का रोटरी बगीचा, हुतात्मा चौक का बगीचा, ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास का खेलमैदान, साने गुरुजीव नायर रोड के पास का मनोरंजन मैदान, सिद्धिविनायक मंदिर के पास का नरदुल्ला टैंक मैदान और साने गुरूजी मैदान शामिल है । इनके बदले में मनपा को क्या मिलेगा ऐसा सवाल सुधार समिति की बैठक में किया । चर्चा के बाद इस संदर्भ में प्रस्ताव को रोकने के साथ ही विशेष बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने बैठक में लिया ।
सुधार समिति की बैठक में विशेष बैठक लेने का निर्णय
संवाददाता
मुंबई । मुंबई मेट्रो-3 परियोजना कुलाबा-बांद्रा-सिप्झ लाइन तक शुरू किया जाना है । जिसके अंतर्गत मनपा का भूखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बजारभाव की कीमत पर लीज पर देने का प्रस्ताव कल सुधार समिति की बैठक में पेश किया गया । इस संदर्भ में व्यापक चर्चा करने व सदस्यों के प्रश्नों का आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त व मेट्रो के अधिकारियों द्वारा सविस्तार जानकारी दिए जाने का सदस्यों द्वारा कहा गया । साथ ही प्रस्ताव को रोकने की मांग की गयी । जिसके बाद प्रस्ताव को रोकने के साथ ही विशेष बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने बैठक में लिया ।
गौरतलब है कि मेट्रो 3 परियोजना में मनपा के 17 भूखंड बाधित होंगे । जिन्हें मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 30 वर्षों के लिए नाममात्र किराए पर लिया जाएगा । जिसका प्रस्ताव कल सुधार समिति की बैठक में पेश किया गया । इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान सर्वपक्षीय सदस्यों ने विशेष सभा आयोजित करने की मांग की । इस प्रस्ताव के अंतर्गत मनपा के अनेक अच्छी जगहों को माँगा गया है । जिसमे से कुछ भूखंड नियमित रूप से व कुछ जगह अस्थायी रूप से होने और उनपर निर्माण कार्य किये जाने के बारे में स्पष्ट जानकारी मुहैया नहीं की गयी है । मेट्रो यह किन लोगों के लिए है व उसका अधिकार मनपा को दिया जाए नहीं तो नुकसान में चल रही बेस्ट बस को भी लिए जाने की मांग कांग्रेस ने की । कांग्रेस व शिवसेना द्वारा यह विषय महत्वपूर्ण होने का स्पष्ट कर इस संदर्भ में सविस्तार चर्चा करने के लिए आयुक्त की उपस्थिति में विशेष सभा आयोजित करने की मांग की गयी । इस प्रस्ताव में कई गलतियां होने और इसके तहत बाधितों का पुनर्वसन कैसे किया जाएगा आदि की जानकारी नहीं दी गयी है । जिसे स्पष्ट करने की मांग की गयी । भाजपा के मोहन मिठबांवकर ने मेट्रो शहर के लिए आवश्यक होने से इस संदर्भ में जल्द निर्णय लेने की विनंती की । वहीँ मनसे नगरसेवक दिलीप लांडे ने कहा कि मेट्रो 3 परियोजना के तहत मनपा के 17 भूखंड स्थायी रूप से जाएंगे जिसमे मनपा के 7 उद्यान व खेल के मैदान है जिसमे प्रकाश पेठे मार्ग स्थित कुलाबा वुड्स गार्डन, डॉ डी एन रोड पर का भाटिया बाग़, विधान भवन के पास दमकल केंद्र के पास का बगीचा, जे आर डी टाटा मार्ग पर का रोटरी बगीचा, हुतात्मा चौक का बगीचा, ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास का खेलमैदान, साने गुरुजीव नायर रोड के पास का मनोरंजन मैदान, सिद्धिविनायक मंदिर के पास का नरदुल्ला टैंक मैदान और साने गुरूजी मैदान शामिल है । इनके बदले में मनपा को क्या मिलेगा ऐसा सवाल सुधार समिति की बैठक में किया । चर्चा के बाद इस संदर्भ में प्रस्ताव को रोकने के साथ ही विशेष बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने बैठक में लिया ।
मनपा के शिक्षण विभाग की मनमानी के कारण उर्दू माध्यम के शिक्षण सेवकों के भविष्य से खिलवाड़
मनपा के शिक्षण विभाग की मनमानी के कारण उर्दू माध्यम के शिक्षण सेवकों के भविष्य से खिलवाड़
संवाददाता
मुंबई । मनपा के शिक्षण विभाग की मनमानी व लापरवाही के कारण मनपा के उर्दू माध्यम के 192 शिक्षण सेवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । वर्ष 2013 में शिक्षण सेवकों के पद पर भर्ती करने के लिए 428 उमीदवारों की सूचि तैयार की गयी थी जिसमे से 213 उम्मीदवारों को भर्ती किया गया किन्तु शेष उम्मीदवारों को अब तक मनपा के शिक्षण सेवक पद पर नियुक्त नहीं किया गया है । इन शिक्षक सेवकों को उर्दू माध्यम के स्कूलों में जल्द शामिल करने की मांग समाजवादी पक्ष गटनेता रईस शेख ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे से की है ।
गौरतलब है कि मनपा के उर्दू माध्यम के स्कूलों के लिए शिक्षण सेवकों के भर्ती के लिए 10 जून 2013 में विज्ञापन दिया गया था । इस दौरान 20 सितंबर 2013 में 428 उमीदवारों की सूचि तैयार की गयी थी । जिसमे से लगभग 213 उमीदवारों की शिक्षण सेवक पद पर भर्ती की गयी लेकिन शेष उमीदवारों को अब तक शिक्षण सेवक के रूप में नियुक्ति नहीं की गयी है । जिससे शेष शिक्षण सेवकों को नौकरी न दिए जाने से इनका भविष्य खतरे में आ गया है । इस संदर्भ में समाजवादी पक्ष गटनेता रईस शेख ने लगातार कोशिश कर शेष 192 शिक्षण सेवकों को रिक्त पद पर भर्ती कराये जाने की मांग मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे व शिक्षण अधिकारी के बीच हुई संयुक्त बैठक में की । इस दौरान शेख ने शिक्षण उप आयुक्त रमेश पवार ने इन उमीदवारों का अगस्त 2015 तक इन पदों पर समावेश करने का आदेश दिए जाने का स्पष्ट किया । आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा स्कूलों में वर्ष 2012-13 में 208 उर्दू स्कूलों में 102726 विद्यार्थी व 2842 शिक्षक थे । वर्ष 2013-14 में 206 उर्दू स्कूलों में 978893 विद्यार्थी व 2690 शिक्षक थे । जबकि वर्ष 2014-15 में 205 उर्दू स्कूलों में 973336 विद्यार्थी व 2698 शिक्षक है । आरटीई के अनुसार 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ति किये जाने का नियम है । आरटीई नियम के अनुसार मनपा के उर्फ माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में शिक्षकों की 550 से अधिक पदे रिक्त है । इन रिक्त पदों को जल्द भरते हुए वर्ष 2013 के शेष 192 शिक्षक सेवकों का समावेश करने के लिए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे व शिक्षण अधिकारी द्वारा दिए जाने की जानकारी रईस शेख ने दी है ।
संवाददाता
मुंबई । मनपा के शिक्षण विभाग की मनमानी व लापरवाही के कारण मनपा के उर्दू माध्यम के 192 शिक्षण सेवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । वर्ष 2013 में शिक्षण सेवकों के पद पर भर्ती करने के लिए 428 उमीदवारों की सूचि तैयार की गयी थी जिसमे से 213 उम्मीदवारों को भर्ती किया गया किन्तु शेष उम्मीदवारों को अब तक मनपा के शिक्षण सेवक पद पर नियुक्त नहीं किया गया है । इन शिक्षक सेवकों को उर्दू माध्यम के स्कूलों में जल्द शामिल करने की मांग समाजवादी पक्ष गटनेता रईस शेख ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे से की है ।
गौरतलब है कि मनपा के उर्दू माध्यम के स्कूलों के लिए शिक्षण सेवकों के भर्ती के लिए 10 जून 2013 में विज्ञापन दिया गया था । इस दौरान 20 सितंबर 2013 में 428 उमीदवारों की सूचि तैयार की गयी थी । जिसमे से लगभग 213 उमीदवारों की शिक्षण सेवक पद पर भर्ती की गयी लेकिन शेष उमीदवारों को अब तक शिक्षण सेवक के रूप में नियुक्ति नहीं की गयी है । जिससे शेष शिक्षण सेवकों को नौकरी न दिए जाने से इनका भविष्य खतरे में आ गया है । इस संदर्भ में समाजवादी पक्ष गटनेता रईस शेख ने लगातार कोशिश कर शेष 192 शिक्षण सेवकों को रिक्त पद पर भर्ती कराये जाने की मांग मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे व शिक्षण अधिकारी के बीच हुई संयुक्त बैठक में की । इस दौरान शेख ने शिक्षण उप आयुक्त रमेश पवार ने इन उमीदवारों का अगस्त 2015 तक इन पदों पर समावेश करने का आदेश दिए जाने का स्पष्ट किया । आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा स्कूलों में वर्ष 2012-13 में 208 उर्दू स्कूलों में 102726 विद्यार्थी व 2842 शिक्षक थे । वर्ष 2013-14 में 206 उर्दू स्कूलों में 978893 विद्यार्थी व 2690 शिक्षक थे । जबकि वर्ष 2014-15 में 205 उर्दू स्कूलों में 973336 विद्यार्थी व 2698 शिक्षक है । आरटीई के अनुसार 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ति किये जाने का नियम है । आरटीई नियम के अनुसार मनपा के उर्फ माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में शिक्षकों की 550 से अधिक पदे रिक्त है । इन रिक्त पदों को जल्द भरते हुए वर्ष 2013 के शेष 192 शिक्षक सेवकों का समावेश करने के लिए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे व शिक्षण अधिकारी द्वारा दिए जाने की जानकारी रईस शेख ने दी है ।
नववर्ष का स्वागत करने वालों के लिए बेस्ट चलाएगी अधिक बसें
नववर्ष का स्वागत करने वालों के लिए बेस्ट चलाएगी अधिक बसें
संवाददाता
मुंबई । नववर्ष का स्वागत करने व मौज मस्ती करने के लिए बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे जाते है । चौपाटी व समुद्र किनारे जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर की रात से अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार रात 10 बजे से 17 अधिक बसें विविध बसमार्गों पर चलाई जायेगी ।
गौरतलब है कि मुंबईकरों द्वारा बड़े ही धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया जाता है । इस दौरान बड़ी संख्या में मुंबईकर गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू चौपाटी, गोराई बीच व अन्य जगह स्थित समुद्र किनारों व चौपाटियों पर जाते है । जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात 10 बजे से कुल 17 बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार 1 मर्या. , 7 मर्या., 111, 112, 203, 231, 247, 272, 295 इन बस क्रमांक की बसें चलाई जायेगी । साथ ही यात्रियों की मदद के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक, जुहू चौपाटी, गोराई बिच, चर्चगेट स्टेशन (पूर्व) व सीएसटी स्टेशन आदि जगहों पर परिवहन अधिकारी और बस निरीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी ।
संवाददाता
मुंबई । नववर्ष का स्वागत करने व मौज मस्ती करने के लिए बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे जाते है । चौपाटी व समुद्र किनारे जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर की रात से अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार रात 10 बजे से 17 अधिक बसें विविध बसमार्गों पर चलाई जायेगी ।
गौरतलब है कि मुंबईकरों द्वारा बड़े ही धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया जाता है । इस दौरान बड़ी संख्या में मुंबईकर गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू चौपाटी, गोराई बीच व अन्य जगह स्थित समुद्र किनारों व चौपाटियों पर जाते है । जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात 10 बजे से कुल 17 बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार 1 मर्या. , 7 मर्या., 111, 112, 203, 231, 247, 272, 295 इन बस क्रमांक की बसें चलाई जायेगी । साथ ही यात्रियों की मदद के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक, जुहू चौपाटी, गोराई बिच, चर्चगेट स्टेशन (पूर्व) व सीएसटी स्टेशन आदि जगहों पर परिवहन अधिकारी और बस निरीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी ।
Tuesday, 29 December 2015
नववर्ष के स्वागत के लिए बेस्ट की अधिक गाडीया
नववर्ष के स्वागत के लिए बेस्ट की अधिक गाडीया
मुंबई / संवाददाता
मुंबई / नव वर्ष के स्वागत के लिए प्रत्येक वर्ष बडी संख्या में नागरिक गेट वे ऑफ इंडिया, चौपाटी और बीचपर जाते है. नव वर्ष के स्वागतके लिए घर के बाहर जाने वालो की सुविधाके लिए बेस्टने प्रत्येक वर्ष की तरह अधिक बस चलाने का निर्णय लिया है. ३१ दिसंबर रात १० से सुबह तक १, ७ लिमिटेड व १११, ११२, २०३,२३१,२४७, २७२,२९४ इन नबरो की १७ अधिक बसे चलाया जाने वाला है. नववर्ष का स्वागत करने के लिए घर से बाहर जाने वाले यात्रीयो की सुविधा के लिए वाहतूक अधिकारी और निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जाने की जानकारी बेस्टने दिया है.
मुंबई / संवाददाता
मुंबई / नव वर्ष के स्वागत के लिए प्रत्येक वर्ष बडी संख्या में नागरिक गेट वे ऑफ इंडिया, चौपाटी और बीचपर जाते है. नव वर्ष के स्वागतके लिए घर के बाहर जाने वालो की सुविधाके लिए बेस्टने प्रत्येक वर्ष की तरह अधिक बस चलाने का निर्णय लिया है. ३१ दिसंबर रात १० से सुबह तक १, ७ लिमिटेड व १११, ११२, २०३,२३१,२४७, २७२,२९४ इन नबरो की १७ अधिक बसे चलाया जाने वाला है. नववर्ष का स्वागत करने के लिए घर से बाहर जाने वाले यात्रीयो की सुविधा के लिए वाहतूक अधिकारी और निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जाने की जानकारी बेस्टने दिया है.
गोआईबिबो को मिला 'बेस्ट टेक ट्रेवल' का पुरस्कार
गोआईबिबो को मिला 'बेस्ट टेक ट्रेवल' का पुरस्कार
मुंबई,
दिसंबर 2015: भारत की विशाल होटल व आवास समूहक गोआईबिबो.कॉम को 'ईटी बेस्ट टेक ट्रेवल ब्रांड 2015' से नवाजा गया है। 'द इकोनॉमिक टाइम्स' की इस पहल द्वारा गोआईबिबो की ऑनलाइन यात्रा व तकनीक क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण उद्योग नवप्रवर्तन व तकनीक सूझबूझ को मान्यता दी गयी। यह पुरस्कार बेहतरीन सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की पहचान करने के उद्देश्य से एमआरएसएस और द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा 268 टेक ब्रांड पर संचालित सर्वे में आठ चुनिंदा शहरों के 2500 लोगों के फीडबैक पर आधारित है। आशिष कश्यप, संस्थापक व सीईओ, आईबिबो ग्रुप ने कहा कि, 'गोआईबिबो का मुख्य फोकस पुख्ता नेटवर्क प्रभाव से सुसज्जित दु-तरफा मंच निर्माण से समर्थित तीव्र व सर्वाधिक विश्वसनीय यात्रा बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। हम मोबाइल फर्स्ट विशेषताएं विकसित कर रहे हैं। इसके जरिए हम विशाल होटल मंच का निर्माण कर सकते हैं और इसी के साथ-साथ अपने संवर्ग में नंबर वन मोबाइल ऐप का भी निर्माण कर सकते हैं।
गोआईबिबो एंड्रॉइड स्टोर पर यात्रा संवर्ग के अंतर्गत प्रथम श्रेणी का मोबाइल ऐप है। इस ब्रांड द्वारा अपने मोबाइल ऐप पर कई तकनीकी प्रवर्तन किए जा रहे हैं जैसे 'गो टाइम्स': फास्टेस्ट बुकिंग टाइम, 'गोकैश': गोआईबिबो वॉलेट, 'गो रिव्यूज़': यात्रियों द्वारा प्रयोक्ता उत्पन्न फोटो समीक्षा, 'गोस्टेज': सस्ते आवास सहित विशाल होटलों का चयन, 'मोबाइल पर फ्लाइट्स एवं होटल्स लांच': ऐसी कौशलता जिससे प्रयोक्ता एंड्रॉइड व आईओएस मंच के सिंगल कोर्ट में 'फ्लाइट्स एवं होटल्स' बुक कर सकते हैं।
ओला ने मोबाइल ऐप पर लॉन्च किया ‘कारपूल’ फीचर
ओला ने मोबाइल ऐप पर लॉन्च किया ‘कारपूल’ फीचर
~ उपयोगकर्ता अपनी निजी कारों पर भी उठा सकेंगे निःशुल्क पूल राइड का लाभ ~
~ कारपूल नई दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा ~
मुंबई, 29 दिसंबर 2015: निजी परिवहन के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऐप ओला ने आज 'कारपूल' फीचर के लॉन्च की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से दिल्ली के नागरिक ओला मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी निजी कारों का इस्तेमाल करते हुए पूल राइड्स का लाभ उठा सकेंगे। कारपूल के साथ दिल्ली के उपयोगकर्ता ओला के रूट मैचिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हुए उसी मार्ग पर जाने वाले साथी यात्रियों के साथ पूल राइड का लाभ उठा सकते हैं। ओला ऐप पर कारपूल फीचर मेजबान एवं उनके साथी यात्रियों के लिए पूरी तरह से स्वैच्छिक एवं निःशुल्क है। ओला की यह पहल राज्य में 1 जनवरी 2016 से प्रयोग के तौर पर शुरू किए जा रहे ऑड-ईवन फॉर्मूला के मददेनजर पेश की गई है, जिसे खास तौर पर दिल्ली शहर में यातायात एवं प्रदूषण की समस्याओं के निजात पाने के लिए लागू किया जा रहा है।
ओला ऐप पर मौजूद फ्रेंड लिस्ट फीचर के द्वारा उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन नंबर के साथ दोस्तों को ऐड करते हुए एक कस्टम लिस्ट बना सकते हैं। इसके द्वारा कारपूल के उपयोगकर्ता अपनी गोपनीयता बनाए रखते हुए जान-पहचान वाले दोस्तों के साथ राइड शेयर कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर मेजबान अपने दोस्तों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ राइड शेयर करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। ओला के सभी सेफ्टी फीचर्स जैसे ट्रैक युअर राइड, शेयर राइड डीटेल्स, एसओएस, एमरजेन्सी कॉन्टेक्ट, 24x7 कस्टमर सपोर्ट और इन-ट्रिप फीडबैक कारपूल पर उपलब्ध होंगे।
ओला में कैटेगरी हेड-शेयर्ड मोबिलिटी श्री ईशान गुप्ता ने कहा, 'कारपूल हमारे शहरों में परिवहन के स्थायी विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा इनोवेशन है। हम जानते हैं कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत में आते हैं, और वाहनों के कारण होने वाला प्रदूषण इसका मुख्य स्त्रोत है। कारपूल फीचर के द्वारा उपभोक्ता अपने खुद के वाहनों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हुए अपनी यात्रा किफायती, सुगम एवं सहज बना सकेंगे। इस तरह ओला की प्रौद्योगिकी के द्वारा हमारे शहरों में बेकार परिवहन क्षमता का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा। हम लाखों भारतीयों को परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराने के हेतू प्रतिबद्ध है और हमारा मानना है कि कारपूल, ओला शेयर एवं ओला की शटल की तरह की पहल हमारे इस मिशन को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।'
दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया क्रिसमस कार्निवल का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पनवेल में इस हफ्ते 'जॉय ऑफ़ गिविंग' थीम से क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया जिसके तहत स्कूल परिसर को शानदार क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। इस अवसर पर छात्रों ने क्रिसमस कैरोल, रॉक बैंड, एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। अत्यंत उत्साही एवं जल्लोषपूर्ण वातावरण में मनाया गया यह त्यौहार छात्र, अभिभावक और शिक्षकों के लिए निश्चित रूप से एक अविस्मरणीय समारोह था।
नालासफाई मामला न्यायालय में मनपा का पक्ष न रखनेवाले 4 अधिकारियों को मनपा की नोटिस
नालासफाई मामला
न्यायालय में मनपा का पक्ष न रखनेवाले 4 अधिकारियों को मनपा की नोटिस
संवाददाता
मुंबई । मनपा द्वारा मानसून के दौरान नालासफाई काम में बड़े प्रमाण में भ्रष्टाचार किया गया है । इस मामले की जांच के बाद दोषी ठेकेदारों को काली सूचि में डालने का आदेश आयुक्त ने दिया था। जिसके खिलाफ ठेकेदारों द्वारा उच्च न्यायलय में गुहार लगाई गयी थी । इस दौरान ठेकेदारों को काली सूचि में डालने के मनपा के निर्णय को स्टे मिलने से मनपा को मुंह की खानी पड़ी है । जिसके बाद 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजने का आदेश मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने दिया है ।
गौरतलब है कि मनपा द्वारा मानसून के दौरान तीन चरणों में किया जाता है । इस वर्ष नालासफाई काम में कीचड़ निकालने में भ्रष्टाचार होने का आरोप सत्ताधारी भाजपा सहित विधि पक्षों द्वारा किया गया था । नालेसफाई में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप होने के बाद मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने मामले की जांच करने का आदेश दिया था । जिसके बाद मनपा के 14 दोषी अधिकारियों को निलंबित किया गया साथ ही ठेकेदारों को काली सूचि में डालने का आदेश आयुक्त ने दिया था । नालेसफाई मामले में 23 भ्रष्ट ठेकेदारों को काली सूचि में डालने का आदेश दिया था । मनपा आयुक्त द्वारा ठेकेदारों का पक्ष सुने बिना ही निर्णय देने का स्पष्ट कर ठेकेदारों द्वारा उच्च न्यायलय में गुहार लगाईं गयी थी । न्यायालय ने ठेकेदारों को काली सूचि में डालने के आयुक्त के निर्णय पर स्टे लगा दिया है । नालेसफाई मामले के भ्रष्ट ठेकेदारों को न्यायलय से स्टे मिलने से मनपा प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी है । न्यायलय में मनपा का पक्ष रखने में मनपा के विधि विभाग के अधिकारी असफल हुए है । मनपा का पक्ष सही तरीके से न रखने के कारण मनपा की हार हुई है । जिसे देखते हुए मनपा में उप विधि अधिकारी अरुणा सावला, सहायक विधि अधिकारी विनोद महाडिक, मोनिटरिंग व रजिस्ट्रेशन विभाग के सहायक इंजिनियर वैभव बोरकर व कार्यकारी इंजिनियर अनिल जाधव को कारण बताओ नोटिस देने का आदेश मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने दिया है ।
न्यायालय में मनपा का पक्ष न रखनेवाले 4 अधिकारियों को मनपा की नोटिस
संवाददाता
मुंबई । मनपा द्वारा मानसून के दौरान नालासफाई काम में बड़े प्रमाण में भ्रष्टाचार किया गया है । इस मामले की जांच के बाद दोषी ठेकेदारों को काली सूचि में डालने का आदेश आयुक्त ने दिया था। जिसके खिलाफ ठेकेदारों द्वारा उच्च न्यायलय में गुहार लगाई गयी थी । इस दौरान ठेकेदारों को काली सूचि में डालने के मनपा के निर्णय को स्टे मिलने से मनपा को मुंह की खानी पड़ी है । जिसके बाद 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजने का आदेश मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने दिया है ।
गौरतलब है कि मनपा द्वारा मानसून के दौरान तीन चरणों में किया जाता है । इस वर्ष नालासफाई काम में कीचड़ निकालने में भ्रष्टाचार होने का आरोप सत्ताधारी भाजपा सहित विधि पक्षों द्वारा किया गया था । नालेसफाई में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप होने के बाद मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने मामले की जांच करने का आदेश दिया था । जिसके बाद मनपा के 14 दोषी अधिकारियों को निलंबित किया गया साथ ही ठेकेदारों को काली सूचि में डालने का आदेश आयुक्त ने दिया था । नालेसफाई मामले में 23 भ्रष्ट ठेकेदारों को काली सूचि में डालने का आदेश दिया था । मनपा आयुक्त द्वारा ठेकेदारों का पक्ष सुने बिना ही निर्णय देने का स्पष्ट कर ठेकेदारों द्वारा उच्च न्यायलय में गुहार लगाईं गयी थी । न्यायालय ने ठेकेदारों को काली सूचि में डालने के आयुक्त के निर्णय पर स्टे लगा दिया है । नालेसफाई मामले के भ्रष्ट ठेकेदारों को न्यायलय से स्टे मिलने से मनपा प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी है । न्यायलय में मनपा का पक्ष रखने में मनपा के विधि विभाग के अधिकारी असफल हुए है । मनपा का पक्ष सही तरीके से न रखने के कारण मनपा की हार हुई है । जिसे देखते हुए मनपा में उप विधि अधिकारी अरुणा सावला, सहायक विधि अधिकारी विनोद महाडिक, मोनिटरिंग व रजिस्ट्रेशन विभाग के सहायक इंजिनियर वैभव बोरकर व कार्यकारी इंजिनियर अनिल जाधव को कारण बताओ नोटिस देने का आदेश मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने दिया है ।
मेट्रो-3 परियोजना में मनपा के उद्यान व मैदान सहित जाएंगे 17 भूखंड
मेट्रो-3 परियोजना में मनपा के उद्यान व मैदान सहित जाएंगे 17 भूखंड
संवाददाता
मुंबई । मुंबई में कुलाबा-बांद्रा-सिप्झ मार्ग में मेट्रो-3 परियोजना की शुरुआत किया जाना है । इसके अंतर्गत खेल के आठ मैदान व उद्यानों सहित मनपा के 17 भूखंड मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को 11 महीने के लिए देने का निर्णय सुधार समिति ने लिया है । यह भूखंड 30 वर्षों के लिए नाममात्र किराए पर दिया जाएगा । जिसका प्रस्ताव आज सुधार समिति की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा ।
गौरतलब है कि मुंबई मेट्रो-3 परियोजना को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद कुलाबा-बांद्रा व सिप्झ मार्ग में मेट्रो-3 परियोजना की शुरुआत किये जाने का निर्णय लिया गया है । इसके अनुसार 20 कि. मी. लंबाई का भुयारी व उन्नत मार्ग तैयार किया जाएगा । इस परियोजना में लगभग 27 रेल्वे स्टेशन बनया जाना है । जिसके लिए मनपा के अधीन 17 भूखंड का इस्तेमाल करने के लिए लेने का निश्व्हित किया गया है । इसके लिए 11 महीने के अनुबंध पर यह परियोजना पूरा होने तक 1 रुपये किराए पर देने का प्रस्ताव सुधार समिति की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा । मेट्रो 3 परियोजना अंतर्गत मनपा के 17 भूखंड मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को दिया जाएगा । जिसमे प्रभादेवी का नर्दुल्ला टँक, सानेगुरुजी मैदान, गँट्र रोड रेल्वे स्टेशन के पास का मैदान आदि का समावेश आहे. मैदान मेट्रो के अधीन जाने के साथ ही खेल के मैदान की जगह भी जाने से बच्चों के खेलने की जगह में कमी हो रही है । इसके अतिरिक्त कुलाबा वुड्स गार्डन, भाटिया बाग, विधान भवन स्थित अग्निशमन केंद्र के पास का उद्यान, रोटरी उद्यान, हुतात्मा चौक आदि पांच उद्यानों की जगह भी कंपनी के अधीन जायेगी । साथ ही नायर दंत महाविद्यालय के प्रांगण की जगह, ईरॉस सिनेमा का वाहनतल, गोखले रोड स्थित महाराष्ट्र बँके के पास का आईसलँड, वरळी स्थित मनपा की हब इमारत, सेनापती बापट मार्ग व मोझेस रोड का चौक आदि १७ भूखंड का समावेश है । मनपा द्वारा यह सभी भूखंड बाजारभाव के अनुसार किराए अनुबंध पर देने का निर्णय लिया है । पूर्व में मेट्रो 1 परियोजना के लिए भूखंड एक साल के लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भाड़े पर लिया था । मेट्रो 3 परियोजना में पूरी जमीन की कीमत 287.51 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसे प्राधिकरण को 10 हजार 365 करोड़ रुपये किराए पर दिया जाएगा है।
संवाददाता
मुंबई । मुंबई में कुलाबा-बांद्रा-सिप्झ मार्ग में मेट्रो-3 परियोजना की शुरुआत किया जाना है । इसके अंतर्गत खेल के आठ मैदान व उद्यानों सहित मनपा के 17 भूखंड मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को 11 महीने के लिए देने का निर्णय सुधार समिति ने लिया है । यह भूखंड 30 वर्षों के लिए नाममात्र किराए पर दिया जाएगा । जिसका प्रस्ताव आज सुधार समिति की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा ।
गौरतलब है कि मुंबई मेट्रो-3 परियोजना को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद कुलाबा-बांद्रा व सिप्झ मार्ग में मेट्रो-3 परियोजना की शुरुआत किये जाने का निर्णय लिया गया है । इसके अनुसार 20 कि. मी. लंबाई का भुयारी व उन्नत मार्ग तैयार किया जाएगा । इस परियोजना में लगभग 27 रेल्वे स्टेशन बनया जाना है । जिसके लिए मनपा के अधीन 17 भूखंड का इस्तेमाल करने के लिए लेने का निश्व्हित किया गया है । इसके लिए 11 महीने के अनुबंध पर यह परियोजना पूरा होने तक 1 रुपये किराए पर देने का प्रस्ताव सुधार समिति की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा । मेट्रो 3 परियोजना अंतर्गत मनपा के 17 भूखंड मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को दिया जाएगा । जिसमे प्रभादेवी का नर्दुल्ला टँक, सानेगुरुजी मैदान, गँट्र रोड रेल्वे स्टेशन के पास का मैदान आदि का समावेश आहे. मैदान मेट्रो के अधीन जाने के साथ ही खेल के मैदान की जगह भी जाने से बच्चों के खेलने की जगह में कमी हो रही है । इसके अतिरिक्त कुलाबा वुड्स गार्डन, भाटिया बाग, विधान भवन स्थित अग्निशमन केंद्र के पास का उद्यान, रोटरी उद्यान, हुतात्मा चौक आदि पांच उद्यानों की जगह भी कंपनी के अधीन जायेगी । साथ ही नायर दंत महाविद्यालय के प्रांगण की जगह, ईरॉस सिनेमा का वाहनतल, गोखले रोड स्थित महाराष्ट्र बँके के पास का आईसलँड, वरळी स्थित मनपा की हब इमारत, सेनापती बापट मार्ग व मोझेस रोड का चौक आदि १७ भूखंड का समावेश है । मनपा द्वारा यह सभी भूखंड बाजारभाव के अनुसार किराए अनुबंध पर देने का निर्णय लिया है । पूर्व में मेट्रो 1 परियोजना के लिए भूखंड एक साल के लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भाड़े पर लिया था । मेट्रो 3 परियोजना में पूरी जमीन की कीमत 287.51 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसे प्राधिकरण को 10 हजार 365 करोड़ रुपये किराए पर दिया जाएगा है।
Monday, 28 December 2015
नाला सफाई घोटाला
नाला सफाई घोटाला
न्यायालयात में पालिका की भुमिका न रखने पर ४ अधिकारीयोको नोटीस
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई महानगरपालिका में नाला सफाई घोटाळा कि चर्चा हो रही है. नाला सफाई के का जाच किएजाने आदेश देकर भ्रष्ट ठेकेदारो को काली सुची में़ डालने का आदेश दिया था. इस प्रकरणमें ठेकेदारोने उच्च न्यायालयामें जाकर काली सुची में न डाला जाए उसके लिए
स्टे प्राफ्त करने पर पालिका आयुक्त अजोय मेहता ने पालिकाके ४ अधिकारीयो को कारण बताओ नोटीस दिए जाने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि मुंबई के नाला सफाई करते समय किचढ निकालने में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप सत्ताधारी भाजपा और विरोधी दलोने लगाया था. नाला सफाईमें भ्रष्टाचार होनेका आरोप होनेपर पालिका आयुक्त अजोय मेहता नें इस प्रकरणकी जाच करने का आदेश दिया था. जाच के बाद पालिकाके १४ दोषी अधिकारीयोंको निलंबित किया गया है और ठेकेदारो को काली सुचीमे डालने का आदेश आयुक्तने दिया था. नाला सफाई प्रकरणमें २३ भ्रष्ट ठेकेदारो को काली सुचीमें डालने का आदेश पालिका आयुक्तने दिया था . पालिका आयुक्तने हमारी बात नही सुनी और एकतरफा निर्णय दियेजानेसे ठेकेदारोने मुंबई उच्च न्यायालयमें जाने पर न्यायालयनें ठेकेदारो को काली सुची में डालने के आयुक्तके निर्णयको स्टे दिया है.
नाला सफाईके भ्रष्ट ठेकेदारोने न्यायालयमें जाकर स्टे लेनेपर मुंबई महानगरपालिका की भुमिका रखनेमें पालिकाके विधी विभागके अधिकारी कम पडे. न्यायालयमें पालिका का पक्ष ठीक तरह भुमिका न रखने पर इस प्रकरणके दोषी ठहराकर उप कायदा अधिकारी अरुणा सावला, सहाय्यक कायदा अधिकारी विनोद महाडिक, मोनिटरिंग व रजिस्ट्रेशन विभागके सहाय्यक अभियंता वैभव बोरकर व कार्यकारी अभियंता अनिल जाधव को कारण बताओ नोटीस देनेका आदेश पालिका आयुक्त अजोय मेहता नें मनपा प्रशासनाला को दिया है.
न्यायालयात में पालिका की भुमिका न रखने पर ४ अधिकारीयोको नोटीस
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई महानगरपालिका में नाला सफाई घोटाळा कि चर्चा हो रही है. नाला सफाई के का जाच किएजाने आदेश देकर भ्रष्ट ठेकेदारो को काली सुची में़ डालने का आदेश दिया था. इस प्रकरणमें ठेकेदारोने उच्च न्यायालयामें जाकर काली सुची में न डाला जाए उसके लिए
स्टे प्राफ्त करने पर पालिका आयुक्त अजोय मेहता ने पालिकाके ४ अधिकारीयो को कारण बताओ नोटीस दिए जाने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि मुंबई के नाला सफाई करते समय किचढ निकालने में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप सत्ताधारी भाजपा और विरोधी दलोने लगाया था. नाला सफाईमें भ्रष्टाचार होनेका आरोप होनेपर पालिका आयुक्त अजोय मेहता नें इस प्रकरणकी जाच करने का आदेश दिया था. जाच के बाद पालिकाके १४ दोषी अधिकारीयोंको निलंबित किया गया है और ठेकेदारो को काली सुचीमे डालने का आदेश आयुक्तने दिया था. नाला सफाई प्रकरणमें २३ भ्रष्ट ठेकेदारो को काली सुचीमें डालने का आदेश पालिका आयुक्तने दिया था . पालिका आयुक्तने हमारी बात नही सुनी और एकतरफा निर्णय दियेजानेसे ठेकेदारोने मुंबई उच्च न्यायालयमें जाने पर न्यायालयनें ठेकेदारो को काली सुची में डालने के आयुक्तके निर्णयको स्टे दिया है.
नाला सफाईके भ्रष्ट ठेकेदारोने न्यायालयमें जाकर स्टे लेनेपर मुंबई महानगरपालिका की भुमिका रखनेमें पालिकाके विधी विभागके अधिकारी कम पडे. न्यायालयमें पालिका का पक्ष ठीक तरह भुमिका न रखने पर इस प्रकरणके दोषी ठहराकर उप कायदा अधिकारी अरुणा सावला, सहाय्यक कायदा अधिकारी विनोद महाडिक, मोनिटरिंग व रजिस्ट्रेशन विभागके सहाय्यक अभियंता वैभव बोरकर व कार्यकारी अभियंता अनिल जाधव को कारण बताओ नोटीस देनेका आदेश पालिका आयुक्त अजोय मेहता नें मनपा प्रशासनाला को दिया है.
टिळक भवनमध्ये काँग्रेस स्थापना दिवस साजरा
टिळक भवनमध्ये काँग्रेस स्थापना दिवस साजरा
मुंबई, दि. 28 डिसेंबर 2015:
महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटीचे मुख्यालय टिळक भवन येथे काँग्रेस स्थापना दिवस आज उत्साहात साजरा करण्यात आला.
काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष खा. अशोक चव्हाण यांच्या अध्यक्षतेखाली झालेल्या या कार्यक्रमाला ज्येष्ठ नेते सुशीलकुमार शिंदे प्रामुख्याने उपस्थित होते. याप्रसंगी खा. चव्हाण यांच्या हस्ते ध्वजारोहण झाले. सेवादलाने ध्वजाला मानवंदना दिली. आज काँग्रेस स्थापना दिवसासह सेवादलाचा दल दिवसही होता. त्यानिमित्त सुशीलकुमार शिंदे व इतर नेत्यांनी सेवादलाच्या कार्यकर्त्यांसह प्रतीज्ञापत्राचे सामूहिक वाचन केले.
उपस्थितांना संबोधित करताना खा. अशोक चव्हाण यांनी काँग्रेसच्या गौरवशाली इतिहासाचा आढावा घेतला. ते म्हणाले की, स्थापना झाल्यापासून सलग 130 वर्ष काँग्रेसने देशसेवेचा वसा कायम ठेवला आहे. त्यासाठी काँग्रेसला बलिदानेही द्यावी लागली. परंतु, पक्ष आपल्या विचारधारेपासून ढळला नाही. पुढील काळातही काँग्रेसचे कार्यकर्ते देशासाठी, समाजातील वंचित घटकांसाठी काम करीत राहतील.
या कार्यक्रमाला प्रदेश सरचिटणीस अॅड. गणेश पाटील, बाबू थॉमस, अॅड. महादेवराव शेलार, यशवंत हाप्पे, राजन भोसले, राजेश शर्मा, सेवादलचे प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत दायमा, इंटकचे प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश छाजेड, प्रदेश प्रवक्ते डॉ. राजू वाघमारे आदी पदाधिकारी व असंख्य कार्यकर्ते उपस्थित होते.
गिरनार सॉफ्ट ने किया 'दृश्य360s सॉफ्टवेयर' का अधिग्रहण
गिरनार सॉफ्ट ने किया 'दृश्य360s सॉफ्टवेयर' का अधिग्रहण
मुंबई, 28 दिसंबर 2015: कारदेखो कॉम, जिगव्हील्स कॉम और गाडी कॉम की मूल कंपनी गिरनार सॉफ्ट द्वारा हाल ही में नगद व स्टॉक समझौते से 'दृश्य 360s सॉफ्टवेयर' का अधिग्रहण किया गया। इस इकरारनामें के तहत दृश्य360s के सभी कर्मचारी गिरनार सॉफ्ट में शामिल होंगे। शशांक एडिगा द्वारा सन 2010 में स्थापित दृश्य360s एक प्रीमियर फोटोग्राफी, वीडियो उत्पादन, संवर्धित रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और वेब डिजाइनिंग तथा होस्टिंग फर्म है।
इस अधिग्रहण के तहत गिरनार सॉफ्ट द्वारा अन्य कंपनियों के साथ-साथ कारदेखो, गाडी, बाइकदेखो के लिए इंटरेक्टिव वर्चुअल रियलिटी तकनीक व संवर्धित रियलिटी मंच का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गिरनार सॉफ्ट द्वारा ऑनलाइन व ऑफ़लाइन विज्ञापन निराकरण विकास हेतु एडिगा व उनकी टीम के अनुभवों का लाभ उठाया जाएगा।
इस अधिग्रहण पर बात करते हुए गिरनार सॉफ्ट के निदेशक - रणनीतिकार राहुल यादव ने कहा, 'हमारे मंच पर अत्यधिक विकल्प व नवप्रवर्तित विशेषताएं उपलब्ध कराते हुए हम अपने अगले विकास चरण पर काम कर रहे हैं। हमारी दीर्घकालीन विकास रणनीति का एक कदम दृश्य 360s का अधिग्रहण है जिससे हम अपने पोर्टल के लिए इंटरेक्टिव वर्चुअल रियलिटी निराकरण का विकास कर सकते हैं। दृश्य360s की मौजूद तकनीक इंटरफेस का प्रयोग व उन्नयन करने से हमें पूरा विश्वास है कि हम उच्चतम स्तर पर प्रयोक्ता अनुभव प्रदान करेंगे।'
Tuesday, 15 December 2015
ज्येष्ठ नागरिकांची वयोमर्यादा ६० वर्षे! विखे पाटील यांच्या लक्षवेधीवर सरकारचा निर्णय
ज्येष्ठ नागरिकांची वयोमर्यादा ६० वर्षे!
विखे पाटील यांच्या लक्षवेधीवर सरकारचा निर्णय
नागपूर, दि. १५ डिसेंबर २०१५:
विधानसभेतील विरोधी पक्षनेते राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी विचारलेल्या लक्षवेधीवरील चर्चेमध्ये ज्येष्ठ नागरिकांची वयोमर्यादा ६० वर्षे करण्याची घोषणा राज्य सरकारचे सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले यांनी आज केली.
विखे पाटील यांनी आज लक्षवेधी सूचनेद्वारे ज्येष्ठ नागरिकांच्या समस्यांकडे सरकारचे लक्ष वेधले होते. या संदर्भातील चर्चेमध्ये बोलताना बडोले यांनी ज्येष्ठ नागरिकांची वयोमर्यादा ६० वर्षे करण्याचा निर्णय जाहीर केला. याप्रसंगी राज्यातील ज्येष्ठ नागरिकांच्या विविध समस्यांवर चर्चा झाली.
...........
अपघाती निधन झालेल्या कॉंग्रेस कार्यकर्त्याच्या कुटुंबाचे विखे पाटील यांनी केले सांत्वन!
अपघाती निधन झालेल्या कॉंग्रेस कार्यकर्त्याच्या कुटुंबाचे विखे पाटील यांनी केले सांत्वन!
नागपूर, दि. १५ डिसेंबर २०१५:
नागपूर येथील शेतकरी मोर्चातून घरी परताना अपघात होऊन मृत्यूमुखी पडलेले झाडगाव, ता.आष्टी, जि. वर्धा येथील कॉंग्रेस कार्यकर्ते गजानन शेंदरे यांच्या कुटुंबियांची आज सकाळी विधानसभेतील विरोधी पक्षनेते राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी त्यांच्या घरी जाऊन भेट घेतली व सांत्वन केले.
हिवाळी अधिवेशनादरम्यान दि. ८ डिसेंबर २०१५ रोजी कॉंग्रेस पक्षातर्फे विधानभवनावर मोर्चा काढण्यात आला होता. या मोर्चामध्ये वर्धा जिल्ह्यातील झाडगावचे रहिवासी असलेले कॉंग्रेस कार्यकर्ते गजानन शेंदरे आणि गुरुदेव मानकर देखील सहभागी झाले होते. मोर्चातून गावी परतताना अपघात होऊन गजानन शेंदरे यांचा दुर्दैवी मृत्यू झाला तर गुरुदेव मानकर गंभीर जखमी झाले.
विधानसभेतील विरोधी पक्षनेते राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी झाडगाव येथे जाऊन आज दोन्ही कार्यकर्त्यांच्या कुटुंबियांची भेट घेतली. दिवंगत शेंदरे यांच्या कुटुंबियांचे सांत्वन करून विखे पाटील यांनी त्यांना पक्षाकडून मदत म्हणून १ लाख रुपये दिले. या अपघातात जखमी झालेले कॉंग्रेस कार्यकर्ते गुरुदेव मानकर यांच्यावर नागपूरला उपचार सुरु आहेत. विखे पाटील यांनी मानकर यांच्या उपचारासाठी तातडीची मदत म्हणून ५० हजार रुपयांची मदत केली. या दोन्ही कुटुंबियांच्या भेटीदरम्यान आर्वीचे आमदार अमर काळे यांच्यासह कॉंग्रेसचे स्थानिक पदाधिकारी आणि कार्यकर्ते उपस्थित होते.
शिवसेनाके युटर्न केबाद स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पालिकामें मंजूर
शिवसेनाके युटर्न केबाद स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पालिकामें मंजूर
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबईको स्मार्ट सिटी बनाएजाने के केंद्र सरकारके प्रस्तावको मुंबई महाराष्ट्र से अलग किएजाने की साजीस किए जाने का आरोप लगाकर शिवसेनेका विरोध था. लेकिन मुंबई महानगरपालिकाके आखरी क्षणमें पालिका प्रशासनने स्मार्ट सिटीकेबारेमें आये हुए प्रस्तावको शिवसेनाने कुछ उपसूचना पेशकर प्रस्ताव मंजूर किया है . यह प्रस्ताव मंजूर करते समय शिवसेनाने , मनसेने कुछ उपसूचना पेश किया है. शिवसेनाने पेश किये गए उपसूचना राज्य और केंद्र सरकारको मंजुर न होनेपर मुंबई महानगरपालिका स्मार्ट सिटी से बाहेर रहने की चेतावनी दिया गया है.
गौरतलब है की मुंबई महानगरपालीका के पास १० अगस्त को स्मार्ट सिटी के बारेमें प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्तावापर पालिकाके स्थायी समिती के भितर सदस्यांयो को उनका विचार रखने नहि दिया गया था. पालिका सभागृहमें सविस्तार चर्चा होगी सभीको बोलने दिया जायेगा यह कहने के बावजुद १५ दिसंबर को प्रस्ताव मंजूर किएजाने के दिन पालिका सभागृह के सामने लाये जाने पर यह प्रस्ताव रिकाड करे यह उपसूचना पालिकाके विरोधी दल नेता देवेंद्र आंबेरकर के करने पर यह उपसूचना नामंजुर कि गयी.
्न
्न इस प्रस्तापर बोलतेहुए स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे नें १३ उपसूचन पेश किया. पालिकाके अधिकार कम न करे इसलिये स्पेशल पर्पज व्हिआयकल कंपनी बनाते समय पालिका का अधिकार अबाधित रखा जाए . यह कंपनीमें महापौर अध्यक्ष हो , कंपनीमें सभागृह नेता स्थायी समिती अध्यक्ष, विरोधी दल नेता, गटनेता व पालिकाके अधिक नगरसेवक रहेगे ऐसे दलो के नगरसेवक व राज्य सरकारके प्रतिनिधीयो को शामिल करे. महापौरको वेटोका अधिकार हो, प्रकल्पकी कार्यावन्तीत करते समय आर्थिक व्यवहार आयुक्त के बजाये महापौरको अधिकार मिले. मुंबई के भूमिपुत्रोको ८५ प्रतिशत नोकरी मिले इस तरह कि १३ उपसुचना पेश किया.मनसेके संदीप देशपांडे नें फेरीवाले, २४ घंटे पानी, शून्य कचरा मुहीम इत्यादी में पालिका पहले से असफल रहने पर पालिका स्मार्ट सिटी वैâसे बनाईगी, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहले अधिकारियोकी मानसिकता बदललेका आवाहन किया. स्मार्ट सिटी करनेपर रास्तो के बाजूमें डक्टींग हो, मुंबई शहरमें ५०० स्थानो पर वाय फाय केंद्र निर्माण किया जाये यह उपसूचना पेश किया. यह उपसूचना सहित पालिका सभागृहमें जल्द बाजीमें प्रस्ताव मंजूर किया.
्न स्मार्ट सिटीके प्रस्तावपर बोलते हुए प्रवीण छेडा ने ४ महिना प्रस्ताव धूळ खाते क्यो रखा था. अब आखरी दिन प्रस्ताव मंजूर करने कि जल्द बाजी क्यो? यह प्रश्न उपस्थित किया. यह प्रस्ताव मंजुरी के बाद स्थायी समिती अध्यक्ष याशोधर फणसे सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव पुर्व महापौर और विधायक सुनील प्रभु ने हमारे पेश किए गए उपसूचना केंद्र सरकार मंजुर किया और मुख्यमंत्रीने विधानसभामें पालिका का अधिकार अबाधित रखने का आश्वासन मानने पर स्मार्ट सिटी प्रकल्पमें सहभागी होगे अन्यथा बाहेर निकलने का इशारा दिला.
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबईको स्मार्ट सिटी बनाएजाने के केंद्र सरकारके प्रस्तावको मुंबई महाराष्ट्र से अलग किएजाने की साजीस किए जाने का आरोप लगाकर शिवसेनेका विरोध था. लेकिन मुंबई महानगरपालिकाके आखरी क्षणमें पालिका प्रशासनने स्मार्ट सिटीकेबारेमें आये हुए प्रस्तावको शिवसेनाने कुछ उपसूचना पेशकर प्रस्ताव मंजूर किया है . यह प्रस्ताव मंजूर करते समय शिवसेनाने , मनसेने कुछ उपसूचना पेश किया है. शिवसेनाने पेश किये गए उपसूचना राज्य और केंद्र सरकारको मंजुर न होनेपर मुंबई महानगरपालिका स्मार्ट सिटी से बाहेर रहने की चेतावनी दिया गया है.
गौरतलब है की मुंबई महानगरपालीका के पास १० अगस्त को स्मार्ट सिटी के बारेमें प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्तावापर पालिकाके स्थायी समिती के भितर सदस्यांयो को उनका विचार रखने नहि दिया गया था. पालिका सभागृहमें सविस्तार चर्चा होगी सभीको बोलने दिया जायेगा यह कहने के बावजुद १५ दिसंबर को प्रस्ताव मंजूर किएजाने के दिन पालिका सभागृह के सामने लाये जाने पर यह प्रस्ताव रिकाड करे यह उपसूचना पालिकाके विरोधी दल नेता देवेंद्र आंबेरकर के करने पर यह उपसूचना नामंजुर कि गयी.
्न
्न इस प्रस्तापर बोलतेहुए स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे नें १३ उपसूचन पेश किया. पालिकाके अधिकार कम न करे इसलिये स्पेशल पर्पज व्हिआयकल कंपनी बनाते समय पालिका का अधिकार अबाधित रखा जाए . यह कंपनीमें महापौर अध्यक्ष हो , कंपनीमें सभागृह नेता स्थायी समिती अध्यक्ष, विरोधी दल नेता, गटनेता व पालिकाके अधिक नगरसेवक रहेगे ऐसे दलो के नगरसेवक व राज्य सरकारके प्रतिनिधीयो को शामिल करे. महापौरको वेटोका अधिकार हो, प्रकल्पकी कार्यावन्तीत करते समय आर्थिक व्यवहार आयुक्त के बजाये महापौरको अधिकार मिले. मुंबई के भूमिपुत्रोको ८५ प्रतिशत नोकरी मिले इस तरह कि १३ उपसुचना पेश किया.मनसेके संदीप देशपांडे नें फेरीवाले, २४ घंटे पानी, शून्य कचरा मुहीम इत्यादी में पालिका पहले से असफल रहने पर पालिका स्मार्ट सिटी वैâसे बनाईगी, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहले अधिकारियोकी मानसिकता बदललेका आवाहन किया. स्मार्ट सिटी करनेपर रास्तो के बाजूमें डक्टींग हो, मुंबई शहरमें ५०० स्थानो पर वाय फाय केंद्र निर्माण किया जाये यह उपसूचना पेश किया. यह उपसूचना सहित पालिका सभागृहमें जल्द बाजीमें प्रस्ताव मंजूर किया.
्न स्मार्ट सिटीके प्रस्तावपर बोलते हुए प्रवीण छेडा ने ४ महिना प्रस्ताव धूळ खाते क्यो रखा था. अब आखरी दिन प्रस्ताव मंजूर करने कि जल्द बाजी क्यो? यह प्रश्न उपस्थित किया. यह प्रस्ताव मंजुरी के बाद स्थायी समिती अध्यक्ष याशोधर फणसे सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव पुर्व महापौर और विधायक सुनील प्रभु ने हमारे पेश किए गए उपसूचना केंद्र सरकार मंजुर किया और मुख्यमंत्रीने विधानसभामें पालिका का अधिकार अबाधित रखने का आश्वासन मानने पर स्मार्ट सिटी प्रकल्पमें सहभागी होगे अन्यथा बाहेर निकलने का इशारा दिला.
Thursday, 10 December 2015
टिकट चेकिंग से मध्य रेल को नवम्बर माह में रिकार्ड अर्जन गत वर्ष की तुलना से 98.99% अधिक
टिकट चेकिंग से मध्य रेल को नवम्बर माह में रिकार्ड अर्जन
गत वर्ष की तुलना से 98.99% अधिक
मध्य रेल ने बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ व्यापक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस के परिणाम स्वरूप, 2015 के नवम्बर माह में 2.70 लाख लोगों को बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा जबकि गत वर्ष के इसी माह के दौरान1.65 लाख लोगों को पकड़ा था, जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 63.51% अधिक है। । इन यात्रियों से रु. 14.49 करोड़ की राशि जुर्माने की रूप में वसूल की, जबकि गत वर्ष के इसी माह के दौरान बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करने वालों से रु.7.28 करोड़ राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी थी, जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 98.99% अधिक है।
वर्ष 2015 के नवम्बर माह में दूसरे के नाम पर आरक्षित टिकट पर यात्रा करते हुए 706 व्यक्ति पकड़े गए एवं रु.5.09 लाख जुर्माने के रूप में वसूल कीए गये।
उल्लेखनीय है कि मध्य रेल द्वारा चलाए जा रहे इस सघन टिकट चेकिंग अभियान में अप्रैल– नवम्बर 2015 में 17.56 लाख लोगों को बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा जब कि गत वर्ष के इसी अवधि के दौरान 14.76 लाख लोगों को पकड़ा जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 18.99% अधिक है।। इन यात्रियों से े रु.90.42 करोड़ राशि जुर्माने के रूप में वसूल कीए गये, जब कि गत वर्ष के इसी अवधि के दौरान बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करने वालों से रु.71.93 करोड़ राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी थी, जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 25.70% अधिक है।
मध्य रेल सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे उचित टिकट पर यात्रा करें और टिकट केवल अधिकृत स्थान /एजेंट से ही खरीदें।
Passenger Awareness Campaigns by RPF at Suburban stations 10.12.2015
Passenger Awareness Campaigns by RPF at Suburban stations 10.12.2015
RPF, Mumbai Division, Central Railway has adopted two-pronged strategy of continuous and result-oriented Passenger Awareness Campaigns and Drives (Prosecution) towards commuters indulging in trespass including track crossing, rooftop and footboard travel, drunkenness and nuisance, endangering safety of railway passengers, carriage of bulky bags etc.
These campaign and drive which was launched on 9.12.2015 resulted in prosecution of 341 persons. On 10.12.2015, RPF have prosecuted 483 persons at various suburban stations as mentioned below:
Stations | No. of persons prosecuted |
CST Mumbai | 69 |
Masjid | 19 |
Byculla | 06 |
Dadar | 30 |
Kurla | 49 |
Ghatkopar | 16 |
Thane | 42 |
Vitawa Bridge | 20 |
Igatpuri | 07 |
Panvel | 08 |
Kalyan | 10 |
Mulund | 05 |
Turbhe | 15 |
Kasara | 17 |
Diva | 11 |
Badlapur | 02 |
Karjat | 66 |
Dombivali | 20 |
Mankhurd | 29 |
Vadala Road | 21 |
Lonavala | 02 |
Total | 483 |
---- --- ---- ----
Subscribe to:
Posts (Atom)