चिंचपोकली क्षेत्र में नागरिकों को मिलेगा बेहतर पानी-महापौर
मुंबई- ना.म जोशी पूर्व मार्ग पर चिंचपोकली परिसर के नागरिकों को पिछले कई वर्षों से क म मात्रा में पानी की आपूर्ति होती है। परंतु अब यहां पर दो नए पंपिंग स्टेशन कार्यान्वित होने के बाद ऑर्थर रोड से करीरोड नाका भाग के नागरिकों को बेहतर पानी की आपूर्ति हो पाएगी। यह बात मुंबई मनपा की महापौर स्नेहल आंबेकर ने कही।
बता दें कि ना.म. जोशी मार्ग पूर्व में नागरिकों को कम प्रेशर और आवश्यक प्रमाण में पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकाय त कई वर्षों से यहां के नागरिक करते थे। महापौर ने मनपा प्रशासन को समय-समय पर निर्देश देकर यहां की परिस्थिति में सुधार लाया। महापौर स्नेहल आंबेकर के हाथों शनिवार को ना.म जोशी मार्ग पर जी/दक्षिण विभाग कार्यालय के पास जीवन चौकी के पास दो पंपिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद अरविंद सावंत, विधायक अजय चौधरी, नगरसेविका किशोरी पेडणेकर, पूर्व महापौर महादेव देवले, जी/दक्षिण विभाग सहायक आयुक्त भाग्यश्री कापसे, पूर्व नगरसेवक आशिष चेंबूरक सहित आदि संख्या में नागरिक उपस्थित थे। अब इन भागों में दो पंपिंग स्टेशन कार्यान्वित होन के बाद इमारत में रहनेवाले नागरिकों को प्रेशर और आवश्यक प्रमाण में पानी की आपूर्ति होगी
No comments:
Post a Comment