Thursday, 26 May 2016

नाले सफाई के कारण मकान व दुकान नाले मे ढहा निवासीयो का आरोप

नाले सफाई के कारण मकान व दुकान नाले मे ढहा निवासीयो का आरोप

संवाददाता
मुंबई / कुर्ला पूर्व स्थित शिवसृष्टी के नाले के निचे की जमीन  खिसक जाने से नाले से सटे हुए ३०-३५ मकान ढह गए है.यह मकान नाले सफाई के बाद ढहने का आरोप स्थानिक निवासीयो ने किया है.
 नाले सफाई के बाद जमिन धसने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुवा है.गौरतलब है की बरसात नजदिक आने पर  प्रती वर्ष की तरह
नालेसफाई  का काम  बढे  पैमाने पर सुरु है.इसी तरह नाले सफाई का काम कुर्ला पूर्व के  शिवसृष्टी  में  नाले का काम  सुरु किया गया. सुबह ७ बजे के आस पास नाले सफाई सुरु होने के समय अचानक  नाले की दिवार और  पास की  जमीन  धस गयी  जिसमे नाले के पास की लगभग ३०-३५ दुकान और मकान ढह गया.इन  मकानो और दुकानो का सामान नाले मे पडा है  जिसमें निवासीयो का आर्थिक नुकसान हुवा है.तिन चार दिन पहले ही   नाले के पास का मकान और दुकान ढहेगा इसका आभास नागरिको को हुवा था.इन निवासीयो का     पुनर्वसन पालिका  करने के लिए तैय्यार है लेकीन नागरिक उसी जगह पुनर्वसन  किए जाने की मांग  कर रहे  है यह जानकारी
स्थानिक नगरसेविका दर्शना शिंदे ने दिया. इस स्थान पर  विधायक मंगेश कुडाळकर और मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर ने मुलाकात किया है. 

No comments:

Post a Comment