Thursday, 19 May 2016

बेस्ट कर्मचारीयो को चाहीए ४० प्रतिशत वेतन में बढोत्तरी

बेस्ट कर्मचारीयो को चाहीए ४० प्रतिशत  वेतन में बढोत्तरी
संवाददाता
 मुंबई : बेस्ट कर्मचारीयो को  ४० प्रतिशत  वेतन  में बढोत्तरी किए जाने का प्रस्ताव बेस्ट वर्कर्स युनियनने बेस्ट के महाव्यवस्थापक को  दिया है. बेस्ट  उपक्रम के कर्मचारीयो  का  वेतन अनुबंध की अवधी
 ३१ मार्च २०१६ को खत्म हुवा है.इसलिए नए  वेतन अनुबंध में सातवे
वेतन आयोग  की तरह वेतन में बढोत्तरी किए जाने की मांग 
युनियन के  महासचिव शशांक राव नें   पत्रकार परिषद में किया है.
गौरतलब है की २००६ से २०११ और सन २०११ से २०१६ इस अवधी का वेतन अनुबंध करार २८ अप्रैल २०१२ को हुवा था.
 इस लिए इसबार वेतन अनुबंध समय पर किए जाने की मांग
युनियन ने किया है.
उक्त अवसर पर राव ने कहा  की, बेस्ट उपक्रम ने २००७ वर्ष से इसके पहले  अनुबंध  होने तक  प्रतिदिन के हिसाब से  व  कनिष्ठ श्रेणी निर्माण करके लगभग ११ हजार ५०० कर्मचारीयो को भरती किया है. इन कर्मचारीयो को सेवा में नियमित करते समय उनकी  श्रेणी  अन्य कर्मचारीयो कि तरह ७ हजार ९३० नही किया जा सका.नए कनिष्ठ श्रेणी के  कर्मचारीयो को  केवळ ५ हजार ४३०  श्रेणी तय किया गया. इसलिए इन  कर्मचारीयो को  २ हजार ५०० रुपए का नुकसान हुवा. इसलिए  नए वेतन अनुबंध में इन कर्मचारीयो के
वेतन के बिच का  अंतर दूर दुर करने की मांग राव ने प्रशासन के पास किया है. महत्व की बात यह है की युनियन ने उपक्रम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो का कम से कम वेतन १५ हजार ३०० किए जाने की मांग किया  है. व बस कडंकटर व बस डार्यव्हर का कम से कम मूळ वेतन १६ हजार ६०० व १७ हजार २०० रुपये  किए जाने की मांग युनियन ने किया है.

No comments:

Post a Comment