देड सौ करोड का किचड और डेब्रिज घोटाळा
महापालिका उपायुक्त भरत मराठे जाच के जाल में
अतिरिक्त आयुक्त ने दि जानकारी
संवाददाता
मुंबई / महापालिका में दो वर्ष पहले हुए देड करोड के डेब्रिज और किचडघोटाले के मामले में महापालिका के झोन पाच के उपायुक्त भरत मराठे जाच के जाल में फस गए है. इस मामले की जाच कि जारही है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही पेश किया जायेगा यह जानकारी महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख ने आज स्थायी समिती में दिया.
बता दे कि समाजवादी पार्टी के गटनेता रईस शेख ने आज स्थायी समिती में इस घोटाले पर ध्यान दिलाते हुए उसकी स्थिती क्या है यह जानना चाहा.रास्ते के पास का किचड और डेब्रिज निकालने के लिए दो वर्ष पहले टेंडर निकाला गया था .एम/पुर्व, एम/पश्चिम और एल वॉर्ड के लिए यह निविदा निकाला गया था. ७३० दिन यह करना था. देड सौ करोड की काम की यह थी .लेकीन ठेकेदार ने यह काम किया ही नही. सिर्फ ठेकेदार ने सहाय्यक अभियंता के हस्ताक्षर से ४० प्रतिशत अतिरिक्त वेतन लिया और अतिरिक्त वेतन नियमित करने पर नया काम हाथ में लेगे यह धमकी भी ठेकेदार ने दिया. उसके बाद झोन पाच के तत्कालिन उपायुक्त भरत मराठे ने यह वेतन नियमित किया था. इस मामले कि जाच कि जारही है क्या? किजा रही है तो जाच कहा तक पहुची है? यह सवाल रईस शेख ने किया.इस पर इस मामले में सच्चाई है.इस लिए इस मामले की घनकचरा व्यवस्थापन के उपायुक्त द्वारा मामले कि जाच कि जा रही है यह संजय देशमुख ने स्पष्ट किया.
No comments:
Post a Comment