आदित्य नरुला बने रुबिक के चैनल ऐक्विज़िशन हैड
मुंबई, 24 मई 2016: लोगों एवं लघु व मध्यम उद्यमों की वित्तीय आवश्यकताओं के लिए तकनीक-सक्षम तथा आरंभ से अंत तक समाधान देने वाले वन स्टॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस रुबिक ने कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंसिंग और बीमा उद्योग के अनुभवी आदित्य नरुला को अपना चैनल ऐक्विज़िशन हैड नियुक्त किया है। भारत में फिनटैक स्टार्टअप्स के फलते-फूलते कारोबार में कदम रखने वाले कॉर्पोरेट ऐक्जीक्यूटिवों की फेहरिस्त में अब आदित्य भी एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए शामिल हो गए हैं। अपनी नई क्षमता में वह रुबिक के चैनल ऐक्विज़िशन व ऐक्टिवेशन नैटवर्क के विस्तार का जिम्मा संभालेंगे।
इस नियुक्ति पर रुबिक के संस्थापक व सीईओ मानवजीत सिंह ने कहा, ’’आदित्य अपने साथ रिटेल फाइनेंस, कॉर्पोरेट बैंकिंग और बीमा कारोबार का व्यापक अनुभव लेकर आ रहे हैं। रुबिक की प्रगति के इतने अहम वक्त में उन्हें अपनी टीम में पाकर हम बेहद रोमांचित हैं। नए बिजनेस डैवलपमेंट, रिलेशनशिप मैनेजमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन सैटअप तथा जोखिमों को मौकों में बदलने की उनकी गहरी जानकारी व कौशल की मदद से रुबिक कस्टमर ऐक्विजिशन के संभावित रास्ते तलाशेगा और सभी जगहों पर बेहतर ग्राहक पहुंच बढ़ाने की रणनीति बना सकेगा।’’
आईएमटी गाजियाबाद से फाइनेंस में एमबीए आदित्य को 14 सालों का कार्यानुभव है जिसमें उन्होंने रिटेल फाइनेंस, कॉर्पोरेट बैंकिंग, बीमा क्षेत्रों में काम किया और अब फिनटैक में आ गए हैं। रुबिक से पहले आदित्य टाटा एआईजी जीआईसी लि. में बैंकाश्योरेंस के प्रमुख और ऐफिनिटी पार्टनर थे। उन्होंने कई वित्तीय संस्थानों में अहम नेतृत्व भूमिकाएं अदा की हैं जैसे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी, टाटा मोटर्स लि. व एचडीएफसी बैंक जहां उन्होंने मुख्य रूप से बिजनेंस फाइनेंस आवश्यकताओं, बैंकाश्योरेंस चैनल व स्टेकहोल्डर इंटरेस्ट के मामले संभाले। आदित्य रणनीतिक, फाइनेंस व मार्केटिंग प्लांनिंग, करोबारी रणनीति विकास, बिक्री व परिचालन प्रबंधन तथा क्रॉस-फंक्शनल क्षमताओं में खास महारत रखते हैं इसलिए रुबिक की वृद्धि योजनाओं में वह बहुत मूल्यवान साबित होंगे।
No comments:
Post a Comment