गणेश नगर का राजा
घाटकोपर पश्चिम में श्री गणेश नगर, सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा ५२ वे वर्ष में विराजमान श्री गणेश जी की मूर्ति इस वर्ष महाड़ में सावित्री पुल टूटने घटी दुर्घटना से पीड़ित परिवार को होने वाली पीडा और प्रशासन की लापरवाही और सरकार की असफलता का संदेश नाटयमंचन कर दिया जा रहा है इस २० मिनट के शो को देखने के लिए लम्बी लम्बी कतारे लग रही है इसके उत्सव प्रमुख पूर्व नगरसेवक मुकुंद थोरात है और संचालक विभाग प्रमुख राजेंद्र राऊत, गजानन भोसले, तानाजी चव्हाण व सहसंचालक राजेश जांभूलकर, व मंडल के अध्यक्ष काशीनाथ जांभूलकर, कार्यध्यक्ष अजय भोसले, सचिव प्रवीण कदम, जाहिरात प्रमुख अजित शेख, कोषाअध्यक्ष किसन चव्हाण, व चंदा प्रमुख दिलीप चव्हाण सहित अनेक पदाधिकारी गणेश उत्सव को सफल बनाने में रात-दिन अथक प्रयास कर रहे है।
फोटो- मोहम्मद मुकीम शेख
No comments:
Post a Comment