Wednesday, 21 September 2016

शहर के सभी मुख्य पर्यटन स्थलों का विशेष स्वच्छता मुहीम

शहर के सभी मुख्य पर्यटन स्थलों का विशेष स्वच्छता मुहीम

संवाददाता
मुंबई - स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्र समाविष्ट करने के लिए 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक 15-15 दिन के विभिन्न विशेष स्वच्छता मोहिम आयोजित करने के निर्देश शहरी विकास मंत्रालय से प्राप्त हुए है । अब 27 सितंबर के दिन जागतिक पर्यटन दिन के तौर पर 16 से 30 सितंबर इस पंधरा दिन में मनपा की तरफ से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है । इस अभियान के तहत मुख्य पर्यटन स्थलों के नजदीक रेल स्थानक में भी श्रमदान करके स्वछता करते हुए पाक्षिक दिन मनाया जायेगा, यह जानकारी मनपा ने प्रसिद्धि पत्रक द्वारा दी हैं ।

No comments:

Post a Comment