गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से जगदीश इंदलकर सम्मानित
संवाददाता
मुंबई/ उत्तर पूर्व मुंबई के सांसद किरीट सोमैया ने गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से जगदीश इंदलकर सम्मानित किया, बता दे की जगदीश इंदलकर घाटकोपर के साईनाथ नगर स्थित के वी के घाटकोपर सार्वजनिक स्कुल और जूनियर कॉलेज के प्रिंसपल पद पर कार्य कर रहे है आपके शिक्षा के लिए किये गए कार्य को देखते हुवे मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणपत्र, पुष्पगुच्छ और नारियल देकर स्थानीय सांसद किरीट सोमैया के हाथों सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर मुंबई मनपा शिक्षा समिति की पूर्व कि अध्यक्ष, नगरसेविका रितु तावड़े सहित अनेक शिक्षक सहित मान्यवर उपस्थित थे वही इंदलकर सर को सम्मानित किए जाने पर लोक अधिकार परिषद सहित अनेक संस्थाओ के पदाधिकारियों ने मुबारकबाद दी है।
No comments:
Post a Comment