सिडको और मनपा के खिलाफ रिपब्लिकन सेना का मोर्चा
संवाददाता
सिडको और मनपा के खिलाफ रिपब्लिकन सेना नवी मुंबई जिल्हा की ओर से आज आझाद मैदान में मोर्चा निकाला गया । इस आंदोलन में लगभग 500 की तादात थी ।
इसी आंदोलन में पाकिस्तान की ओर से किये गये हमले का निषेध किया गया और शहीद हुए जवानों के लिए श्रध्दाजंली अर्पण की गई ।
आंदोलनकर्ताओ की खास मांगो में 15 से 20 साल से झोपड़पट्टी में रहनेवाले झोंपड़पट्टीधारकों का पुनर्वसन होना चाहिए इसके साथ रेल के नजदीक झोपड़पट्टीधारकों का भी पुर्नवसन करने की मांग की गई है । तुर्भे का डंपिंग ग्राउंड हटाने की मांग करते समय ठेके के मजदूरों की वेतन बढ़ोतरी और तुर्भे नाका से तुर्भे गाँव तक स्काय वॉक बनाये जाने की मांग की गई है
No comments:
Post a Comment