आर टी ओ में डॉयवर के खिलाफ 5 वर्ष में 14 हजार 947 शिकायत दर्ज
संवाददाता
मुंबई: यात्रीयो के शाथ ठीक बर्ताव न करने वाले टॅक्सी, आॅटोरिक्षा, और सार्वजनिक यात्री बस डॉयवर के खिलाफ मुंबईकरो ने शिकायत की बौछार लगा दी है. २0११-१२ से २0१५-१६ इन पाच वर्षो में मुंबई तीनों वर्षांत आरटीओ में कुल १४ हजार ९४७ शिकायत दर्ज की गयी है. इसमें अंधेरी आरटीओ की ५0 प्रतिशत शिकायत का समावेश है. मुंबई के रिक्षा, टॅक्सी, सार्वजनिक यात्री बस डॉयवर के खिलाफ यात्रीयो के साथ ठीक बर्ताव न किये जाने की शिकायत आरटीओ के टोल फ्री क्रमांकापर उपलब्ध होती है. यात्रीयो को इंकार करना भाडे, ठीक तरह से न बोलकर उल्टा व्यवहार करना, सही किराया न मांगना, बस स्टॉप पर न रोकना इस तरह की शिकायत आरटीओ के पास प्राप्त होती हैं. यात्री शिकायत कर सके, इसके लिए १८00२२0११0 यह टोल फ्री क्रमांक भी मुंबईकरों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इस क्रमांकपर २४ घन्टे सार्वजनिक सेवा देने वाले वाहन डॉयवर के खिलाफ, अंधेरी और वडाळा आरटीओ में कुल १४ हजार ९४७ शिकायत दर्ज की गयी है. इसमें ताडदेव आरटीओ में ३ हजार ९१, अंधेरी आरटीओ में ७ हजार ३३0 और वडाळा आरटीओ में ४ हजार ५२६ शिकायत दर्ज किया गया है. २0१५-१६ में कुल १हजार १२९ परमिट निलंबित किये जाने जानकारी दी गयी है.
No comments:
Post a Comment