कारखाना और इमारत से संबंधित 46 अनुमती में से २७ अनुमती रद्द इझ ऑफ डुइंग बिझनेस' अंतर्गत मनपा का निर्णय !
संवाददाता
मुंबई/ अब `इझ ऑफ डुइंग' बिझनेस के तहत `इमारत और कारखाना' इस विभागद्वारा दीये जानेवाली अनुमती मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने रद्द करने को आज मंजुरी दी हैं । इस मामले में 46 अनुमती में से 27 अनुमती रद्द करने के प्रस्ताव मंजुरी दी है। 27 अनुमती में पालिका के दुकाने और आस्थापना, सार्वजनिक आरोग्य खाते, प्रमुख अग्निशमन अधिकारी, प्रमुख अभियंता (विकास नियोजन) इनके द्वारा भी संबंधित अनुमती दी जाती हैं । यह ध्यान में लेकर और इस अनुमती कीं पुनरावृत्ती टालने के लिए `इमारत और कारखाना' इस विभाग द्वारा दी जमनेवाले 27 अनुमती रद्द करने का निर्णय महापालिका प्रशासन ने लिया । `मुंबई महापालिका अधिनियम १८८८' अंतर्गत कलम ३९० के नुसार बृहन्मुंबई महापालिका क्षेत्र में कौनसी चीज या वस्तु तयार करने के लिए या वस्तु पर प्रक्रिया करने का उद्योग शुरू करना हो तो विभिन्न ४६ संबधित मनपा के 'इमारत और कारखाना' (Building and Factories) इस विभगों की अनुमती लेना जरूरी होता हैं । इसमे से २७ के सम्बंधित मनपा के अन्य विभागों द्वारा भी अनुमती दी जाती है । तो कुछ मामले में राज्य और केंद्र सरकार के संबंधित विभागद्वारा भी अनुमती दी जाती है । इस वजह से अत्यावश्यक ना हो तो अनुमती की पुनरावृत्ती (Duplication of Permissions)टालने के लिए पालिका प्रशासन ने 'इमारत और कारखाना' खाते से संबंधित २७ अनुमती रद्द करने के मामले में कार्रवाई की हैं । तथापि, सदर मामले में मनपा के अन्य विभागों द्वारा दिये जानेवाली अनुमती कायम रहेगी । "ईझ ऑफ डुईंग बिझिनेस" अंतर्गत और महापालिका आयुक्त अजोय मेहता के आदेश के नुसार पालिका की नागरी सेवा सुविधां से संबंधित विभिन्न परवानग्या, संबंधित निवेदन और मसुदा प्रक्रिया सुलभ की जा रही हैं । इस अंतर्गत अब 'इमारत और कारखाना' विभागों से संबंधित विभिन्न 46 अनुमती में से २७ अनुमती रद्द करने से "ईझ ऑफ डुईंग बिझिनेस" बारे में एक महत्त्व के मुकाम पार किया हैं। बॉक्स आटे की चक्की, सुपारी - मसाला, कॉफी ग्राइंडिंग और रोस्टींग, बर्फ कारखाना, गना – फल के रसो संबंधीत उद्योग, बिडी उद्योग, चटाई निर्मिती, कपास पिंजणा, बांबू और बास फर्निचर तयार करना, कागज के खोके तयार करना, चामडे की चप्पल तयार करना, पुठा के खोके तयार करना, रबर के फुगे तयार करना, टिव्ही - फ्रीज – वातानुकूलन यंत्र इत्यादी गृहउपयोगी विद्युत उपकरणों की दुरुस्त उद्योग, वाहन दुरुस्ती उद्योग, संगीत वाद्य निर्मिती उद्योग, कपडे धुलाई और रंग काम का उद्योग,संगणक द्वारा डेटा प्रोसेसिंग करने का उद्योग ऐसे विभिन्न 46 मामले में मनपा के `इमारत और कारखाना' इस विभाग द्वारा अनुमती दी जाती थी।
Friday, 23 September 2016
कारखाना और इमारत से संबंधित 46 अनुमती में से २७ अनुमती रद्द इझ ऑफ डुइंग बिझनेस' अंतर्गत मनपा का निर्णय !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment