मनपा कर्मचारियों को 30 हजार रूपये का बोनस और 7 वा वेतनआयोग लागू करने की मांग
संवाददाता
मुंबई / मनपा कर्मचारी, अधिकारी, अभियंता को दिवाली से पहले महंगाई का विचार करके सभी कों 30 हजार बोनस या सानुग्रह अनुदान दे । साथ ही मनपा चुनाव फरवरी 2017 में होने वाला है और इस चुनाव के पहले मनपा कर्मचारी अधिकारी कों 7 वा वेतन आयोग लागू करे और बकाया राशी देने की मांग म्युनिसिपल मजदूर संघ के अध्यक्ष रामदास आठवले और महासचिव प्रकाश जाधव ने महापौर स्नेहल आंबेकर और पालिका आयुक्त अजोय मेहता के पास की है ।
No comments:
Post a Comment