Wednesday, 14 September 2016

छायाचित्र मतदार यादी का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम घोषित

छायाचित्र मतदार यादी का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम घोषित
संवाददाता
मुंबई, / मुंबई शहर जिला द्वारा छायाचित्र मतदार यादी की विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम मुंबई शहर जिल्हाधिकारी डॉ. अश्विनी जोशी ने घोषित किया. भारत चुनाव आयोग ने संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम घोषित किया है जो निम्नलिखित है. *पुनरिक्षण कार्यक्रम व टप्पे की समयावधि * *प्रारुप मतदार यादी प्रसिध्दी* दि. 16 सितम्बर 2016 *दावा व शिकायत स्वीकारने का दिनांक* दि. 16 , सितम्बर 2016 ते 14 अक्टूबर, 2016 *मतदार यादी में संबंधित भाग का /सेक्शन का ग्रामसभा/स्थानिक संस्था और वाचन व आरडब्ल्यूए के साथ बैठक इत्यादी और नामो की की व्यवस्था करना * दि. 16 सितम्बर 2016 व दि. 30 सितम्बर 2016  *विशेष मुहीम का दिनांक* दि. 18 सितम्बर 2016 व दि. 9 अक्टूम्बर 2016 *दावा व शिकायत का निपटारा करना* दि. 16 नवम्बर 2016 तक *डाटाबेस का अप्टेट इत्यादी* दि. 15 डिसमबर 2016 तक *अंतिम मतदार यादी प्रसिध्दी* दि. 5 जनवरी 2017 तक मुंबई शहर जिला में टोटल मतदार 23 लाख 95 हजार 695 है . पुरुष मतदार की संख्या 13 लाख 18 हजार 216 व स्त्री मतदार की संख्या 10 लाख 77 हजार 396 है. बाद में जोड़ी गयी यादी के साथ दि. 16/09/2016 को प्रारुप मतदार यादी प्रसिध्द किया जायेगा वह सभी नागरिको को देखने के लिए विधानसभा मतदार छेत्र के मध्यवर्ती कार्यालय तथा पदनिर्देशित स्थानों और मुख्य चुनाव अधिकारी, महाराष्ट्र राज्य की वेबसाईट  ceo.maharashtra.gov.in पर दि. 16/09/2016 से 14/10/2016 इस समयावधि में उपलब्ध होगी. उपरोक्त समयावधि तक मतदारो का नया नाम दर्ज करवाना, निकालना, नाम, उम्र , लिंग व पत्ता में दुरुस्त किये जाने के लिए नमुना फॉर्म्स भरके वह विधानसभा मतदारसंघ की मध्यवर्ती कार्यालय में तथा पदनिर्देशित स्थानों पर उपलब्ध करवाया जाने वाला है सादर करता है. मतदारो की सुविधा के लिये दि. 18/09/2016 व 09/10/2016 इन दो सार्वजनिक छुट्टी के दिनों विशेष मुहीम का आयोजन किया गया है. तथा जिन राजकीय दलों ने अभी तक बीएलए की नियुक्ती नही किया है. वह नियुक्ती करने के लिए राजकीय दलों को जिल्हाधिकारी ने निवेदन किया है. मतदार यादी प्रसिध्दीका कार्यक्रम सुरु किये जाने के बाद प्रत्येक दिन प्राप्त होने वाला नमुना 6,7 व 8अ की अर्जां की यादी निर्धारित पत्रमें भरकर ceo.maharashtra.gov.in इस वेबसाईट पर प्रसिध्द किया जायेगा. उसी तरह इस यादी की प्रति राजकीय दलों को सप्ताह में एक बार मतदार नोंदणी अधिकारी के द्वारा भेजवाया जाने वाला है. इस यादी पर कुछ शिकायत /सुझाब होने पर उस मतदार नोंदणी अधिकारी के पास निर्धारित समयावधि में किये जाने के मामले में राजकीय दलों से निवेदन किया गया है. दि. 16/09/2016 को प्रसिध्द होने वाली मतदार यादी विधानसभा मतदार संघ की मध्यवर्ती कार्यालय में भी प्रसिध्द किया जायेगा तथा उसी स्थान पर मतदार मदत केंद्र (Voter help Centre) सुरु किया जाने वाला है. नागरिको को जानकारी के लिए 1950 इस कॉल सेंटरपर फोन करके मतदार यादी के बारे में जानकारी मिलेगी. यह कॉल सेंटर सुबह 10.00 से शाम . 06.00 की समयावधि में सुरु रहेगा.

No comments:

Post a Comment