Friday, 23 September 2016

महिलाओं की सुरक्षा के लिए इम्पैक्ट गुरु की क्राउडफडिंग

महिलाओं की सुरक्षा के लिए इम्पैक्ट गुरु की क्राउडफडिंग दुनिया भर के युवाओं के कार्य को प्रोत्साहित करने वाले अंतरराष्ट्रीय मंच प्रोजेक्ट इंस्पायर की करेगा मदद मुंबई,  भारत के प्रमुख गैर लाभकारी, सामाजिक एवं व्यक्तिगत उद्यमोंके क्राउडफंडिंग मंच इम्पैक्ट गुरु ने आधिकारिक तौर पर वैश्विक सामाजिक उद्यमिता के मंच प्रोजेक्ट इंस्पायर परियोजना के साथ अंतरराष्ट्रीय करार किया है। इस करार के अंतर्गत समूची दुनिया और विशेषतः एशिया प्रशांत क्षेत्र की महिलाओं के लिए बेहतर दुनिया बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव पर विशिष्ट परियोजनाओं के लिए क्राउडफंडिग के माध्यम से धन इकट्ठा किया जाएगा। विदित हो कि अनेक सेवा एवं जनकल्याणकारी पुरस्कार विजेता प्रोजेक्ट इंस्पायर सिंगापुर की संयुक्त राष्ट्र महिला और मास्टर कार्ड सिंगापुर की सह संस्थापक है जो दुनिया भर के युवाओं को एशिया प्रशांत क्षेत्र मेंमहिलाओं एवं बालिकाओं की बेहतर दुनिया निर्मित करने के लिए लिए चिंतन एवं कार्य को प्रोत्साहित करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रस्तुत करती है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर दो मिनट में एक औरत अपराध की शिकार होती है। महिलाओं के खिलाफ ऐसी आपराधिक, यौन एवं हिंसक प्रवृत्तियों का मुकाबला करने के लिए ‘इंस्पायर परियोजना’ ने इस वर्ष एक प्रभावी योजना हाथ में ली है। इसके अंतर्गत महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और बचाव के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण के व्यापक उपक्रम किये जायेंगे। इम्पैक्ट गुरु केसह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीयूष जैन ने कहा हम संयुक्त राष्ट्र महिला और मास्टरकार्ड की सिंगापुर समिति के साथ करार को लेकर अति उत्साहित है, इससे एशिया और प्रशांत क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों के लिए एक सुरक्षित दुनिया बनाने के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए हमारे प्रयास होंगे। इस करार एवं समझौते से हमारी काम की पहुंच एवं प्रभाव भारत और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में मजबूत होगी। हमारे अब तक के प्रयास उल्लेखनीय रहे हैं।

No comments:

Post a Comment