Thursday, 22 September 2016

मैक्स लाए हैं त्यौहारों की भव्यता संजीव कपूर के लिमिटेड एडिशन विरासत कलेक्शन के साथ

मैक्स लाए हैं त्यौहारों की भव्यता संजीव कपूर के लिमिटेड एडिशन विरासत कलेक्शन के साथ


मुंबई, २२ सितंबर २०१६: भारत के विशालतम वैल्यू फैशन ब्रांड मैक्स ने आज बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री भूमि पेडणेकर के साथ अपने फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंभ किया. उन्होंने खास फेस्टिव ऑफर- संजीव कपूर की विरासत कलेक्शन लिमिटेड एडिशन कलेक्शन को भी लॉन्च करके अपने ग्राहकों के लिए इस त्यौहारों के मौके पर पर शॉपिंग के अनुभव को खुशनुमा बना दिया है. भारत के लोकप्रिय शेफ संजीव कपूर द्वारा डिजाइन की गई विरासत कलेक्शन शालीनता का प्रतीक है और भारत की समृद्ध विरासत की भव्यता को प्रकट करता है. `मैक्स सेलिब्रेट्स इंडिया' कलेक्शन के तहत विरासत कलेक्शन से मनमोहक कॉफी मग्स, कप्स और सॉसर सेट्स को लॉन्च किया गया और यह भारत में सभी अग्रणी मैक्स फैशन स्टोर्स में उपलब्ध होगा. मैक्स के साथ अपने जुडने के बारे में बोलते हुए भूमि पेडणेकर ने कहा,``मैक्स फैशन फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च के साथ जुडने पर मैं अत्यंत रोमांचित हूँ. यह भरोसा दिलाता है कि पूरे परिवार के लिए भव्य डिजाइनें उपलब्ध हों. त्यौहारों का अवसर हम सभी के लिए भावनाओं का क्षण भी होता है और मैक्स का यह कलेक्शन इस उत्साह को बेहतरीन रूप से पेश करता है. आधुनिक खरीदार नवीनतम फैशन के रूझानों की मांग करते हैं और मैक्स ने हर किसी के लिए विविधता पूर्ण खास पोशाकें पेश की हैं ताकि वे इस त्यौहार पर सबसे अलग नजर आएँ.'' लॉन्च पर मैक्स फैशन के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री वसंत कुमार ने कहा,```मैक्स सेलिब्रेट्स इंडिया' फेस्टिव कलेक्शन का शुभारंग करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है जो भारत की विविधतापूर्ण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सुंदरता को प्रदर्शित करता है. मैक्स के ग्राहकों के लिए शेफ संजीव कपूर के सिग्नेचर विरासत कलेक्शन से खास लिमिटेड एडिशन फेस्टिव ऑफर पेश करके भी हमें बहुत खुशी हो रही है.'' शेफ संजीव कपूर ने कहा,``इस त्यौहार के मौके पर मैक्स फैशन के साथ खास तौर पर रचे गए विरासत कलेक्शन को सामने लेकर आने की मुझे खुशी है, क्योंकि यहॉं पर लाखों त्यौहार मनाने वाले ग्राहकों तक पहुँचने का उपयुक्त मंच मिलेगा. ब्रांड संजीव कपूर परंपरा का प्रतीक है, जिसका तानाबाना जयपुर की विरासत का प्रतिरूप पेश करने वाले शाही आर्किटेक्चर पर आधारित बारीक डिजाइनों के जरिए अपनी विरासत रेंज की क्रॉकरी के साथ अभिन्नता से बुना गया है. इसमें भारतीय त्यौहारों के व्यंजनों का खजाना शामिल है. भारतीय त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत का जश्न मनाते हैं और इसी खुशी को मनाने के लिए मैक्स फैशन ने विरासत कलेक्शन से खास लिमिटेड एडिशन ऑफर पेश किया है. जयपुर के शाही महल में झरोखों और पत्तियों वाली कसीदाकारी से प्रेरित विरासत कलेक्शन मनमोहक कॉफी मग्स और कप तथा सॉसर प्रदर्शित करता है जिन्हें भारत के सुविख्यात शेफ संजीव कपूर ने डिजाइन किया है. मैक्स फैशन रू.३४९९ की हर खरीदारी पर अपने बहुमूल्य ग्राहकों को कॉफी मग्स का खास तोहफा दे रहा है. रू.६,९९९ और अधिक की सारी खरीदारी के लिए मैक्स के फेस्टिव शॉपर्स को मिलेगा ४ कप और सॉसर का लिमिटेड एडिशन खूबसूरत विरासत कलेक्शन. मैक्स फेस्टिव कलेक्शन के साथ त्यौहारों की खरीदारी का अंदाज शाही बन जाता है. फुलकारी एम्ब्रॉइडरी, सजावटी बूटेदार कपडों से लेकर लुभावने बारोक्स और हेयरलूम तक, मैक्स फेस्टिव कलेक्शन के उत्पाद पूरे परिवार के लिए डिजाइन किए गए हैं. मैक्स के मेन्स वियर में पेश है `तविश', खूबसूरत चंदेरी, आर्ट सिल्क और शालीन ब्रोकेड एम्ब्रॉइडर्ड कुर्तों से लेकर बंडी जैकेट्स तक का वन स्टॉप एद्निक सोल्यूशन. रंगबिरंगी नजाकत भरी स्कर्ट्स, पारंपरिक अनारकली, आभूषणों की छटा लिए क्रॉप टॉप्स, चटक रंग वाले टियर्ड कुर्ते और मैक्सी ड्रेसेस आलमारी को रोशन करने का सही तरीका है. बच्चों के लिए खुशनुमा एद्निक कलेक्शन में सुंदर चंदेरी लहंगा चोली, मैक्सी ड्रेसेस और ब्रोकेड्स मैग्नेटा, चटक ओरेंज और एमराल्ड्स के आल्हादक शेड्स शामिल हैं. मैक्स के बारे में: मैक्स एक अग्रणी फैशन ब्रांड है जो ग्राहकों की पोशाक, एक्सेसरीज और फूटवियर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे परिवार का वन स्टॉप शॉप है. लैंडमार्क ग्रुप का फैशन ब्रांड मैक्स देश में `शानदार कीमतों पर नवीनतम फैशन'' का पथप्रदर्शक है, जिससे उत्सुक ग्राहक को प्रदान करता है व्यापक पसंद अंतर्राष्ट्रीय फैशन और गुणवत्ता के साथ. यह ऐसे एप्पेरल, फूटवियर और एक्सेसरीज देता है जो नवीनतम फैशन ट्रेंड्स में हैं. स्टोर का वातावरण अंतर्राष्ट्रीय शॉपिंग का अनुभव प्रदान करता है जिससे पूरे परिवार के लिए शॉपिंग बन जाती है आनंददायी. दुनिया भर में मैक्स के १६ देशों में ३५० स्टोर्स हैं और भारत में मैक्स के ६० शहरों में १५० से ज्यादा स्टोर्स हैं. ब्रांड ने वित्त वर्ष १६-१७ के अंत तक भारत में १९० स्टोर्स का नेटवर्क बनाने की योजना की है.

No comments:

Post a Comment