जनगणना के लिए घर घर जाएंगे अधिकारी
अधिकारीयों को सहयोग करने का प्रशासन ने किया निवेदन
संवाददाता / ़मुंबई
मुंबई । मुंबई महानगर पालिका द्वारा जनगणना करने व सूचि को व्यवस्थित करने का काम शुरू किया गया है । इस विषय में अधिकारी प्रत्येक घरों में प्रत्यक्ष रूप से मुलाक़ात कर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी लेंगे । इसमे अधिकारीयों को सहकार्य करने का निवेदन मनपा प्रशासन ने किया है ।
गौरतलब है कि जनगणना की सूचि को मनपा द्वारा व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है । जिसके लिए मनपा कर्मचारी व अधिकारी स्वय घर घर जाकर सभी व्यक्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे । पिछले महीने १० अक्टूबर को इस विषय में अधिसूचना जारी की गयी थी । जिसके अनुसार लोगों के घर –घर जाकर मुलाक़ात कर जानकारी लेने की शुरुवात की गयी है । इस विषय में घर के प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड व राशन कार्ड के बारे में जानकारी अधिकारियों द्वारा ली जायेगी । और जिन व्यक्तियों के नाम इस सूचि में नहीं या स्थलांतरित हुए है साथ ही जो नए सदस्य परिवार में आये है या कोई नया परिवार रहने आये है ऐसे सभी लोगों का इसमे पंजीकरण किया जाएगा । अपने पुरे परिवार के सदस्यों की जानकारी उपलब्ध रखने व अधिकारीयों को देकर मुंबईकरों द्वारा सहकार्य कर मुहीम को सफल होने में मदद करने का निवेदन मनपा प्रशासन ने किया है ।
अधिकारीयों को सहयोग करने का प्रशासन ने किया निवेदन
संवाददाता / ़मुंबई
मुंबई । मुंबई महानगर पालिका द्वारा जनगणना करने व सूचि को व्यवस्थित करने का काम शुरू किया गया है । इस विषय में अधिकारी प्रत्येक घरों में प्रत्यक्ष रूप से मुलाक़ात कर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी लेंगे । इसमे अधिकारीयों को सहकार्य करने का निवेदन मनपा प्रशासन ने किया है ।
गौरतलब है कि जनगणना की सूचि को मनपा द्वारा व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है । जिसके लिए मनपा कर्मचारी व अधिकारी स्वय घर घर जाकर सभी व्यक्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे । पिछले महीने १० अक्टूबर को इस विषय में अधिसूचना जारी की गयी थी । जिसके अनुसार लोगों के घर –घर जाकर मुलाक़ात कर जानकारी लेने की शुरुवात की गयी है । इस विषय में घर के प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड व राशन कार्ड के बारे में जानकारी अधिकारियों द्वारा ली जायेगी । और जिन व्यक्तियों के नाम इस सूचि में नहीं या स्थलांतरित हुए है साथ ही जो नए सदस्य परिवार में आये है या कोई नया परिवार रहने आये है ऐसे सभी लोगों का इसमे पंजीकरण किया जाएगा । अपने पुरे परिवार के सदस्यों की जानकारी उपलब्ध रखने व अधिकारीयों को देकर मुंबईकरों द्वारा सहकार्य कर मुहीम को सफल होने में मदद करने का निवेदन मनपा प्रशासन ने किया है ।
No comments:
Post a Comment