Friday, 20 November 2015

महापारीनिर्वान के दिन शिवाजी पार्कपर राजनैतिक लोगो को जगह नही

महापारीनिर्वान के दिन शिवाजी पार्कपर राजनैतिक लोगो को जगह नही

मोहम्मद मुकीम शेख

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के (६ डिसेंबर) महापारीनिर्वान दिवस परलाखो भीम अनुयायी मुंबईके दादर स्थित  शिवाजी पार्क और  चैत्यभूमी परिसरमें आते है. इन लाखो भीम के अनुयायीयों को नेता व राजकीय दल सभा आयोजित कर अपनी रोटी सेकते रहते है  . प्रति वर्ष यह प्रकार सुरु रहते अब इस वर्ष से इस प्रकारपर रोक लगायी जाने वाली है. दादर शिवाजी पार्क पोलिस चौकी ने इस आशय का पत्र पालिका को दिया है और किसी  भी  राजकीय  दलो को  सभांकेलिए  स्टेज बांधने के लिए अनुमती न दिया जाए यह पत्रमें कहा है.

घौरतलब है  कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के  महापारीनिर्वान दिवस पर शिवाजी पार्क मैदानपर सालो – साल से  आंबेडकरी  विचारोके  दलो की सभा आयोजित किया जाता है.  इसमें रामदास आठवले, जोगेंद्र कवाडे, के साथ अन्य नेताओ की   सभा प्रति वर्ष  शिवाजी पार्क  परिसरमें होता आया है. अयसे राजकीय दलो की सभा सन २०१४ तक आयोजित की गयी है. परंतू सन २०१४ में महापरीनिर्वान दिवस पर राजकीय सभां सुरु  होते हुए धब्बा लगा है  .  श्यामदादा गायकवाड के सभाके नेताओ नें रामदास आठवले के उपर टिका टिप्पणी किया. यह टिका सहन न होने से रामदास आठवले के  कार्यकर्ताओने   श्यामदादा गायकवाड के स्टेजवर जाकर मारपिट किएजाने की सुरुवात किया.

महापरिनिर्वान दिवस पर गटोमें किये गए मारपिट के समय हुए  भागदड में जमाहुए लाखो लोगोको इसका असर पडा. शेकडो लोग जखमी हुए थे. इसपर  गंभीर  कार्यवाही  मुंबई पोलिसने  किया है. दो  गटोमें किए गए  मारपिट के कारण  मुंबई पोलिसकें शिवाजी पार्क पोलिस चौकीने इसके बाद महापरिनिर्वान दिवस पर  किसी भी   राजकीय  दलो को  शिवाजी पार्कपर सभा के लिए अनुमती न दिया जाए यह r भूमिका लिया हैे. शिवाजी पार्क पोलिस चौकीने  वैसा पत्रभी मुंबई महानगरपालिकाको दिया है मुंबई महानगरपालिका भी  राजकीय दलो  को सभां के लिए स्टेज बांधने के लिए अनुमती न दिया जाये यह कहा है . मुंबई पोलिस और मुंबई महानगरपालिका इस बार  राजकीय दलो को  सभां  के लिए  अनुमती  न दिए जाने से  इस वर्ष से  शिवाजी पार्कपर आंबेडकरी विचारोके दलो को सभा नही कर सकते.     मुंबई पोलिस और  मुंबई महानगरपालिकाके ने लिए गए निर्णयका आंबेडकरी जनता के तरफ से स्वागत  किया जा रहा है  महापरिनिर्वाण  दिवस पर राजकारण करने वालो  लगाम लागए जाने पर आभार  व्यक्त किया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment