मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/ राहुल गांधी के सपनो को पुरा करने के लिए मानव सेवा को ही अपना धर्म समझकर सेवा करने का संकल्प ले यह विचार अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव व महाराष्ट्र प्रभारी, भारतीय मानव कल्याण महासंघ के संस्थापक अध्यछ व पूर्व सदस्य कर्मचारी आयोग 'समाजिक न्याय व अधिकार मंत्रालय' मंत्री भारत सरकार श्योराज जीवन वाल्मीकि के है. श्री वाल्मीकि मुंबई के चुना भट्टी में भारतीय मानव कल्याण महासंघ के मुंबई अध्यक्ष डॉ.हरिश कोरी द्वारा आयोजित
समारोह को संबोधित करते हुए कहा की आर एस एस जैसे जहरिले संगठन से मुकाबला करने के लिए हम सभी हिंदु, मुस्लिम. सिख, इसाई. े एक जुट होकर भाई भाई के तरह रहकर देश में टुटते हुए भाईचारा और अमन बनाने का काम सभी को करना है. उक्त अवसर पर
भारतीय मानव कल्याण महासंघ के मुंबई अध्यक्ष डॉ.हरिश कोरी ने २१ किलो का हार पहना कर स्वागत किया उक्त अवसरपर राष्ट्रीय महासचिव रोहितकुमार आर.प्रजापती , विजयन नायर और सभी पदाधिकारियो का भी स्वागत किया उक्त अवसर पर श्री. वाल्मीकि के करकमलो द्वारा जिसमें अनेक लोगों को नियुक्ति पत्र देकर भारतीय मानव कल्याण महासंघ का पदाधीकारी नियुक्त किया व महासंघ के उददेश्य लोगों को समझाये व कार्यकर्ताओं की बातों पर ध्यान देते हुये श्री. वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं की भावनाओ को सुना.और राष्ट्रीय अधिकारियो को तुरंत मानव सेवा महासंघ की भूमिका को तेज गती देने का आवाहन किया. कार्यक्रम मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील जोड़े,चन्दर राणा व बलवीर आदिवल ,मुकेश चौहान, राष्ट्रीय महासचिव रोहितकुमार आर. प्रजापती,विजयन नायर, महाराष्ट्र अध्यक्षा गुल्नाज शेख , राष्ट्रीय महामंत्री मीरा कोरी ,राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद मुकीम शेख, राज मेहरोल वाल्मीकि व अनेक महानुभवि लोगों ने कार्यक्रम मे मुख्यरुप से उपस्थित थे समारोह में भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
No comments:
Post a Comment