Thursday, 26 November 2015

रेल यात्रीयो के अच्छे दिन ५ रुपयेका तिकीट १० रुपयेमें मिलेगा

रेल यात्रीयो के अच्छे दिन 
५ रुपयेका  तिकीट १० रुपयेमें मिलेगा 
संवाददाता / मुंबई
मुंबई की लाईफ लाईन कही जाने वाली रेलवे के उपनगरीय प्रवासके लिए द्वितीय श्रेणीके तिकीट दरमें  २२ नवंबर  २०१५ से बदलाव किया गया है. रेल्वेका कमसे कम  ५ रुपये  किराये वाली  तिकट   बंद कर दिया गया है  अब उसकी जगह  १० रुपये तिकीट दर वसुला जाने वाला है. नए १० रुपये  किमत की  तिकिट वितरीत किया जाने वाला है. रेल्वेके 
उपनगरीय तिकिटमें किमत  बढाए जाने के बावजुद  उपनगरीय पास के किमत में कीसी भी प्रकार की किमत  नही वढाया गया है यह रेल प्रशासनने जानकारी दि है. 

बता दे कि केंद्रमें  भाजपा सरकार सत्ता में आते हि  लंबी दुरी के पास की  किमतो को बढाया  गया था. उस समय  सरकारने कम दुरी के  प्रवासका  किमत बढाया  नही जाएगा यह घोषणा  किया था. परंतू वर्षभरमेंही सरकारने अब कम दुरी की तिकीट किराये में दुगना बढाया है. एक तरफ देशके नागरिक महागाईसे  पिडीत होते  रहते   रेल्वे यात्रीयोको  और  महंगाई  में डालने   काम सरकार और रेल्वे विभागने किया है. अच्छे दिन आने वाले है का सपना   दिखाकर सत्तापर आई हुई   सरकार महगाई कम न कर महागाई लगातार बढा रहे है क्या यही अच्छे दिन है यह यह सवाल प्रश्न आम नागरिको के पास से पुछा जा रहा है 

No comments:

Post a Comment