Thursday, 19 November 2015

इंदिरा गांधी स्मृति पुरस्कार समारोह संपन्न

इंदिरा गांधी स्मृति पुरस्कार समारोह  संपन्न
मोहम्मद मुकीम शेख / मुंबई
मुंबई। भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में प्रदान किए जाने वाले इंदिरा गांधी स्मृति पुरस्कार समारोह का  यशवंतराव चवहाण सभागूह में गुरुवार१९  नवंबर को संपन्न  हुवा इस समारोह में कला, उद्योग, शिक्षण व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले  लोगों को गौरवान्वित किया गया।
  गौरतलब है कि  मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम के अध्यक्षता में नरीमन प्वाइंट स्थि त यशवंतराव चव्हाण केंद्र में  गुरुवार१९ नवंबर को दोपहर २ बजे समारोह आयोजित किया गया। लोकसभा की भूतपूर्व अध्यक्ष मीरा  कुमार व अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य सचिव जनार्दन द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।  इस पुरस्कार समारोह के कार्यक्रम में अभिनेत्री व समाज-सेविका जूही चावला, अंतरराष्ट्रीय एथलीट कविता राउत, लेखिका- कवियित्री कविता महाजन, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शिक्षा शास्त्री फरीदा लांबे, उद्योगपति डॉ. मेघा फणसालकर तथा सं पादिका राही भिडे को सम्मानित किया गया।
   संजय निरूपम ने कहा कि इस दौरान अनेक क्षेत्रों के महानुभावों को सम्मानित करने की परंपरा है। मीरा कुमार व जर्नादन  द्विवेदी के हाथो इन लोगों को सम्मानित किया गया। विजेताओं का चयन करने के लिए इंदिरा गांधी स्मृति  पुरस्कार समिति की समन्वयक प्रिया दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीरा कुमार और जनार्दन द्विवेदी इस दौरान इंदिरा गांधी  के साथ उनके कुछ विशेष संस्मरणों पर प्रकाश डाला । उक्त समारोह में पूर्व सांसद प्रिया दत्त, ऐकनाथ गायकवाड, पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड, सुरेश शेट्टी, जेनेट डिसुजा, वेलुस्वामी नायडु, गोविंद सिंग, जे.पी. तिवारी, मोहम्मद मुकीम शेख, कमला प्रसाद यादव, इंदुप्रकाश तिवारी, सहित अनेक काँग्रेस पदाधिकारी और भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।




No comments:

Post a Comment