प्लान माय मेडिकल ट्रिप.कॉम ने जुटाए 1.25 करोड़ रुपये
इस पूंजी का उद्येश्य उपस्थिति का विस्तार, डिजिटल अनुभव में वृद्धि एवं नवीनतम क्षेत्रों में उद्यमों की रचना करना है
मुंबई, 7 जनवरी 2016: अंतर्राष्ट्रीय रोगियों को स्पर्धी कीमतों में चिकित्सा सुविधा की पेशकश करने वाला मंच प्लान माय मेडिकल ट्रिप.कॉम (PlanMyMedicalTrip.com) ने हाल ही में तीन एंजल इन्वेस्टर्स - भानु विक्रम पारसोत्तम, रोहन देसाई एवं पारस पटेल से 1.25 करोड़ रूपए की फंडिंग प्राप्त करने के समाचार की घोषणा की। फंडिंग के इस कार्य में कंपनी के संस्थापक व सीईओ अनुरव राणे ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इस उद्यम की इच्छा विश्व भर में अपने उत्प्रेरक नेटवर्क को बढ़ाने एवं अपने ग्राहकों के डिजिटल अनुभवों में सुधार करने के लिए इस नवीनतम पूंजी का इस्तेमाल करना है। इसके अतिरिक्त इस पोर्टल की योजना थाइलैंड, यूएई, ब्राजील एवं जर्मनी जैसे देशों में अपना विस्तार करने की है, जहां पर चिकित्सा पर्यटन की व्यापक संभावना है।
इस फंडिंग की उपलब्धि पर प्लान माय मेडिकल ट्रिप.कॉम के संस्थापक एवं सीईओ अनुरव राणे ने कहा कि, ''हालांकि हमारी टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी की विकास रणनीति का सख्ती से पालन करती है, लेकिन फिर भी यह फंडिंग हमें अपने ग्राहकों की बेहतर तरीके से सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी। यह हमें अपनी उर्जा को अपने दर्शन 'मानवता ही एकमात्र धर्म है' पर केंद्रित करने में भी हमारी सहायता करेगी।''
No comments:
Post a Comment